NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Vande Bharat Jaipur to Delhi fare, Route, stoppage, ticket booking in Hindi

By Rajasthanhelp

Updated on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Vande Bharat Train | राजस्थान वासियों को मिलेगी वंदे भारत ट्रैन की सौगात | Vande Bharat Jaipur to Delhi fare | राजस्थान new train vande bharat | Vande Bharat train Rajasthan | vande bharat train route in rajasthan | vande bharat jaipur to delhi time | vande bharat train delhi to jaipur time table | Vande Bharat Jaipur to Delhi fare | Vande Bharat Jaipur to Delhi start date | Vande Bharat Jaipur to Delhi stoppage | Vande Bharat train Delhi to Jaipur time table | Vande Bharat Delhi to Jaipur route | Vande Bharat Jaipur to Delhi booking | New Delhi-Jaipur-Ajmer Vande Bharat Express Timetable: Know full route and timings

Vande Bharat Express Train: देश में इस वक्त 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेलवे और भी बहुत सारी वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू की गई थी।

राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) कब से चलेगी इसकी जानकारी सामने आ चुकी है. 12 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इसके साथ ही लोगों को सम्बोधित भी करेंगे. इसके लिए रेलवे पूरी तैयारी में जुटा है. हालांकि, उस दिन रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) जयपुर (Jaipur) में रहेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत को शुरू करने की जानकारी आ चुकी है.

Rajasthan Vande Bharat Train News

बता दे कि यह ट्रेन (Train) दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6 बजकर 45 मिनट पर गुड़गांव स्टेशन पहुंचेगी। शाम 7 बजकर 35 मिनट पर रेवाड़ी, रात 8 बजकर 25 मिनट पर अलवर पहुंचेगी, फिर 10 बजकर 20 मिनट पर इसका इसका स्टॉप जयपुर होगा। ट्रेन अपनी मंजिल अजमेर मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी।

साथ ही यह Vande Bharat दिल्ली से अलवर तक बुधवार को छोड़कर 6 दिन दौड़ेगी। खास बात यह है कि ट्रायल के दौरान इस ट्रेन ने दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 4 घंटे में तय कर ली थी।

जयपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ​​टिकट की कीमत, बुकिंग, स्टॉपेज, रूट, ट्रेन नंबर – लोगों की डिमांड के अनुसार हम आज जयपुर से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे टिकट की कीमत, बुकिंग, ठहराव, मार्ग, ट्रेन संख्या, इस लेख में देंगे।

Vande Bharat train Delhi to Jaipur time table

रेलवे की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से अजमेर के बीच ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार। जबकि हर सप्ताह बुधवार के दिन मेंटेनेंस के चलते इसका संचालन नहीं किया जाएगा। 

वंदे भारत दिल्ली से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी। पहला ठहराव गुरुग्राम 6:45 पर होगा। रेवाड़ी जंक्शन पर शाम 7 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेंगे। अलवर में भी इसका दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यहां रात 8 बजकर 25 मिनट पर यह ट्रेन पहुंचेगी। रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। अजमेर पहुंचने का समय इस ट्रेन का रात 12 बजकर 15 मिनट है। 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरा होगा।

Vande Bharat train Ajmer to Delhi  time table

इसी तरह ये ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर अजमेर से रवाना होगी। जयपुर सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी। जयपुर में 5 मिनट का स्टॉपेज है। सुबह 8 बजे यहां से रवाना होने के बाद 9 बजकर 41 मिनट पर अलवर, 10:48 मिनट पर रेवाड़ी, 11 बजकर 25 मिनट पर गुरुग्राम और दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Vande Bharat Jaipur to Delhi Route

  • Ajmer to New Delhi Route
  • Departure from Ajmer – 06:10 hrs
  • Arrival at Jaipur – 07:55 hrs
  • Departure from Jaipur- 08:00 hrs
  • Arrival at Alwar – 09:41 hrs
  • Departure from Alwar – 09:43 hrs 
  • Arrival at Gurgaon – 11:25 hrs
  • Departure from Gurgaon – 11:27 hrs
  • Arrival at New Delhi – 12:15 hrs

Rajasthan Vande Bharat Train

Note: एक ,2 दिन टाइम में ऊपर नीचे हो सकता है बाकी एक बार चलने पर।कन्फर्म टाइम उपडेट किया जायेगा।

 

New Delhi to Ajmer Vande Bharat Train Route

  • Departure from New Delhi – 18:10 hrs
  • Arrival at Gurgaon – 18:52 hrs
  • Departure from Gurgaon – 18:54 hrs
  • Arrival at Alwar – 20:25 hrs
  • Departure from Alwar – 20:27 hrs
  • Arrival at Jaipur – 22:20 hrs
  • Departure from Jaipur – 22:25 hrs
  • Arrival at Ajmer – 00:15 hrs

Vande Bharat Jaipur to Delhi fare

वंदे भारत ट्रेन का किराया तय हो चुका है। रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी के मुताबिक, चेयरकार का किराया न्यूनतम 800 रुपये और एक्जीक्यूटिव का अधिकतम 1800 रुपये होगा। रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है। हालांकि कैटरिंग चार्ज अभी निर्धारित नहीं है। 16 मार्च को सीसीएम मदन देवड़ा ने आईआरसीटीसी को ट्रेन में कैटरिंग सर्विस के लिए पत्र लिखा है।

कहां से कहांचेयरकारएग्जीक्यूटिव
अजमेर से जयपुर505970
अजमेर से दिल्ली10852075
जयपुर से दिल्ली8801650
जयपुर से अलवर6451175
जयपुर से गुड़गांव8601600

 

Note: हाला की अभी तक कोई किराया को लेकर बात नही हुवी है जैसे ही कुछ उपडेट आयेगा तुरंत यहाँ पर बताया जायेगा। 

Delhi to Jaipur Vande Bharat Train: दिल्ली-जयपुर के बीच कब चलेगी

जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा जल्द शुरू होने वाली है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पिछले दिनों जयपुर में कह दिया था कि जल्द ही अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. अब पहला सप्ताह के बीत जाने के बाद यह अपडेट आई है की 12 अप्रैल को मोदी जी हरि झंडी। 

जयपुर का ही क्रू और चेकिंग स्टाफ होगा

वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा। इस संबंध में मंगलवार सुबह प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव की ट्रेड यूनियन के साथ अंतिम बैठक हुई। इसमें यूनियन के मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत, मंडल मंत्री मुकेश चतुर्वेदी, जीएलओ अध्यक्ष सुभाष पारीक, सीटीआई रामनिवास चौधरी, यूपीआरकेएस के सगंठन मंत्री समीर शर्मा और यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित की मांग को मान लिया गया। इस पर जयपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अहलावत और चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, प्रशासन ने अजमेर मंडल के यूनियन के मंडल अध्यक्ष मोहन चेलानी को आश्वस्त किया कि अगली वंदे भारत ट्रेन अजमेर मंडल को ही मिलेगी।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment