Rajasthan Bijli Bill Check Online : नमस्कार दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट पर जहाँ पर आपको सही तो सटीक जानकारी मिलती है । आज हम बात करेंगे राजस्थान के वासियों के लिए जरूरी जानकारी के बारे में । आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है। साथ ही हम जानेंगें की Rajasthan Bijli Bill Check Online kaise कर सकते है।
राजस्थान के नए मई महीने के बिजली बिल तैयार हो गए हे,आप सभी 11 जून तक अपने बिल जमा करवा दे। इस बार भी बिल में छूट मिली है।
How to Check Electricity bill check Rajasthan: तेजी से बढ़ते इस इंटरनेट युग मे हर चीज को डिजिटल रूप दिया जा रहा है ताकि राजस्थान के नागरिको के लिए अपने कार्य करने में आसानी हो सके । जिसके लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। अब इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए और प्रदेश की बेहतर सुविधाओ के लिए राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के तरीकों को डिजिटल रूप दे दिया है। जहाँ आप मोबाइल से राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते हो और बिजली का बिल भर भी सकते है।
इस प्रकार, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स भी प्रदान करेगे ताकि आप सभी Rajasthan Bijli Bill Check Online कर सकते है जिस से सभी राजस्थान वासियों को लाभ मिल सके।
राजस्थान बिजली बिल चेक कैसे करे?
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओँ के द्वारा प्रदेश के लगभग हर गॉव और घर मे बिजली कनेक्शन हो चुके है, लेकिन बिजली बिल कैसे चेक करें इससे जड़ी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी परेशानी का विषय बना हुआ है। क्योकि समय पर बिजली बिल की जानकारी न मिल पाने के कारण लोग अपना बिल समय पर जमा नही कर पाते है, जिस कारण उपभोक्ताओ पर बिल की अधिक राशि हो जाति है।
जिसे एक साथ जमा कर पाना आसान नही होता है। इसलिए प्रदेश सरकार ने बिजली बिल चेक करने के तरीके को ऑनलाइन कर दिया है ताकि लोग समय पर अपना बिल चेक करके उसे समय पर जमा कर सके।
Rajasthan Online Bijli Bill Kaise Check Kare
आर्टिकल का नाम | राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
वेबसाइट | Rajasthanhelp.org |
हेल्पलाइन नंबर | 18001806045 |
राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली सभी कंपनीयाँ
- अजमेर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
- जयपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
- जोधपुर विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
- कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
- भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
- बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BkESL)
- TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)
Documents for Rajasthan Bijli Bill Check Online
- K नंबर या कंजूमर नंबर
- मोबाइल या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
K Number क्या है? K नंबर कैसे निकाले?
K Number का पूरा नाम कंज्यूमर नंबर है जिसका हिंदी अर्थ उपभोक्ता संख्या हैं. K नंबर 12 अंकों का होता है.
K नंबर निकालने के लिए आपको अपने पुराने बिजली को चेक करना होगा. पुराने बिजली बिल पर आपको K नंबर यहाँ देखने को मिल जायेगा
How to check Rajasthan electricity bill online?
राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के तरीके जानेंगे
राजस्थान में बिजली बिल चेक करने के लिए कई तरीके मौजूद है जिनके बारे में नीचे हमने बताया है। आप किसी के माध्यम से बिजली विवरण की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। और चाहे तो वही से अपना बिल जमा कर सकते है।
- पेटीम या गूगल पे एप्प
- फ़ोन पे, अमेजान पे, ओर सभी भीम यूपीआई
- बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी की ऑफिशियल साइड पर जाकर
Google Pay Rajasthan Bijli Bill Check Online
- मोबाइल में Google Pay ऐप नहीं है, तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व इंस्टॉल करें।
- इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्टर्ड करें।
- Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- आप यहां अपना बिजली उपभोक्ता खाता लिंक करें।
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number (K-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा।
Phone pay से राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करे?
दोस्तों phone pay से भी rajasthan bijili check करने के लिए आपको गूगल पे की तरह ही प्रोसेस अपनानी पड़ेगी और आप आसानी से अपना rajasthan bijili bill online check कर सकते हो।
Paytm App से राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें?
