Sanchar Saathi Portal | गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को तुरंत ढूंढ निकालेगा ये पोर्टल, ऐसे करे इस्तेमाल

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Sanchar Saathi Portal | संचार साथी पोर्टल | sancharsaathi.gov.in | What is Sanchar Saathi Portal | How to use Sanchar Saathi Portal | संचार साथी पोर्टल क्या है | संचार साथी पोर्टल कैसे यूज़ करे | Sanchar Saathi Portal se Mobile kase dhundhe 

Sanchar Saathi Portal: हेलो दोस्तो आप सभी का साधर अभिनंदन rajasthanhelp पर आज हम बात करेंगे खोये या चोरी हुवे मोबाइल को आप वापस कैसे पा सकते है। आज के डिजिटल क्रांतिकारी युग ने हम सभी के हाथों में, बड़ा सा स्मार्टफोन को थमा दिया है। वर्तमान समय में मोबाइल फोन हमारी जरूरत बन चुका है। इसने हमें एक ऐसे डिजिटल इकोसिस्टम के साथ जोड़ा है, जहां हमारी जरूरत के कई काम काफी आसानी के साथ हो रहे हैं। इसमें हम अपने कई जरूरी चीजों को स्टोर भी कर सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन हमारी आइडेंटिटी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। वहीं अगर हमारा स्मार्टफोन कहीं पर खो जाए या फिर चोरी हो जाए। इतनी टेंसन हो जाती है कि पूछो मत, उस दिन तो खाना भी सही से नही खा पाते है।

उसी के सोलुक्शन से के लिए भारत सरकार ने एक नया संचार साथी पोर्टल लांच किया है जहाँ आप ओर हम आसानी से अपने चोरी हुवे मोबाइल को ढूंढ सकते है।

What is Sanchar Saathi Portal | संचार साथी पोर्टल क्या है?

संचार साथी पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जहाँ आपके खोये हुवे मोबाइल की जानकारी मिलती है।देश में हर साल हजारों मोबाइल चोरी होते हैं या खो जाते हैं. इससे आम आदमी को डेटा के साथ साथ आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ता है. लेकिन अब सरकार इसमें आपकी मदद करने जा रही है.

सरकार का नया पोर्टल आपके खोये और चोरी हुए मोबाइल को दिलाने में मदद करेगा. सरकार 17 मई को आधिकारिक तौर पर शुरू इस पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है. इस पोर्टल का नाम संचार साथी वेबसाइट होगा, जो आपके खोये हुए मोबाइल को वापस दिलाएगी. सरकार के इस नए पोर्टल संचार साथी की शुरुआत देश के टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे. ये पोर्टल पूरे देश में अपनी सेवाएं देगा. वर्तमान में इस पोर्टल की सुविधा सिर्फ दिल्ली और मुंबई के लिए ही मौजूद थीं.

Sancharsaathi.gov.in  Overviews

पोर्टल का नाम Sanchar Saathi Portal
लांच भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव जी द्वारा
पोर्टल की शुरुआत 17 मई 2023 से
आधिकारिक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in
लाभ आसानी से मिलेगा खोया हुआ ओर चोरी हुवा  मोबाइल
हमसे जुड़े ज्वाइन करें

 

संचार साथी पोर्टल के उद्देश्य

संचार साथी पोर्टल CEIR और TAFCOP के दो संचालन के साथ सक्रिय होगा , यह आधिकारिक वेबसाइट sancharsaathi.gov.in के एक स्थान पर दोनों सेवाओं का संयोजन है , जहां CEIR सेवाएं चोरी/खोए हुए मोबाइल फोन का पता लगाने का आसान तरीका सक्षम करती हैं। 

संचार सारथी पोर्टल की खास बातें

Sanchar Saathi Portal

  1. Sanchar saathi portal  कई मायनों में बेहद खास है। आप इसकी मदद से खोए हुए फोन को तुरंत ब्लॉक भी कर पाएंगे। 
  2. Sanchar Saathi Portal में यह भी पता किया जा सकेगा कि आपकी आईडी पर कितनी सिम चालू हैं। 
  3. संचार साथी पोर्टल पर आपको टेलीकॉम नेटवर्क पर फ्रॉड से जुड़ी जरूरी जानकारी भी मिल जाएगी। 
  4. एप्पल के फाइंड माय फोन की तरह आप अब संचार सारथी पोर्टल की मदद से अपना एंड्रॉयड फोन भी तलाश कर पाएंगे। 

Sanchar Saathi Portal Launch

देश हित मे महान क्रन्तिकारी पोर्टल की शुरुआत 17 मई से होगी, जो एक बहुत बड़ा कदम है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया है. जिसका मकसद लोगों की चोरी हुई चीजों को ढूंढना है. हालांकि इसकी सर्विस लोगों को 17 मई से मिलेगी. दरअसल, 17 मई को वर्ल्ड टेलीकॉम डे है, इस मौके पर संचार साथी पोर्टल को भी लोगों के बीच लाया जाएगा. इस पोर्टल के तहत यूजर अपने फोन को ढूंढने के साथ उसे ब्लॉक भी कर सकते हैं. साथ ही ये भी चेक कर सकते हैं कि उनके कार्ड पर कितने नंबर एक्टिव हैं.।

How To Use Sanchar Saathi Portal | संचार साथी पोर्टल का यूज़ कैसे करे

आप सभी को बता दु की सरकार 17 मई से इसे शुरू करेगी। उसके बाद ही आपको सही जानकरी दी जाएंगी। तब तक आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है या हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करके रख ले, जैसे ही कुछ अपडेट आयेगा तुरन्त जानकरी दी जायेगी।

Sanchar Saathi Portal Importants Links

संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
खोए/चोरी हुए मोबाइल डिवाइस को ब्लॉक करने का अनुरोध यहाँ क्लिक करें
Join Telegram यहाँ क्लिक करें
Home यहाँ क्लिक करें

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment