NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Voter Id Saksham ECI App 2024 | वोटर कार्डधारियों के लिए नया एप्प हुवा जारी, ढेर सारी सुविधाएं मिलेगी

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Voter Id Saksham ECI App: नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे voter id new app  के बारे में ! तो हम आप लोगों को इस आर्टिकल में बताएंगे की Voter Id Saksham ECI App क्या है ! इसे अपने मोबाइल फोन में कैसे इंस्टॉल करें , कैसी यूजर आईडी पासवर्ड बनाकर लॉगिन करें ! अनेक बातें Saksham ECI App के बारे में इस आर्टिकल में बात करेंगे ! तो आप लोग नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक स्टेप बाय स्टेप पढ़ें !

क्या आप भी एक  वोटर कार्ड धारक  है और अपने  वोटर कार्ड  से संबंधित सभी सेवायें व सुविधायें एक ही  प्लेटफॉर्म  पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है  क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में, Election Commission of India ( ECI )  द्धारा जारी किये गये Saksham ECI App  के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Saksham ECI App  के तहत  वोटर कार्ड  से संबंधित सभी सेवायें व सुविधायें प्राप्त करने के लिए आपको अपने  वोटर कार्ड का नंबर अर्थात् EPIC No   को साथ मे रखना होगा ताकि आप आसानी से इस एप्प का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त्, आर्टिकल के अन्त में, हम आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के  आर्टिकल्स को लगातार प्राप्त  करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

What is Voter Id Saksham ECI App | वोटर आईडी सक्षम ईसीआई एप्प क्या है?

Saksham ECI App एक ऐसा ऐप है ! जो मेन रूप से विकलांगों के लिए बनाया गया है ! जिसके द्वारा पोलिंग बूथ और वोटर आईडी से संबंधित भारत सरकार द्वारा बनाया गया है ! जिससे हम सभी लोग अपने घर बैठे ही नया वोटर कार्ड, वोटर कार्ड में करेक्शन, अपने वोटर कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह माइग्रेट करा सकते हैं ! अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड लगवा सकते हैं !अपने वोटर कार्ड को डिलीट भी करवा सकते हैं !

Voter Id Saksham ECI App overviews

सेवा का नामElection Commission Of  India ( ECI )
आर्टीकल का नाम Voter Id Saksham ECI App
आर्टीकल का प्रकारLatest Update
किसके लिए है?All Voter Card Holders Can Use This App.
Mode of DownloadingOnline
Detailed Information’sPlease Read the Article Completely.

 

Election commisin of india App – को कैसे इंस्टॉल करें

Saksham ECI App को इंस्टॉल करने के लिए अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाएंगे ! वहां पर Saksham ECI App लिखकर सर्च करेंगे ! वहां पर आपको सबसे पहला वाला ऐप इंस्टॉल कर लेना है ! इंस्टॉल करने के बाद आपसे परमिशन मांगेगा और इसे allow करेंगे !

वोटर आईडी सक्षम ईसीआई एप्प

इस  आर्टिकल में, हम आप सभी  वोटर कार्ड धारको  का  हार्दिक स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, आप सभी  मतदाताओं  को  आपके वोटर कार्ड  से संबंधित तमाम सेवायें व सुविधायें प्रदान करने के  लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने  आधिकारीक तौर  पर  Saksham ECI App को लांच किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आ्रपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।

आपको बता दें कि, Saksham ECI App को आप आसानी से अपने – अपने  स्मार्टफोन  के Google Play Store   से डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते है जिसम आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया  की  जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Voter Id Saksham ECI App 2024 benifits

  • आपको सक्षम ईसीआई ऐप पर नए पंजीकरण की सुविधा मिलेगी,
  • इस ऐप पर आपको पोलिंग बूथ पर सुविधा का लाभ मिलेगा,
  • आप सभी यूजर्स को इस ऐप में वोटर कार्ड सर्च करने का लाभ मिलेगा,
  • साथ ही इस ऐप में आपको सूचना और शिकायत सुविधा भी मिलेगी, ईसीआई ऐप सक्षम करें
  • हमारे सभी नए यूजर्स को इस ऐप पर न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी,
  • आप सभी दिव्यांगजनों को इस एप पर पीडब्ल्यूडी मार्केटिंग का विकल्प मिलेगा।
  • इस ऐप पर आपको अपने वोटर कार्ड धारकों को वोटर कार्ड में सुधार या डिलीट करने की सुविधा मिलेगी,
  • इस ऐप पर आपको अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का विकल्प मिलेगा,
  • और साथ ही आपको अपने वोटर कार्ड पंजीकरण आदि की स्थिति की जांच करने की सुविधा भी मिलेगी।
  • ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको इस ऐप की मदद से मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताया है ताकि आप इसका पूरा फायदा उठा सकें।

सबसे पहले Election Commission of India (ECI) आपको इंस्टॉल करेंगे इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करेंगे जैसे ही आप ओपन करेंगे तो आपको सबसे पहले 4 आइकॉन देखने को मिलेंगे सबसे पहलाऑप्शन रजिस्ट्रेशन का, दूसरा ( Facilities Polling Both ) तीसरे नंबर पर (Serch) और चौथे नंबर में (Information and Compliaint) कहां से मिलेगा तब आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया डैशबोर्ड खोलकर आएगा तब आपको( New Voter Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे फिर आपको Lets Start पर क्लिक करना होगा!

इसके बाद आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा , फिर नेक्स्ट करेंगे करने के बाद अपना स्टेट, डिस्टिक डेट ऑफ बर्थ और एक आधार कार्ड की फोटो अपलोड करना होगा इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिससे आप अपने वोटर आईडी का स्टेटस चेक कर पाएंगे

Voter Id Saksham ECI App download

Voter Id Saksham ECI App

आप सभी वोटर्स व पाठक व युवा जो कि, Saksham ECI App  को चेक व डाउनलोड करना चाहते है उन्हे इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Saksham ECI App  को चेक व डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने  स्मार्टफोन में Google Play Store  को ओपन करना होगा,
  • इसके बाद आपको  सर्च बॉक्स  में Saksham ECI App  टाईप करना होगा और  सर्च  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब आपको यहां पर  Download & Install  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद  एप्प  डाउनलोड हो जायेगा और
  • अन्त मे आप आसानी से इस  एप्प  का  प्रयोग  कर पायेगे आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके हमने आपको विस्तार से बताया कि, कैसे इस  एप्प  को आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

इस तरह से आप अपना Voter Id Saksham ECI App 2024 में आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको इससे संबंधित और भी कोई जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |

अन्त, आर्टिकल के अन्त में, हमे उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिक को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।

Voter Id Saksham ECI App 2024 Importants links

Voter Id Saksham ECI App downloadClick here
Voter id card kaise banyeClick here
Join TelegramJoin
Join Whatsapp GroupClick here

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment