Udaipur to Ahmedabad train | उदयपुर से अहमदाबाद ट्रैन | Udaipur to Ahmedabad train time table | udaipur-ahmedabad gauge conversion latest news 2022 | Udaipur to Ahmedabad train today | Udaipur Ahmedabad train route
पीएम मोदी ने उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैन की सौगात : उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन संचालन का इंतजार कर लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो चुकी है. आज 31 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे.
अगर आप भी इस ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे तो आज आपका इंतजार खत्म हो जायेगा आज से उदयपुर से अहमदाबाद ट्रैन संचालन होगी।
आपको भी ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी चाइये तो हमारे पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस से आपको पता चल सकेगा कि उदयपुर से अहमदाबाद ट्रैन का टाइम टेबल क्या है ,इसका रूट कोनसा है सारी जानकरी मिलेगी।
Udaipur to Ahmedabad train News
अहमदाबाद-उदयपुर (Ahmedabad-Udaipur) आमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब इस ट्रैक पर ट्रेन के दौड़ने की इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. आज 31 अक्टूबर से इस नए ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेनें सरपट दौड़ने लगेंगी. गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. ट्रैक के उद्घाटन के बाद इस पर लंबी दूरी तीन की ट्रेनें दौड़ेंगी
यह भी पढ़े
Rajasthan Jan Aadhaar Card Registration 2023 | जन आधार कार्ड राजस्थान
Rajasthan Panchayat Election | राजस्थान पंचायत चुनाव 25 नवम्बर से शुरू
Rajasthan New District Name | राजस्थान में 6 नये जिले बना सकती है सरकार
Pension Satyapan kaise kare Mobile Se | Rajssp Pansion Verification कैसे करे
Rajasthan Assembly Election 2023 | राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का दौरा
उदयपुर से अहमदाबाद का सफर सिर्फ 5 घंटे में तय होगा
मीटर गेज ट्रैक के दौरान उदयपुर से अहमदाबाद जाने में लगभग 10 घंटे का समय लगता था। उदयपुर से अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने के बाद 5 घंटे में अहमदाबाद से उदयपुर पहुंचा जा सकेगा। हालांकि, सड़क के रास्ते 5 घंटे में ही अहमदाबाद पहुंचा जा सकता है।
Udaipur-ahmedabad gauge conversion latest news 2022
उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बताया की शुक्रवार देर रात रेल मंत्री से बात होने के बाद यह तय हो गया है कि 31 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री नई रेल लाइन का उद्घाटन कर ट्रेन रवाना करेंगे. सांसद अर्जुनलाल मीणा ने शुक्रवार को ही रेल मंत्री को पत्र लिखकर जल्द ट्रेन संचालन करने की मांग की थी.
Udaipur to Ahmedabad train time table
- गाड़ी संख्या 20963 प्रतिदिन सुबह उदयपुर से 5.30 बजे रवाना होकर 10.55 पर असारवा पहुंचेगी. यही ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 20964 के रूप में असारवा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
- इसी तरह उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी.
Udaipur Ahmedabad train route
दोनों ट्रेनों का ठहराव उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा, जावर, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांजित, तालोद, नाडोल, देहगाम, नरोड़ा और सरदारग्राम स्टेशन पर होगा.
जयपुर से असारवा वाया उदयपुर भी चलेगी ट्रेन
इस नई रेल लाइन पर जयपुर से असारवा वाया उदयपुर के रूप में भी एक ट्रेन को मंजूरी मिली है.
- गाड़ी संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 पर असारवा पहुंचेगी.
- वापसी में गाड़ी संख्या 12982 असारवा से शाम 6.45 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.45 पर जयपुर पहुंचेगी.
इस ट्रेन के ठहराव फुलेरा जंक्शन, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली जंक्शन, राणाप्रताप नगर, उदयपुर, जावर, डूंगरपुर, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, नाडोल, दहेगांव और सरदार ग्राम रहेगा.
ऐसी ही बड़ी ओर उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे सोसिअल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते है।
Udaipur to Ahmedabad train importants links
Join Telegram Group | Click Here |
Join Whatapps | Click Here |