Sbi saral login yono 2023 | एसबीआई सरल लॉगइन | SBI Net Banking Saral | sbi net banking registration kase kare | sbi net banking yono | how to reset sbi saral login password | sbi saral personal login | how to sbi net banking saral yono |
Sbi saral login yono 2023:आप सभी भाई बंधु और दोस्तो का स्वगात है हमारी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में। आज हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI Bank के बारे में । दोस्तो आपका भी एक बैंकिंग यूजर है जिनका खाता Sbi में है या खोलने की सोच रहे है उनके लिए ये आर्टिकल बहुत ही खास है।
आज का टाइम डिजिटल होता जा रहा है हर कोई अपना एक बचत खाता रखना चाहता है। जिसमे वे अपने द्वारा कमाई हुवी जमा पूंजी रख सके। इसके लिए वो घर बैठे ही हर कोई काम करना चाहता है जिस से समय की बचत हो सके। दोस्तो अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में है? ओर आपने अभी तक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है? तो आप आज ही
इसके लिए SBI की शाखा जाना पड़ेगा? और sbi saral login yono के बात करनी पड़ेगी। चिंता करने की जरूरत नहीं है.(Sbi saral login) नेटबैंकिंग के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको SBI की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है.
अगर आप सब ये जानना चाहते है कि SBI Saral login क्या है कैसे आप घर बैठे sbi net banking registration online कर सकते है उसके लिए आप पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें और अच्छी लगे तो अन्य लोगो को भी शेयर जरूर करे।
What is Sbi saral login | एसबीआई सरल लॉगइन क्या है?
STATE BANK OF INDIA (SBI) ने अपने यूजर्स के लेनदेन के लिए SBI SARAL सर्विस पेश की है।SBI का SBI SARAL Login सर्विस को छोटे और बड़े व्यवसायियों को जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।
इसकी मदद से छोटे बैंकिंग यूजर अपने फर्म के खातों में ऑनलाइन लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। इसके तहत यूजर प्रतिदिन अपने या किसी तीसरे पक्ष के अकाउंट में पांच लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकता है। यहां हम आपको एसबीआई की सरल सर्विस के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
SBI Net Banking Saral login overviews
Name of the Bank | State Bank of India |
Name of the Article | SBI Internet Banking Registration 2023 |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply? | Every Account Holder of SBI Can Apply For This Amazing Service. |
Mode of Registration? | Online |
Charges of Registration? | Nil |
Requirement? | ATM Card / Debit Card of SBI |
Official Website | Click Here |
एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग 2023 के उद्देश्य
भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से कई सुविधाएं प्रदान करता है, एसबीआई खाताधारक अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, एटीएम कार्ड को सक्रिय कर सकते हैं, डिजिटल बचत खाता खोल सकते हैं, चेकबुक के लिए आवेदन कर सकते हैं वह भी बिना बैंक जाए।
एसबीआई नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट के माध्यम से किया जा सकता है और खाताधारकों को एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग 2023 सुविधा के लिए पंजीकरण करने के लिए बैंक शाखा का दौरा करने की भी आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए, आपको अपने एसबीआई एटीएम कार्ड, खाता संख्या, CIF, शाखा कोड और पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
यह भी पढ़े
IDFC First Bank Zero Balance 2023 | अब खोले सबसे मोबाइल से जीरो खाता
Fino payment bank CSP 2023 | 5 मिनट में फिनो पेमेंट्स बैंक CSP कैसे ले जाने आसान तरीका
CSC Axis Bank BC Login 2023 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare
Sbi Saral login yono की विशेषताएं
- एसबीआई सरल अकाउंट को यूजर अकेले चला सकता है और इसे यूज करना बहुत ही आसान है
- यहां से आप किसी के भी खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- लाभार्थी की हैसियत के अनुसार आप लेनदेन सीमा को निर्धारित करने की सुविधा प्रदान किया है।
- DD जारी करने का अनुरोध करने और टैक्स संबंधी लेनदेन हेतु अलग से सीमा निर्धारित करने की भी सुविधा प्रदान किया है।
- लाभार्थी बढ़ाने फंड ट्रांसफर करने और व्यापारी लेनदेन आदि के लिए ऐसे में से वन टाइम पासवर्ड प्राप्त करने की सुविधा दिया गया है।
SBI Net Banking Saral TRANSACTION limits
- मर्चेंट लेनदेन और बिल भुगतान भी कर सकते हैं।
- एसबीआई सरल से आप किसी भी मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं।
- SBI SARAL login के माध्यम से आप IPO में आवेदन कर सकते हैं।
- ई-नीलामी में भी भागीदारी ले सकते हैं।
- एसबीआई सरल को single-user आसानी से चला सकता है।
- एसबीआई सरल sbi saral loginके खाता का मिनी स्टेटमेंट भी आप निकाल सकते हैं।
- एसबीआई सरल में नेट करने की भी सुविधा दिया गया है।
- एसबीआई सरल को आप आसानी से डीडी के द्वारा आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
SBI saral login में ऑनलाइन रजिस्टर कराने की शर्तें
- SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए खुद को ऑनलाइन रजिस्टर करने के वास्ते आपको कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी.
- उदाहरण के लिए ज्वाइंट अकाउंट होल्डर SBI की इस सुविधा का फायदा नहीं उठा सकते. उन्हें नेटबैंकिंग एक्टिवेट कराने के लिए SBI की शाखा में जाना पड़ेगा.
- दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि SBI के रिकॉर्ड में आपका मोबाइल नंबर दर्ज होना चाहिए. साथ ही आपका ATM कार्ड एक्टिव होना चाहिए. आपको यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि पहले से ही आपने ब्रांच में सुविधा के लिए आवेदन न कर रखा हो.
SBI Saral login Online registration
सबसे पहले आप एसबीआई बैंक में खाता खोलना है इसके बाद अब आपको एसबीआई का एटीएम कार्ड मंगवा ले जिससे हम आपको बताएंगे कि नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं तो चलिए हम आपको आज बताएंगे कि एसबीआई नेट बैंकिंग में sbi saral login आप रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं।
- सबसे पहले फोन लैपटॉप या पीसी किसी और को ओपन करें
- अब आपको क्रोम को खोलना है और टाइप करना है एसबीआई नेट बैंकिंग और सर्च करना है।
- अब आप एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
- अब आप आ गए एसबीआई नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com
- इसके बाद आप new user registration/activation पर क्लिक करें
- जैसे ही आप के लिए करेंगे तो आपको इस तरह का इंटरफेस खुलेगा जिसमें आपको भरने के लिए कहा जाएगा
- account number, CIF number, branch code, country, register mobile number, facility required, enter the text in image यह सब भरने के बाद अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वह otp आपको सबमिट करना है
- अब आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप एटीएम कार्ड से है रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या आप ब्रांच जाकर तो आपको पहला वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है जो है I have my ATM card.
- अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना।
- अब आपको यहां पर एटीएम कार्ड नंबर और कार्ड टाइप दिखेगा जिसको आपको कंफर्म कर देना है।
- अब आपको debit card validation भरना है।
- इसमें आपको डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर, एटीएम पिन और कैप्चा कोड इंटर करने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक कर देना है।
- Set Parmanent- Login UserName or Password
- अब आपको एक यूजरनेम यूनिक बनाना है और उसमें टाइप करना है।
- अब आपको एक नया पासवर्ड बनाना है और वह भी टाइप करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
How to SBI Net Banking Login
- अब आप को फिर से open करना है onlineSBI.com
- Sbi net banking का होमपेज खुलेगा yahan per log in to continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको Username, Password और CAPTCHA Code भरना है उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन हो चुका है तो आपको सबसे पहले प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है।
- यहां पर आपको कुछ भरना है जैसे- enter profile, password, confirm password, hint question, and hint answer, date of birth, place of birth
- जैसे ही भरेंगे और भरने के बाद अब आपको सबमिट करना है।
- अब आपका प्रोफाइल पासवर्ड रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो गया है
सारांश
अपने इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी को विस्तार से ना केवल SBI Internet Banking Registration 2023 के बारे में बताया बल्कि आपको विस्तार से पूरी रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया के बारे में बताया ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करके इसका लाभ प्राप्त कर सके।
अन्त, आर्टिकल पसंद आने पर इसे लाइक, शेयर व कमेंट करे।
Sbi saral login corporate importants links
Direct Link | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |
SBI Net Banking Saral login FAQ
एसबीआई सरल लॉगिन बैंकिंग क्या है?
SBI saral login Banking स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा है अगर कोई ग्राहक इस सेवा को अपने बैंक खाते मैं activate कर लेता है तो वह आसानी से सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ घर बेठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।
एसबीआई बैंक में लॉगिन कैसे करें?
SBI Internet Banking लॉगिन करने के लिए आप बेंक की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं।
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे बनाएं
SBI net banking बनाने के लिए आप ऊपर पोस्ट में दी गई steps को follow करना है इसके बाद अपनी login id password बना कर login करना है.