SSO ID kaise Banaye Mobile Se 2023 | राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन, रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

SSO ID kaise Banaye Mobile se |  एसएसओ आईडी राजस्थान | एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | Rajasthan SSO ID Login | SSO ID क्या है? | SSO Rajasthan Login ID कौन सी वेबसाइट पर बनानी होगी? | SSO rajasthan ID का password खो जाने पर क्या करे | SSO ID login Rajasthan | SSO portal | https //sso.rajasthan.gov.in login | SSO ID mobile number change

SSO ID kaise Banaye Mobile se: राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | एसएसओ आईडी लॉगिन | SSO ID Registration Rajasthan | Rajasthan SSO ID Login | एसएसओ आईडी – नमस्कार दोस्तों | आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से राजस्थान एसएसओ आईडी बना सकते है | आज का युग डिजिटलिकरण का युग है | आज कल सभी चीजे डिजिटल हो गई है | राज्य के आम नागरिको से लेकर के सरकारी कर्मचारियो को ऑनलाइन सेवाओ का लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को शुरू किया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan SSO ID के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ,इसके लिए पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

sso id kaise banaye, एसएसओ आईडी कैसे बनती है, राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगइन, How to creat SSO id

दोस्‍तो आज हम बात करेंगे एसएसओ आई डी के बारे में, क‍ि SSO ID Kaise Banaye एसएसओ आई डी सरकार ने क्‍यों चलाई और अगर आप राजस्‍थान के न‍िवासी हो और क‍िसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो आपके ल‍िए एसएसओ आई डी क‍ितनी आवश्‍यक है।

 SSO ID क्या है?

 ssoid ,Single Sign-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso id के द्वारा की जा सकती हैं

SSO full form क्या है?

SSO का फुल फॉर्म “Single Sign On” होता है. राजस्थान के नागरिकों को सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया है.

Rajasthan SSO ID Portal

एसएसओ आईडी बनाने और इसके लाभ जानने से पहले हमे या जानना होगा की एसएसओ पोर्टल क्या है | यह एक एसा पोर्टल जिसकी मदद से आप राजस्थान सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ अपने घर पर बैठे ले सकते है | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता , भामासाह कार्ड , जन आधार कार्ड ,प्रमाण पत्र , छात्रवृति योजना आदि जैसी योजना का लाभ आप इस पोर्टल की मदद से ले सकते है | SSO ID Portal नागरिको को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करता है | राज्य का चाहे को भी आम नागरिको हो सरकारी कर्मचारी हो प्रतेक व्यक्ति के लिए ऑनलाइन कार्य करने के लिए उसके पास राजस्थान एसएसओ आईडी होना जरुरी है | यह आईडी बनाने के लिए आपको किसी सरकारी दफ्तर में नहीं जाना होगा बल्कि आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के खुद से यह आईडी बना सकते है |

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है | यह एसएसओ आईडी पंजीकरण के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा | आप निशुल्क ही पंजीकरण कर सकते है | राज्य के जो लोग अपनी एसएसओ आईडी नहीं बनाते है तो वह किसी भी चीज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है |

Rajasthan SSO ID Login/Registration Highlights

योजना का नाम राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जनता को सेवाओ का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

Rajasthan sso benifits:एसएसओ आईडी के लाभ

  • सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ आप इस आईडी की मदद से ले सकते है |
  • विभिन विभागों की विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजनायें SSO ID portal पर है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है |
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए , जन आधार कार्ड , छात्रवृति योजना ,बेरोजगारी भत्ता ,सरकारी या निजी कार्य सभी के लिए अब राजस्थान एसएसओ आईडी आपके पास होनी जरुरी है |
  • आम आदमी से लेकर के सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल पर आकर के ऑनलाइन कुछ ही समय में SSO ID create कर सकता है |
  • RAJSSO पोर्टल आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है |
  • आम नागरिक ,उद्योग और सरकारी कर्मचारी अलग अलग तरह से आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
  • छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
  • नल, ब‍िजली ब‍िल, टेलीफोन ब‍िल घर बैठे भर सकते हो।
  • मोबाइल में र‍िचार्ज, मोबाइल पोस्‍टपेड ब‍िल भुगतान भी कर सकते हो।
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
  • जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्‍टर से मुलाकात बुक कर सकते हो।
  • आप GST/ITR Filling कर सकते हो।
  • SSO Id से और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।
sso id kaise banaye

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

SSO ID Registration 2023  के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जन आधार वर्फ़ कार्ड
  • फेसबुक का उपयोग करके
  • गूगल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए )
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )

