NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

UPI Merchant Transactions Charges | यूपीआई से पैसे का लेनदेन करने पर लगेगा चार्ज, 1 अप्रैल से लागू ,जाने नये नियम

By Rajasthanhelp

Updated on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

UPI Merchant Transactions Charges | UPI Transactions Charges | यूपीआई ट्रांसफर चार्जेज | UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है? | क्या यूपीआई लेनदेन पर कोई शुल्क है? | Google pay upi transaction charges | Phone pay upi transaction charges | Paytm upi transaction charges | Google pay transaction charges in india

UPI Merchant Transactions Charges: MDR charges on UPI: देश के हर कोने में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. आजकल हर कोई पैसे लेन देन के लिए यूपीआई (UPI Transaction) और क्रेडिट/डेबिट कार्ड (Credit/Debit Card) का प्रयोग करने लगा है. देश में हर महीने यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 

देश में यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम चार्जेस पर एक समीक्षा पेपर जारी किया है. इस पेपर में पैसे के लेनदेन को लेकर पारदर्शिता लाने से लेकर पेमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने तक की बात की गई है. इसमें ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के सभी माध्यम जैसे  RTGS, NEFT, यूपीआई, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि सभी तरह के पेमेंट सिस्टम मौजूद है.

यूपीआई मर्चेंट लेनदेन पर अब शुल्क लागू होगा. 1 अप्रैल, 2023 से व्यापारी लेनदेन (Merchant Transactions) के लिए UPI वॉलेट का उपयोग करने पर 2,000 रुपये से अधिक के लेनदेन पर 1.1 फीसदी की दर से वॉलेट शुल्क देना होगा

UPI Transactions Charges  News

आज एक बड़ी खबर एनपीसीआई की ओर से आ रही हैं खबर के अनुसार अब डिजिटल पेमेंट पर आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा जिसे इंटरचेंज शुल्क का नाम दिया गया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है तो हमने आज आपको यूपीआई पेमेंट पर किस तरह का चार्ज देना होगा क्या सभी यूजर को यह चार्ज देना होगा और कितना चार्ज देना होगा आदि सभी डिटेल नीचे उपलब्ध करवाई है।

UPI Payments: एक-दूसरे को पैसे भेजने हों या बाजार से दूध अंडा, सब्जी जैसा रोजमर्रा का सामान खरीदना हो, UPI से पेमेंट करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. हालांकि, UPI से 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन करने पर चार्ज लगने की खबर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. हर कोई जानना चाहता है कि UPI से की जाने वाली आम लेनदेन या बैंक से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज देना होगा या नहीं. हालांकि, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सर्कुलर जारी करते हुए साफ कर दिया है कि आम लोगों को कोई चार्ज नहीं देना होगा.

UPI Merchant Transactions charges 

यूपीआई चार्ज को लेकर आप की सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर हो रखी है कि क्या सभी यूज़र को यूपीआई पेमेंट करने पर चार्ज देना होगा तो हम आपको बताना चाहते हैं कि नहीं आपका यूपीआई पेमेंट पहले की तरह ही रहेगा लेकिन अगर आप अपने किसी पेटीएम, फोन पे,अमेजन पे आदि किसी वॉयलेट से पैसे किसी व्यापारी/दुकानदार को ₹2000 से अधिक ट्रांसफर करते हैं तभी आपक चार्ज देना होगा अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे हैं और आपको किसी अन्य दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करनी है तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा इसके अलावा बैंक अकाउंट से किसी दुकानदार को पैसे ट्रांसफर करने पर भी चार्ज नहीं देना होगा यह पहले की तरह बिल्कुल फ्री रहेगा

Google Pay | Phone Pay | Paytm UPI Transactions 

 

UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू करने को कहा है. सर्कुलर के मुताबिक 2,000 रुपये से अधिक की राशि के UPI ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने वाले यूजर्स को देना पडे़गा.

क्या यूपीआई लेनदेन पर कोई शुल्क है?

बिजनेस स्टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस लगेगी.

NPCI ने ताजा सर्कुलर में कहा है कि 1 अप्रैल से UPI के जरिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन करने पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) फीस लगेगी. सर्कुलर के मुताबिक, 2,000 रुपए से ज्यादा की लेनदेन पर ये चार्ज वसूला जाएगा. PPI फीस को लेकर ही लोगों के बीच कंफ्यूजन पैदा हो गई है.

PPI फीस (चार्ज) क्या होती है?

PPI फीस एक तरह का चार्ज है, जो मर्चेंट की लेनदेन पर वसूला जाएगा. इसका मतलब है कि पीपीआई यानी वॉलेट, क्रेडिट कार्ड आदि से यूपीआई पेमेंट करने पर 1.1 फीसदी इंटरचार्ज लगेगा. इससे लेनदेन की लागत को वसूलने में मदद मिलेगी.

चार्ज कैसे वसूला जाएगा?

NPCI ने सफाई दी है कि ये चार्ज केवल मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा. ये नियम एक-दूसरे को पैसे भेजने या आम खरीदारी के दौरान पेमेंट करने पर लागू नहीं होगा. जिस तरह कार्ड से पेमेंट करने पर मर्चेंट के बीच चार्ज कटता है इसी तरह UPI सिस्टम में भी ये चार्ज कटेगा. सीधेतौर पर आम लोगों को ये चार्ज नहीं देना है.

Upi Charges 2023 कितना देना होगा

दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि आपको कितना चार्ज किसी UPI वॉलेट से यूपीआई मर्चेंट पेमेंट पर देना होगा तो यह अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग निश्चित किया गया है, यह चार्ज आपको ₹2000 से अधिक पेमेंट करने पर ही देना होगा अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के लिए आपको .5 परसेंट देना होगा इसके अलावा कृषि पर .7 % देना होगा इसके अलावा इंश्योरेंस,रेलवे टिकट के लिए 1% सभी केटेगरी की डिटेल हमने नीचे उपलब्ध करवाई है

 

क्या बैंक से पैसा ट्रांसफर करने पर चार्ज लगेगा?

बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई का काफी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप यूपीआई के जरिए बैंक से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो कोई चार्ज नहीं देना होगा. NPCI ने कहा है कि बैंक से लेनदेन करने पर यानी आम UPI पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment