IDFC First Bank Zero Balance 2024 | अब खोले सबसे मोबाइल से जीरो खाता

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

IDFC First Bank Zero Balance:- IDFC First Bank खाता कैसे खोले– यदि आप एक ऐसे बचत खाते की तलाश कर रहे हैं जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करे और आपको न्यूनतम औसत शेष राशि (Minimum Balance) भी न रखना पड़े तो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Pratham Saving account आपकी मदद कर सकता है। देश भर में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलने और आम लोगो तक यह सुविधा पहुंचने के लिए, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक IDFC Pratham Saving account योजना लेकर आया है। ग्राहक अपने आधार कार्ड की मदद से ही इस प्रथम बैंक खाता को खोल सकते हैं।

आपको बता दें कि, IDFC Zero Balance Account Opening Online  के लिए आपको E KYC Through Video’s Call के द्वारा करना होगा जिसके लिए आपके पास उस समय ऑरिजनल पैन कार्ड होना चाहिए व आपके सफेद कागज पर अपना हस्ताक्षऱ करके दिखाना होगा आदि।

वहीं, आर्टिकल के अन्तिम में, हम आपको  क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप सभी Idfc zero balance khata खोल सके और इसका पूरा – पूरा  लाभ प्राप्त कर सकें।

IDFC Zero Balance एकाउंट कैसे खोले मोबाइल से

जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट एक ऐसा सेविंग अकाउंट होता है। जिसमें आपको न्यूनतम जमा राशि रखना अनिवार्य नहीं होता है। इसके बिना कोई पैसा जमा किए हुए भी आप यह खाता खोल सकते हैं क्या खाता खोलने वक्त आपसे कोई भी चार्ज नहीं मांगा जाएगा इसीलिए इसे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कहा जाता है।

 

How To Open Idfc Zero Balance Account 

हमारे वे सभी युवा जो कि, HDFC Bank  मे अपना  बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर काट – काट  तक थक गये है उन सभी का स्वागत करते हुए हम आपको विस्तार से आर्टिकल में, IDFC Bank Account Opening Online 2024 के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, अब आसानी से घर बैठे – बैेठे ही अपना – अपना  ऑनलाइन बैंक खाता  खोल सकते है औऱ इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है जिसकी पूरी – पूरी प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से प्रदान करेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपने अपने अकाउंट को खोल सकें।

IDFC First Bank Zero balance khata की विशेषताए

आईडीएफसी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट (IDFC Bank Zero Balance Account) की कुछ विशेषताओं का वर्णन नीचे किया गया है:-

  • मासिक ब्याज : इस IDFC जीरो बैलेंस बचत खाते में आपको मासिक रूप से ब्याज दर प्राप्त होता है जो की अपने आप में सबसे अच्छी बात है।
  • जीरो बैलेंस: इस बचत खाता में आपको मासिक रूप से कोई भी न्यूनतम राशि रखने की आवश्यकता नहीं यानी ये एक जीरो बैलेंस खाता है।
  • माइक्रो एटीएम : किसी भी माइक्रो एटीएम पर आप खाते से सम्बंधित बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है साथ ही लेनदेन की प्रक्रिया भी कर सकते है।
  • इस बैंक के अनेक छोटी बड़ी ब्रांच और माइक्रो ब्रांच होती है जो ग्रामीण क्षेत्र में भी होती हैं अतः आप माइक्रो ATM से भी पैसा निकाल सकते हैं।
  • इस अकाउंट को प्रथम सेविंग अकाउंट भी कहा जाता है।
  • इस अकाउंट में कोई हिडन चार्जेज नहीं लगते हैं।
  • IDFC first bank account open zero balance के साथ डिजिटल बैंकिंग की सुविधा मिलती है।
  • यह अकाउंट वो कस्टमर ही  खुलवा सकते हैं जिनके पास पहले से कोई जन धन खाता नहीं है।
  • देश के  किसी भी ATM से फ्री और अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • रोजाना आप ATM से 40000 रूपये तक निकलवा सकते हैं जो की  अन्य जीरो बैलेंस अकाउंट में 10000 रूपये होती है।
  • रोजाना की POS (यानी ऑनलाइन परचेज ) की लिमिट 1 लाख रूपये होती है जो की किसी अन्य बैंक में नहीं मिलती है।
  • Zero balance account idfc के साथ 2 लाख रूपये तक का पर्सनल एक्सीडेंटल बिमा मिलता है।
  • यह  अकाउंट खुलवाने पर RuPay Classic Debit Card मिलता है।

IDFC First Bank Zero Balance Account opening Eligibility

IDFC first bank zero balance account खुलवाने के लिए व्यक्ति को कुछ पात्रता को पूरा करना होता है।

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. व्यक्ति की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  3. यह अकाउंट माइनर या जॉइंट अकाउंट के रूप में नहीं खोला जा सकता।
  4. व्यक्ति के पास पहले से किसी अन्य बैंक में जन धन खाता नहीं होना चाहिए।
  5. अगर वयकित का पहले से IDFC First में कोई अन्य खाता है तो उसे 30 दिन के अंदर बंद करवाना पड़ेगा।
  6. व्यक्ति के पास KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड होना चाहिए।

IDFC बैंक में खाता खोलने के लिए दस्तावेज

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस बचत खाता खोलते समय, आपको बैंक को निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे :

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक
  • वाइट पेपर पर सिग्नेचर

Note: दोस्तो ये खाता आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन खोलते हो तो तब जरूरत पड़ती है।

बाकी सब detils आटोमेटिक आधार कार्ड से ले लेता है।

IDFC First Bank Zero Balance account opening online in hindi 

ग्राहक कुछ आसान चरणों में ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपना बचत खाता खोल सकते हैं।

  1. ऑनलाइन आवेदन के साथ आगे बढ़ने के लिए, अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ ऑनलाइन आवेदन भरें। प्रक्रिया शुरू करने के लिए यहां क्लिक करें।

  1. अपना आधार नंबर दर्ज करें। यदि आप अपने आधार कार्ड का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपना पैन कार्ड जोड़कर आगे बढ़ सकते हैं।

  2. अपने आधार नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।

  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप  जिस प्रकार का खाता खोलना चाहते है उसका  चयन करना होगा,

  4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको  बैंक ब्रांच ( बैंक शाखा )  का चयन करना होगा,

  5. चयन करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  6. इसके बाद आपको E KYC Through VIdeo Cal का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करके इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और
  7. अन्त में आपको  मैसेज मिलेगा कि, आपका बैंक खाता सफलतापूर्वक  खोल दिया गया है 

वीडियो केवाईसी  के माध्यम से खोलें बैंक खाता      

वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए वीडियो केवाईसी ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की है। यह स्टार्ट-टू-फिनिश डिजिटल अकाउंट खोलने की यात्रा पेपरलेस है और ग्राहक इसे कुछ ही मिनटों में खोल सकते हैं।

वीडियो केवाईसी प्रक्रिया के माध्यम से, ग्राहक अपने घर के आराम से एक पूर्ण बचत खाता खोल सकते हैं।

IDFC ZERO BALANCE CUSTOMER CARE NUMBER

जिन ग्राहकों के पास बचत खाते से संबंधित अनुरोध, शिकायतें, सहायता या शिकायत की आवश्यकता है, वे नीचे दिए गए IDFC Bank कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • आईडीएफसी बैंक का 24X7 हेल्पलाइन नंबर 18004194332
  • ग्रामीण बैंकिंग नंबर – 18004198332 (सभी दिन सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे तक)

निष्कर्ष

अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल IDFC Bank Account Opening Online 2024   के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी  ऑनालइन प्रक्रिया  की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, आर्टिकल पंसद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेट जरुर करेगे।

IDFC First Bank Zero Balance importants links

Direct link Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment