Yuva Berojgar Mahasammelan | युवा बेरोजगार महासम्मेलन | youth unemployed convention | Rajasthan Yuva berojgar mahasammelan | युवा बेरोजगार महासम्मेलन जयपुर |
Yuva Berojgar Mahasammelan Rajasthan: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसके पहले प्रमुख वोटर यानी युवाओं ने प्रदेश की राजधानी जयपुर में 7 जून को युवा बेरोजगार महासम्मेलन बुलाया है. इसमें प्रमुख राजनीतिक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे.
बेरोजगार युवाओं की समस्या दूर करने के लिए होगा “महासम्मेलन”
Rajasthan News : राजस्थान बेरोजगार एकिकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने 7 जून 2023 को जयपुर में युवा बेरोजगार महासम्मेलन का ऐलान किया है।
Yuva Berojgar Mahasammelan | युवा बेरोजगार महासम्मेलन क्या है?
राजस्थान बेरोजगार एकिकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने 7 जून 2023 को जयपुर से इस अभियान की शुरुआत का ऐलान किया है। उपेन का दावा है कि इस अभियान से वे प्रदेश के 33 जिलों से लाखों बेरोजगारों के जुड़ने से महासंघ एक बड़ा मंच बन जाएगा। इसके बाद कोई बड़ा आन्दोलन हुआ, तो उसका असर भी बड़ा होने की संभावना है। जहाँ छात्र हित मे बेरोजगार युवाओं की समस्या दूर करने के लिए आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़े
Rajasthan Reet Result 2023 | राजस्थान रीट रिजल्ट जारी, यहाँ से देखे अपना रिजल्ट सबसे पहले
Special Bstc form Start 2023 | स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन अप्लाई
Rajasthan Yuva berojgar mahasammelan की मुख्य बातें
सभी युवाओं से अपील है कि 7 जून को सुबह 10 बजे जयपुर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर युवा बेरोजगार महासम्मेलन को सफल बनाएं l
इस महासम्मेलन में राज्य और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे,
युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा l#7_जून_जयपुर_चलो pic.twitter.com/0PyVVCiuIb— Upen Yadav (@TheUpenYadav) June 4, 2023
- राजस्थान के बेरोजगार के बड़ा महासम्मेलन का आगाज
- 07 जून 2023 को जयपुर से होगी शुरुआत
- पेपर लीक, फर्जीवाड़े और नई एवं लंबित भर्तियां बनेगी मुद्दा
- युवा जागृति एवं सदस्यता अभियान के बाद जयपुर में हो रहा है महासम्मेलन
- बेरोजगार आयोग के गठन सहित ये प्रमुख मांगे रहेगी सदस्यता अभियान में
पेपर लीक, फर्जीवाड़े और नई एवं लंबित भर्तियां बनेगी मुद्दा
उपेन यादव ने कहा कि पेपर लीक, परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को रोकने और समयबद्ध नई एवं लंबित भर्तीयों को पूरा करवाने को लेकर बेरोजगार महासंघ प्रदेशव्यापी अभियान चलाएगा। सबसे बड़ी मांग यही होगी कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूरी तरह से पारदर्शिता हो। सदस्यता अभियान तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक चलेगा , ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ा जा सके।
जयपुर में होगा युवा बेरोजगार महासम्मेलन
राजस्थान के 33 जिलों और सभी तहसीलों में अभियान चलने के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में बेरोजगारों का महासम्मेलन हो रहा है। इस सम्मलेन में बेरोजगारों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके बाद में बेरोजगारों की सभी मांगों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। फिर राज्य सरकार से बेरोजगारों की मांगों का निस्तारण करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
राजधानी में 7 जून को होने वाले युवा बेरोजगार महासम्मेलन में दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता भाग लेंगे. कांग्रेस से जहां राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ शामिल होंगे. वहीं बीजेपी से प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शिरकत करेंगे. इसके अलावा भी कई वरिष्ठ नेता युवाओं के मंच से जुड़ेंगे.