Rajasthan Patwari Exam 2025: आरएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू, जानें पूरा पैटर्न और नियम

Rajasthan Patwari Exam 2025

राजस्थान में आज से पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 की शुरुआत हो गई है। शनिवार, 17 अगस्त को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने इस परीक्षा का आयोजन किया। परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से शुरू हुई, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से होगी।

परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और एक ओरिजिनल फोटो आईडी साथ लाना जरूरी है। इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी। हर शिफ्ट की परीक्षा तीन घंटे की होगी।

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे, जो 300 अंकों के लिए होंगे। हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा। इस भर्ती के लिए करीब 6.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जबकि कुल 3,705 पदों पर भर्ती होनी है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा दिवस के नियमों का खास ख्याल रखना होगा। गेट परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही बंद कर दिए जाएंगे। यानी लेट पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही, उम्मीदवारों को नीला बॉल प्वाइंट पेन और पासपोर्ट साइज का हालिया रंगीन फोटो साथ लाना जरूरी है।

ड्रेस कोड भी इस बार साफ तौर पर बताया गया है। पुरुष उम्मीदवार शर्ट, टीशर्ट, कुर्ता-पायजामा या पैंट पहन सकते हैं, लेकिन जीन्स पहनने की अनुमति नहीं है। वहीं महिला उम्मीदवार सलवार-सूट, साड़ी या कुर्ता-ब्लाउज पहन सकती हैं। बालों में सिंपल बैंड लगाने की अनुमति है, लेकिन गहने-ज्वेलरी जैसे बाली, अंगूठी, कंगन, ब्रासलेट आदि पहनने पर रोक है।

इसके अलावा, घड़ी, बेल्ट, पर्स, बैग और स्टॉल लाना भी मना है। परीक्षा पूरी तरह से सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है, ताकि नकल या कोई गड़बड़ी न हो सके।

Himanshu Chaliya  के बारे में
For Feedback - himanshuchaliya25@gmail.com
© 2025 Rajasthan Help | All rights reserved | Made With By WebpressHub.net