- Paytm ऐप के जरिये अपना राजस्थान बिजली बिल कैसे देखें का पूरा प्रोसेस बतायेंगें।
- Paytm App से Electricity Bill चेक किया जा सकता है व उसका भुगतान भी किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप अपने Mobile फोन में पेटीएम ऐप को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद पेटीएम Open करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- Next Page पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Rajasthan का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number / K – Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी रकम
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd. (JVVNL) Bijli Bill Check कैसे करें ?
- JVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ से बिल डेस्क की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें – यहाँ क्लिक करें
- अब Bill Payment के ऑप्शन को चुनें फिर के नंबर और ईमेल आईडी भरकर सबमिट करें।
- K Number वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
- यहाँ आप उस महीने का बिजली बिल कितना आया है, ये चेक कर सकते है।
Jodhpur Bijli Bill Check Online in Rajasthan
- आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिलडेस्क की वेबसाइट के जोधपुर बिजली बिल चेक करने वाले पेज पर जाइए.
- खली बॉक्स में 12 अंको का के नंबर और ईमेल आईडी डालकर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके सामने आपका बिजली बिल खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको Total Amount Payable आपको देखने को मिल जायेगा.
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited Bill Check कैसे करे?
- सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए Bill Desk की वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको अपना K Number और Email ID डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट करते ही आपके सामने उस कंज्यूमर का बिजली बिल अमाउंट और सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा. जैसे बिल नंबर, कस्टमर नाम और एड्रेस, बिल देय दिनांक, और टोटल बिल इत्यादि सबकुछ.
- यहीं पर आपको Pay का एक बटन भी देखने को मिल जायेगा. जिसपर क्लिक करके आप राजस्थान बिजली बिल जमा भी कर सकते है.
Bikaner Electricity Supply Limited बिजली बिल चेक कैसे करें ?
- Bikaner Bijli Bill Check करने के लिए Cesc Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन में View / Print Bill ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
- के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में आ जायेगा।
- यहाँ आप उस माह का इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कर सकते है।
Bharatpur Electricity Services Ltd. (BESL) बिजली बिल कैसे चेक करें ?
- BESL Bijli Bill Check करने के लिए Cesc Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – यहाँ क्लिक करें
- वेबसाइट खुल जाने के बाद View / Print Bill ऑप्शन को चुनें।
- अब अपना 12 डिजिट का K Number भरकर Submit करें।
- के नंबर वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जायेगा।
- यहाँ आप देख सकते है, कि कितना इलेक्ट्रिसिटी बिल आया है।
Kota Electricity Bill View Online (KEDL)
- निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Kota Electricity Distribution Limited की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
- अब आपको View / Print Bill वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अंत में आपको KNO. डालकर SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
TP Ajmer Distribution Ltd. (TPADL) Bijli Bill Check कैसे करें ?
- TPADL बिजली बिल चेक करने के लिए टीपी अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की वेबसाइट को ओपन करें –Www.Tpadl.Com
- वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर Pay Your Bill विकल्प को सेलेक्ट करें।
- अब CA Number या K Number भरें। फिर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें।
- इसके बाद दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें।
- डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद बिजली बिल स्क्रीन में खुल जाएगी।
- यहाँ आप उस महीने की बिजली बिल चेक कर सकते है।
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल से राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते है और पुरे राज्य में किसी भी बिजली वितरक कंपनी का बिजली बिल देख सकते है और जान सकते है की कितना बकाया है.
निष्कर्ष
राजस्थान वासियों को हमने आज राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ आसान तरीके से बताई गई है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख सकेगा। अगर आपको भी हमारे द्वारा दी हुवी जानकारी पसंद आयी हो तो आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा राजस्थान भाई बंधुओ को इस वेबसाइट से जोड़े।
Rajasthan Bijli Bill kaise check kare importants links
राजस्थान के नागरिकों के लिए हमने सभी विधुत सप्लाई करने वाली कंपनियों का डायरेक्ट लिंक दिया है आप डायरेक्ट यहाँ जाकर जानकारी ले सकते है।
JVVNL Online Bijli Bill | Click Here |
JdVVNL Online Bijli Bill Check | Click Here |
AVVNL Bijli Bill Online Check | Click Here |
Rajasthan Bijli Bill Check Online | Click Here |
BESL Bijli Bill | Click Here |
KEDL Kota Bijli Bill Check | Click Here |
TPADL Ajmer Bijli Bill | Click Here |
Telegram | Click Here |
Home | Click Here |