SSO ID Registration Rajasthan का उद्देश्य

नागरिको को ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार कई प्रकार के प्रयास कर रही है | इस पोर्टल की मदद से राज्य के सभी लोग सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजना का लाभ और अन्य ऑनलाइन सेवाओ का लाभ अपने घर पर बैठे ले सकता है | sso id create करने के लिए आपक कोई शुल्क नहीं होता है | इस पोर्टल से सरकार और नागरिको के बीच में पार्द्र्सिता आएगी | लोगो के समय की और पैसो की बचत होगी |

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी एसएसओ आईडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को  SSO ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Register का ऑप्शन दिखाई देगा | इस ऑप्शन पर क्लिक करे | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
SSO ID kaise Banaye Mobile Se
  • इस पेज पर उपलब्ध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड ,भामाशाह कार्ड फेस बुक आईडी ,जीमेल आईडी आदि से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होगा | जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे |
  • जैसे आप इन ऑप्शन में से कोई ऑप्शन चुनेगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा | जिसके आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी |
SSO ID Application Form
  • सभी जानकरी भरने के बाद आपको अपडेट के बटन पर क्लिक करे | इस तरह आप एसएसओ आईडी के अंतर्गत पंजीकृत हो सकते है |

SSO Rajasthan app download 

यह एप्प गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे हिंदी में उपलब्ध है.

  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा.
  • ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में SSO RAJ लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पहले नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब यहाँ आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपका एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार से मोबाइल एप्प डाउनलोड किया जा सकता है.

Rajasthan SSO ID Login कैसे करे

  • आप इस पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगे और आपके पास आपका डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा |

SSO ID Forgot कैसे करें ?

  • यदि आप अपनी आईडी भूले गए है और इसे पुनह प्राप्त करना चाहते है तो आपको सबसे पहले राजस्थान Single sign-on की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको I Forgot my Digital Identity (SSOID) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
sso id forgot
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आने के बाद आप जन आधार कार्ड , भामाशाह कार्ड आदि की मदद से अपनी आईडी को पुन प्राप्त कर सकते है |

Rajasthan SSO ID Forgot Password

  • यदि आप एसएसओ आईडी के पासवर्ड भूल गए है तो आप इसे दुबारा से प्राप्त कर सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले एसएसओ आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको I Forgot my Password का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आपके सामने ओपन हो जायेगा | इस पेज पर आने के बाद आप मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी या आधार कार्ड की मदद से अपने पासवर्ड पून्ह प्राप्त कर सकते है |

How to merge citizen ssoid ?

सबसे पहले RajSSO पर अपनी वर्त्तमान CITIZEN SSOID से लॉग इन करें |

लॉग इन करने के बाद एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें |

अगले पेज पर आपको DEACTIVATE ACCOUNT का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |

इस पेज पर क्लिक करने एक बाद आप CITIZEN SSOID को GOVT SSOID में मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते है |

SSO ID Rajasthan Help Desk

  • इस आर्टिकल में हमने आपको SSO ID Kaise Banaye ? के बारे में पूरी जानकारी दी है | यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनि है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Helpdesk Details का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • जैसी ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने पौप विंडो में हेल्पलाइन नंबर कि लिस्ट ओपन हो जायगी |
  • SSO ID  Portal Helpline Number

    • Helpline Number: – 0141-5153-222/5123-717
    • Email Support: – helpdesk.sso@rajasthan.gov.in/

     

FAQ – SSO ID Rajasthan

 एसएसओआईडी कौन-कौन बना सकता हैं?

sso id कोई भी बना सकता हैं और बनाना बिल्‍कुल आसान हैं।

 एसएसओ आईडी कैसे बनाये?

दोस्‍तों एस एस ओ आईडी आप अपने कम्‍प्‍यूटर, लैपटाप या फिर अपने मोबाइल फोन से भी बना सकते हों।

Sso id क्‍या-क्‍या काम आती है?

यह आईडी बनने के बाद आपके सामने एक पोर्टल ओपन होता हैं जिससे आप सरकारी नौकरी के फार्म, जन आधार कार्ड, ईमित्र की सभी सेवायें जैसे नल व बिजली के बिल जमा करना, छात्रवृत्ति के फार्म और बहुत से प्रकार के काम स्‍वयं कर सकते हों

 एस एस ओ आईडी कहां से बनायें?

एस एस ओ आईडी बनाने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जायें अगर आपको खुद से आईडी बनाना नहीं आता हैं तो आप किसी भी सायबर कैफे या फिर ईमित्र की दुकान पर भी जाकर अपनी sso id बनवा सकते हों।

 SSO ID से ही छात्रवृत्ति मिलेगी?


जी हां दोस्तों आपको छात्रवृत्ति का आवेदन करने के लिए एसएस ओ आईडी बनवानी ही पड़ेगी तभी आप छात्रवृत्ति का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हों।

SSO ID login Important Links

Online Apply Click
Official Notification Click
Join our whatsapp graoup Click
Join our telegaram channle Click

 

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment