Khadya Suraksha Yojana | खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल | Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2023 | NFSA Application Form pdf download | KHADAY SURAKSHA ME NAME KESE JUDWAYE |
FAMILY ADD RAJASTAHN NFSA | Khadya Suraksha Yojana portal start | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने की प्रोसेस,खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाए,राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना,खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने की प्रोसेस क्या है
KHADAY SURAKSHA YOJANA Shuru: सभी भाइयो का एक बार फिर से स्वगात करता हूं आपकी वेबसाइट Rajasthanhelp.com में , आज हम जिस विषय की बात कर रहे है हु वो बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों कि राजस्थान में एक खबर तेज़ी से वायरल हो रही है कि खाद्य सुरक्षा के फॉर्म वापस 13 मई से शुरू हो रहे है । इसलिए हर कोई इस न्यूज़ पर भरोसा कर रहा है साल साल बाद राजस्थान सरकार राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ने का कार्य वापस शुरू कर रही है जिसका हर कोई काफी टाइम से इंतज़ार कर रहा था ।
Note: भाइयो चाहे आप emitra agent हो csc वाले हो या आम इंसान ये खबर सभी तक जरूर पहुचाये जिस से गरीब लोगों को वापस इस KHADAY SURAKSHA YOJANA RAJASTHAN का लाभ मिल सके।
Note: राजस्थान के सभी लोगो को बता दु की फॉर्म अभी शुरू नहीं हुवे है लेकिन अगर जब भी शुरू होते है आप हमारे द्वारा बताए हुवे बातों को धयान में रखते हुवे फॉर्म भर सकते है।
अगर आपको भी या आपके आस पास वालो परिवार जनों का राशनकार्ड में नाम है और आप भी khadya suraksha yojana में नाम जुड़वाना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें आज के इस लेख मे हम बात करेंगे खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन की प्रक्रिया के बारे मे। वही आपको राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़वाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, खाद्य सुरक्षा आवेदन फॉर्म,आधिकारिक वेबसाईट के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
Rajasthan Khayda Surksha Yojana Portal Start
दोस्तों राजस्थान में पिछले 1 सालो से खाद्य सुरक्षा योजना में नये नाम जुडवाने का पोर्टल बंद था जिसके लिये आमजन इंतजार कर रहे थे और अब ये इंतजार खत्म हुआ,राजस्थान के पात्र परिवार खाद्य सुरक्षा में अपना नाम जुड़वा कर फ्री राशन योजना का फायदा ले सकेंगे ,
Phonepe loan kaise le | 5 मिनट में ऐसे ले फ़ोन पे से लोन, जाने तरीका
CSC Axis Bank BC Login 2023 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare
ICICI Zero Balance Account Opening Online 2023 | अब खोले 5 मिनट में जीरो बैलेंस खाता मोबाइल से
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Form
अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है,ओर आपका राशन कार्ड भी बना हुआ है। और आपको Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के तहत खाद्य सामग्री जैसे गेंहू व चावल नहीं मिल रहे है।
तो आप भी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जुड़वाकर उचित मूल्य मे खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।
Note: अब गेंहू ,चावल के साथ मिलेगा फ़ूड पैकेट योजना का लाभ । इसलिए ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरे।
Khadya Suraksha Yojana Viral News

यह वायरल खबर पिछले साल की है किसी ने 22 को एडीटिंग करके शेयर कर दिया है जिसके कारण राजस्थान में ये खबर तेज़ी से फैल गयी है ।
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने के लिये आवश्यक शर्ते
khadya suraksha yojana me Name
अगर आप अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जुडवाना चाहते हो तो आपको निम्न श्रेणी में किसी एक में होना आवश्यक है अथार्त इन श्रेणी के लोग अपना नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाँ सकते है

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे कौनसे परिवार लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे
- राजस्थान के निवासी कोई भी व्यक्ति करदाता है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
- 1 लाख रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
- जिस व्यक्ति के परिवार मे चार पहिया का वाहन है।
- सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति।
- जिनके पास 200 वर्ग फिट या इससे ज्यादा जमीन मे पक्का मकान बना हुआ है।
- ऐसा कोई व्यक्ति जो कोरपोरेट कंपनी मे कार्य कर रहा है। उसका परिवार पात्र नहीं होगा।
- ऐसा कोई कृषक जिसके पास सीमांत कृषक के लिए जो भूमि निर्धारित की गई है। उससे अधिक जमीन है।
राजस्थान के सभी भाई ये भी पढ़े
राजस्थान खाद्य सुरक्षा मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
- वोटर आइडी कार्ड
- नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आय प्रमाण पत्र
- जिस केटेगरी से फॉर्म भर रहे है उसका प्रूफ
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Me Naam Online Kaise Jode
आपको सबसे पहले खाद्य – सुरक्षा योजना का फॉर्म लेना है जो आप किसी ई-मित्र से ले सकते हो या फिर आपको FOOD DEPARTMENT की वेबसाइट का लिंक दे दिया है वहा से डाउनलोड भी कर सकते है ध्यान रहे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिए अलग – अलग फॉर्म है
- राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा
- संबंधित विभाग की वेबसाईट है https://sso.rajasthan.gov.in/signin
- यहाँ पर आपको लॉग इन करने के बाद NFSA लिखकर सर्च करना है
- आपके सामने ग्रामीण व शहरी दो फॉर्म आ जाएंगे। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी है तो ग्रामीण वाला फॉर्म भरे। व शहरी क्षेत्र के निवासी है तो शहरी वाला आवेदन फॉर्म भरे
- खाद्य सुरक्षा फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही भरे
- आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक – दस्तावेज जरूर लगाए
- फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद अंत मे आपको टोकन कटवाना होगा
- सबसे अंत मे आपको फॉर्म की जांच की प्रक्रिया होगी। आपकी सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आपका नाम खाद्य सुरक्षा मे जोड़ दिया जाएगा।
जरूरी सूचना: दोस्तों इसमे हमने खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन उसकी पूरी प्रोसेस आपको बता दी है फिर भी आपको कोई भी सवाल है आप कमेंट करके पूछ सकते हो
अगर आपको ऑफलाइन खाद्य सुरक्षा फॉर्म कैसे भरते है कोनसे कॉलम में क्या भरना है कि जानकरी नहीं है तो जल्द ही आपको अपडेट दी जायेगी।
Khadya Surksha FAQ
खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कब जुड़ेंगे ?
खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम जुड़ने अभी बंद है लेकिन जब भी पोर्टल शुरू होगा आपको जानकरी दी जायेगी ।
खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़वाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है ?
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
- वोटर आइडी कार्ड
- नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- आय प्रमाण पत्र
खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे देखे ?
खाद्य सुरक्षा मे नाम देखने के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जान सकते है
भाइयों आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा लिखी हुवी पोस्ट पसंद आयेगी ओर आप इस पोस्ट को अन्य लोगो को भी शेयर करेंगे
मेरा भाई कि मृत्यु हो गई है और उसके 4 बच्चे हैं और उनको राशन कार्ड है मगर गेहूं नहीं मिलता है तो क्या करें
Nfsa me juda hai ya nahi name
Village and post balad th bewear distc ajmer raj pincode 305901
Mera naam nakshatramal Garg hai Mera ration card card to banaa hua hai lekin gehun nahin mil raha hai
nahin milte Hain
Token katwane ke bad bhi Khad Suraksha Nahin mil raha
मैंने तीन बार आवेदन करा चुके हैं मेरा खाद्य पोर्टल में नाम नहीं जुड़ रहा है
हेमाराम कस्बा राम सुथार जांभोजी का मंदिर मायलौ की बेरी कबूली9427648479
मेरा फॉर्म सीधा रिजेक्ट क्यो हुआ
Es prakar ki afwah mt felao
पूरी जानकरी सही से पढ़ो भाई उसमे क्या लिखा हुवा है पोस्ट में तब बोलिये मेने सच बताया है या झूट इसमे
Me 5 bar from bhar chuka hu tb bhi mera name nhi aaya
Nfsa portal pr kuch nhi bta rha he chek kiya he