Sardarshahar By Election | सरदारशहर उपचुनाव | Sardarshahar Election bjp candidate | Sardarshahar election result | सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव | Sardarshahar assembly by-election
Sardarshahar By Election: राजस्थान में चुनावों का दौर हुवा शुरू राजस्थान के सरदारशहर उपचुनाव के लेकर सियासत चालू हो गयी है आगमी आने वाले दिनों में Sardarshahar assembly by-election को लेकर काफी दिलचस्प रहेगी।
Rajasthan Sardarshahar By Election:
राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक कुमार पिंचा (Ashok Kumar Pincha) को उम्मीदवार बनाया है. वे वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जीतकर विधायक रहे हैं. शेखावाटी इलाके की चुरू (Churu) लोकसभा क्षेत्र में आने वाली इस सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) का निधन होने के कारण उपचुनाव हो रहा है.
2018 में, सरदारशहर विधान सभा क्षेत्र में कुल 269351 मतदाता थे। वैध मतों की कुल संख्या 205747 थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार भंवरलाल शर्मा जीते और इस सीट से विधायक बने। उन्हें कुल 95282 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अशोक कुमार कुल 78466 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वह 16816 मतों से हार गए।
भंवरलाल शर्मा ने पिछले चुनाव में अशोक पिंचा को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। सरदार शहर में भंवर लाल की मृत्यु के बाद उप चुनाव होने जा जा रहा है। जिसमें कांग्रेस भंवर लाल के बेटे अनिल शर्मा को चुनाव लड़ायेगी।
Sardarshahar assembly by-election 2023
चुनावी आंकड़ों पर गौर करें तो सरदारशहर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, यही वजह है कि 2013 में प्रचंड मोदी लहर के बावजूद भी सरदारशहर सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. ऐसे में बीजेपी के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार बीजेपी कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं. दरअसल इसकी एक वजह यह भी है की सरदार शहर सीट पर अब तक 15 चुनाव हो चुके हैं जिनमें से कांग्रेस पार्टी 9 बार इस सीट पर कब्जा कर चुकी है. बीजेपी सिर्फ दो ही बार सरदार शहर सीट पर चुनाव जीत पाई है. ऐसे में बीजेपी के सामने कांग्रेस के किले को भेद पाना आसान काम नहीं होगा.
यह भी पढ़े
Rajasthan Sardarshahr Assembly Seat Election | सरदारशहर विधानसभा सीट चुनाव 5 दिसम्बर को
Rajasthan Youth Budget 2023 | युवाओं व छात्रों को समर्पित होगा अगला बजट
Rajasthan Panchayat Election | राजस्थान पंचायत चुनाव 25 नवम्बर से शुरू
बेनीवाल के जाट उम्मीदवार से बीजेपी को हो सकता है नुकसान
Sardarshahar election result को लेकर कांग्रेस का जीत का दावा
सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि आगामी 5 दिसंबर को सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इस उपचुनाव में गहलोत सरकार के सुशासन और कांग्रेस की जीत होगी.