जोधपुर-बीकानेर रूट पर संचालित होगी राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी बस। Super luxury bus will run on Jodhpur-Bikaner route
Jodhpur-Bikaner route bus start: 30 जनवरी से राजस्थान रोडवेज शुरू करेगा जोधपुर से बीकानेर के बीच सुपर लग्जरी बस सर्विस, 417 रुपए लगेगा किराया
राजस्थान रोडवेज जोधपुर-बीकानेर रूट पर अपनी सुपर लग्जरी बस का संचालन शुरू करेगा। इस बस से जोधपुर से बीकानेर के बीच 4:30 घंटे में सफर पूरा होगा। ये बस सर्विस 30 जनवरी से हर रोज चलेगी, जिसमें इस दूरी के लिए 417 रुपए किराया निर्धारित किया है।
Jodhpur-Bikaner super luxury bus time table
राजस्थान रोडवेज से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ये लग्जरी बस जोधपुर से 30 जनवरी से हर रोज शाम 5.30 बजे बीकानेर के लिए चलेगी, जो रात 10 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
यह भी पढ़े
Rajasthan New Voter List 2023 Pdf Download | राजस्थान नई वोटर लिस्ट जारी देखे अपना नाम
Rajasthan Nrega Payment List 2023 | राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें
Rajasthan Roadways Digital Payment | रोडवेज बसों में होगा डिजिटल भुगतान, खुल्ले पैसों का झंझट खत्म
Rajasthan Agriculture Budget 2023 | राजस्थान कृषि बजट 2023 पीडीफ, किसानों मिली सौगाते
इसके अलावा बीकानेर से ये बस हर रोज सुबह 5:25 बजे बीकानेर से रवाना होकर सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इस दौरान ये बस नागौर, खीवसर, नोखा, देशनोक होते हुए चलेगी।

रोडवेज प्रशासन के मुताबिक इस बस में जोधपुर से बीकानेर के बीच प्रति यात्री किराया 417 रुपए निर्धारित किया है, जबकि महिला यात्री को 330 रुपए और छोटे बच्चों का 225 रुपए किराया लगेगा। इस रूट पर लम्बे समय से वोल्वो बस के संचालन की मांग आ रही थी, जिसे देखते हुए रोडवेज ने यह फैसला किया है।