Run For Fateh Registration | रन फॉर फतह मैराथन | फतेहपुर सीकर में रन फॉर फतह मैराथन का आयोजन | Run For Fateh online Apply
Run For Fateh Registration: सीकर के फतेहपुर में रन फ़ॉर मैराथन का आयोजन होगा जिसमें पूरे राजस्थान से सैकड़ों युवाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया हे, जिसकी प्रेसवर्था में बात कही गई। Run for Fateh में 2500 मीटर की होगी और इसमें प्रथम विजेता को Royal Enfield classic 350 बुलट दिया जाएगा । जिसमें द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को लेपटॉप एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को Smart tv दिया जाएगा।
Run For Fateh क्या है?
रन फॉर फतह राजस्थान के सीकर जिले के अन्तर्गत आगमी आने वाली 6 अगस्त को ऐसी प्रतियोगित है जिसमे राजस्थान का कोई भी निवासी भाग लेकर बुलेट रॉयल एनफील्ड जीत सकता है। अगर आप भी Run for Fateh me भाग लेकर बाइक या लैपटॉप या स्मार्टफोन जितना चाहते है तो अपना रजिस्ट्रेशन www.run4fateh.com पर जाकर कर सकते है।
Run4Fateh Sikar
राजस्थान सीकर फतेहपुर विधानसभा सीट की जहां से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले महिपाल महला ये प्रतियोगीता करवा कर समाज में एक पौधा मिशन को बढ़ावा दे रहे है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को एक-एक पौधे देने के साथ ही एक ही दिन में ग्यारह हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हैं। वहीं इस बुलट मैराथन में केवल राजस्थान के लोग ही भाग लें सकते हैं।
Run for Fateh का नेतृत्व हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरदारा सिंह के द्वारा हरी झंडी
मैराथन में हॉकी के अंतरराष्ट्रीय हमारे खिलाड़ी जिसने भारतीय हॉकी टीम का नेतृत्व किया है सरदारा सिंह 6 तारीख को हमारी मैराथन में हरी झंडी दिखाने के लिए आएंगे हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी जिसने इस देश का नाम रोशन किया है अजीत नांदल जी इस मैराथन में आएंगे
चूंकि इस मैराथन का क्रेज इसलिए है कि पहले विजेता के लिए बुलट गिफ्ट में रखी है
महिपाल महला ने बताया कि मैराथन के दिन प्रतिभागियों को करीब 11000 पौधे वितरित किए जाएंगे
रन फॉर फतह मैराथन के नियम
- राजस्थान का नागरिक होना चाहिए
- Run for Fateh मे पंजीकरण आवसायक
- समय सीमा में पहुंचना जरुरी
Run For Fateh Registration
अगर आपका भी मन रॉयल इनफील्ड जितने का हे और आपमें भी जज़्बा है कुछ कर गुजरने का तो आप रन फॉर फतह में आनलाइन पंजीकरण करवा कर भाग ले सकते है।
- सबसे पहले आपको Run for Fateh की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको वहां उपर की तरफ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ओपन हो जायेगा, उसमे दी हुवे जानकारी भर कर सबमिट कर देना है,।
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा
Note : पार्टियोगिता में भाग आप अपनी इच्छा से ले सकतें है , राजस्थान हेल्प इसके प्रति किसी भी प्रकार की जवाबदारी नहीं लेता है।
Run For Fateh Registration Important links
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
ऑफिशियल प्रेसवाता | Click Here |
Join Telegram | Join Now |