Sbi Atm Pin Generation Online | 4 तरीके से स्टेट बैंक का एटीएम पिन जनरेट करे

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Sbi Atm Pin Generation | Sbi Atm Pin Generation Online | स्टेट बैंक का एटीएम पिन जनरेट | how to generate sbi atm pin | how to change sbi atm pin | sbi atm pin change | sbi atm pin generation sms | forgot sbi atm pin | sbi atm pin generate | sbi atm pin generation through sms | sbi atm pin generation by sms | sbi atm pin generation through atm | sbi atm pin change online | how to generate sbi atm pin through yono app | sbi atm pin kaise banaye | एसबीआई पिन जनरेट कैसे करे जाने | 

Sbi Atm Pin Generation: हेलो दोस्तो आपका स्वगात है हमारी वेबसाइट Rajasthanhelp.com में । आज हम भारत की सबसे बड़ी समस्या Sbi Atm Pin Generation Online के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तो आज भी हमारे परिवार में , आस पड़ोस में बहुत से बुजुर्ग या अनपढ़ लोग, ओर बहुत से पढ़े लिखे भी एसबीआई पिन जनरेट कैसे करे कि जानकरी नही होने के कारण ,जिसको जानकरी होती है उसे बारे बार बोलते है sbi atm pin generate online करने के लिए । आज हम उन् सब बड़े बुजर्गो, माताओ ओर भाइयों की हेल्प के लिए एसबीआई पिन जनरेट कैसे करे की सम्पूर्ण जानकारी देंगे कि कैसे आप ये घर बैठे या atm में जाकर  आसानी से Sbi atm pin generate SMS से कर सकते हो ,इसलिए आप लास्ट कर जरूर पढ़ें।

SBI ATM Pin Generation 2023

ये बहुत ही  सामान्य सी चीज है, जिसको लेकर हर नए कार्डहोल्डर को एक बार कंफ्यूजन जरूर होती है. SBI अपने कस्टमर्स को कई तरीकों से डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने की सुविधा देता है. अगर आप भी SBI के ग्राहक है और अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप इसे sbi atm pin generation through sms, sbi atm pin generation through atm,sbi atm pin generate online के माध्यम से कर सकतें है।

NEW SBI Debit Card का एटीएम पिन कैसे बनाये ?

दोस्तों, आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो आपका Money और Time दोनों बचाएगा. जैसा की आप सभी जानते हैं कि State Bank of india देश का सबसे बड़ा Goverment Bank है. आपको State Bank of india के ATM / Debit Card का पिन बनाने या बदलने के लिए कई बार Bank के चक्कर काटने पड़ते हैं.

SBI Ka ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se 2023

SBI एटीएम (Debit) कार्ड का Pin Generate करने के लिए इस लेख में आपको 4 तरीके बताये जायेंगे जो निचे दिए गए हैं. SBI क्रेडिट कार्ड का पिन कैसे बनाये

  • Using SMS Banking | 
  • Using Internet Banking | how to generate sbi atm pin through yono app
  • Using Nearest ATM Machine
  • Customer Care Number

SBI Atm Pin Generate Through Atm

दोस्तों आप सभी ने ये तरीका बहुत बार यूज़ किया होगा कि आप नजदीक sbi bank गए ओर वहा जाकर atm से pin generate कर लिया हो।

लेकिन वो ही अगर आपको नही आता है तो क्या करे, तो ये स्टेप अपनाए 

  • सबसे पहले अपने नजदीकी sbi atm किं ब्रांच में जाएं और अपना नया वाला sbi का एटीएम को ATM/Debit कार्ड मशीन में  स्वैप करें.
  • इसके बाद भाषा चुनना है.

 

Sbi Atm Pin Generate sms

 

  •  इसके बाद 10 से 99 के बीच की कोई भी संख्या डालना है और Yes पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आपको Pin डालने के लिए बोला जायेगा लेकिन हमें पहले Pin जनरेट करना है इसीलिए SBI Pin Generation सेलेक्ट करें
  •  अब अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालें और Press if Correct पर क्लिक करे
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए कहा जायेगा उसे भी डालें और Press if Correct पर क्लिक करें
  •  इसके बाद Confirm पर क्लिक करें. फिर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 4 अंक का OTP मिलेगा जो 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.
  • इसके बाद फिर से ATM मशीन में अपना कार्ड स्वैप करें और फिर से भाषा चुनने के बाद 10 से 99 के बीच कोई संख्या डालें.
  • अब आपसे Pin डालने को बोला जायेगा तो जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आया है, उसे डालें.
  • इसके बाद फिर से स्क्रीन पर कुछ आप्शन आयेंगे, Banking पर क्लिक करें.
  • अब Pin Change सेलेक्ट करें. अब सीधे आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जायेगा, अपना SBI ATM Pin Generate करें.
  • इसके बाद फिर वही पिन डाल कर Confirm पर क्लिक करें. इस प्रकार आपका SBI ATM Pin Generate  हो जायेगा.

नोट: दोस्तो ज्यादा तर सभी बैंक धारक sbi ka bank atm  kaise banaye के लिए यही प्रोसेस करते है।

Sbi Atm Pin Generate through Sms

दोस्तो ये है sbi atm pin generete online करने का दूसरा तरीका जहा आपको Sbi बैंक को एक मैसेज करना है और वो आपके atm पिन सेंड कर देगी लेकिन पिन चेंज करने के लिए आपको एक बार एटीएम पर जाना होगा।

sbi atm pin generate through sms कैसे करे जानते है इस बारे में

SBI ATM Pin Generate By SMS विधि से पिन जनरेट करना काफी आसान है. चलिए जानते हैं की SBI ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se. इसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1: आपको Registered Mobile Number से

PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है.

यहा xxxx का मतलब है बैंक एकाउंट के लास्ट ले 4 अंक से है
ओर YYYY का matlab है आपको जो sbi का एटीएम मिला है उसके लास्ट के 4 लेने है

Sbi atm pin generation yono hindi | how to generate sbi atm pin through yono app

अगर आप SBI की Net Banking Facility का Use करते है, तो आप अपना Debit Card का Pin आसानी से Create कर सकते है, अगर आप Pin Generation के बारे मे Detailed मे जानना चाहते है, तो दिये गए Steps को Follow करे।

STEP:1- सबसे पहले आप SBI की Official Website पर जाए, और अपना Username और password Fillup करके Login करे- SBI Official Website

STEP:2– अब आपको ऊपर की तरफ e-services का Option दिखाई देगा, आप उस पर click करे।

 

STEP:3- अब आप ATM Card Services के Options मे जाए।

 

STEP:4- आप अब ATM Pin Generation के Option पर Click करिए।

SBI Atm Pin Generation

STEP:5- यहा आपको 2 Mode दिखाई, देगे, OTP/Profile password, आप दोनों मे से किसी भी Method का Use कर सकते है, मैं यहा पर Using one time password (OTP) का Use कर रहा हु।

 

STEP:6- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आया होगा, उस OTP को आप fillup करे और Simply Submit के बटन पर Click

करे।

 

STEP:7- अब आप अपना Account Number Select करे और Continue पर Click करे।

 

STEP:8- अब आप जिस भी Card को Activate करना चाहते है, उस Card को Select करे, यहा आपके पास जीतने भी ATM Cards होगे, उनकी सभी details show हो जाएगी। Crad को Select करने के बाद आप Submit के बटन पर Click करे।

 

STEP:9- अब आप अपनी मर्जी के 2 Digit Enter करे, जो आपको आपके ATM Pin मे चाहिए, और आप Submit के Button पर Click करे।

 

STEP:10- अब आपके Registered Mobile Number पर 2 Digit Bank की तरफ से आया होगा, आप अपने 2 Digit और Bank के 2 Digit को यहा Enter करे और Submit पर Click करे।

four digit atm pin

Congress ! आपका Debit Card का Pin Successfully Create हो चुका है, जिसकी Details आपको Message के रूप मे आ गयी होगी। अब आप अपने नजदीकी SBI ATM Machine मे जाकर एक बार अपना Card Swipe कर ले और अब आप अपने ATM से आसानी से पैसे निकाल सकते है।

यह भी पढ़े

Bank of Baroda CSP online Apply | बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले

IDFC First Bank Zero Balance 2023 | अब खोले सबसे मोबाइल से जीरो खाता

Fino payment bank CSP 2023 | 5 मिनट में फिनो पेमेंट्स बैंक CSP कैसे ले जाने आसान तरीका

BOB World Perosanl Loan Apply Online | 5 मिनिट में बैंक ऑफ़ बडौदा से पर्सनल लोन कैसे ले

एसबीआई पिन जनरेट Customer Care Number

ऐसे कुछ लोग आज भी है, जो Simple Phone को Use करते है, उन सभी के लिए ये एक Best Option है की वो IVRS के जरिये अपने sbi atm pin generate कर सकते है , जिसके लिए आप इन सभी Steps को ध्यान से पढ़िये।

  1.  दोस्तो सभी पहले आप अपने mobile से इस number पर 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करें, ये Toll Free Number है।
  2. अब आप IVRS पर दिये गए निर्देशों को Follow करे और जब आपसे ATM या Debit Card का नंबर पूछा जाए, तो उसको आप Enter करे।
  3. अब आपसे आपका Bank Account Numberपूछा जाएगा, Verification के लिए तो आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करें।
  4. अब आपको SBI बैंक की तरफ से OTP मिलेगा, जो की सिर्फ 24 घण्टे के लिए Valid होगा,  इस OTP Code के मिलने के बाद आप अपना  sbi atm pin generate कर सकते है।
  5.  अब आप अपने नजदीकी किसी भी SBI के ATM में जाए और अपना Card Swipe करे, और उसके बाद  PIN Change के Option मे जाए और अपने sbi Debit card pin generation की प्रकिया को पूरा करें

तो दोस्तो इस तरह से भी आप अपने SBI के Pin को ATM Machine से आसानी से Generate कर सकते है।

Sbi Atm Pin Change online Important Links

 Sbi pin generate CLICK
Official website Click
Online Status Check CLICK
Join our telegram channle Click
Join our whatsapp group Click

 

Sbi Atm 🏧 pin kaise banaye FAQs 

 SBI का नया एटीएम कैसे चालू करें

New ATM चालू करने के लिए ये Steps फॉलो करे।

  1.  ATM CARD को एटीएम मशीन मे स्वाइप करे
  2. अपनी Language Select करे।
  3. उसके बाद कोई भी दो 2 DIGIT नंबर डाले
  4. पूरी जानकारी के लिए ऊपर दिये Steps को देखे।

 मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये 

  आप ऊपर दिये गए Methods को Follow करे और आप आसानी से अपने मोबाइल से ATM Pin बना सकते है।

SBI ATM/Debit कार्ड का पिन कैसे बदले, बिना ATM जाये ?

अगर आपके पास Internet Banking Facility है, तो आप कुछ ही minuts मे अपना Pin Change कर सकते है।

Debit/ATM Card का पिन कितने अंक का होता है?

 Debit/ATM कार्ड का पिन हमेशा 4 Digit का होता है।

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment