RBSE EXAM Form 2024 | माध्यमिक शिक्षा बोर्ड फार्म भरना शूरू,जाने यहां से

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RBSE EXAM Form Start | Bser exam form | Rajasthan Board Exam form date| Rbse exam form Last date |  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर

RBSE EXAM Form Start: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 14 से  अगस्त से प्रारम्भ हुई  इस परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 13 सितम्बर तक आवेदन किया जाना था, जिसमे आज बड़ा अपडेट आया है, अब RBSE EXAM Form की डेट बढ़ा कर 22 सितम्बर कर दी है।

एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 27 सितम्बर तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। वर्ष 2024 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये छः सौ रूपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये छः सौ पचास रूपये निर्धारित है।

प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सी रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN ) दृष्टिबाधित परीक्षार्थी दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हें टोकन शुल्क पचास रूपये जमा कराना होगा।

पोस्ट में क्या है? hide

RBSE EXAM FORM START 2024

बोर्ड की सचिव ने बताया कि विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र अग्रेषित करवा सकेंगे परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन-पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव से ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।

 

परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केन्द्रीय माशिबो नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, जयपुर सहित देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान ऑनलाईन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा। विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरे जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866 2632867 व 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment