RAJSSP Mobile App 2023 | RAJSSP Mobile App Download | RAJSSP Yearly Verification | RAJSSP Mobile App apk | राजस्थान पेंशन वेरफिकेशन | राजस्थान पेंशन वार्षिक सत्यानपन | Rajasthan Yearly Pension Verification | Rajasthan Pension Verification 2023 | Rajasthan Online Pension Verification 2023 | Rajasthan Pension Verification App launch | Rajasthan Pension Verification Kese Kare | Rajasthan Pension Verification Last Date | Rajasthan Old Age Pension Verification 2023 | Rajasthan Widow Pension Verification 2023 | Rajasthan Yearly Pension Verification 2023 | Rajssp Mobile app New registration | New pansion form apply rajssp mobile app
RAJSSP Mobile App 2023 : राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना(social security pension schemes) का लाभ प्राप्त करने वाले नागरिकों के लिए घर बैठे ही वह अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर पाए इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने RAJSSP Mobile App(RAJSSP मोबाइल ऐप) को लांच किया है। आप को बता दे इस बारे में हमने आपको पहले भी अवगत करवाया था कि सरकार जल्द ऐसा app लाने वाली है जो हमारे राजस्थान के बुजुर्गों के काफी लाभदायक साबित होगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स को अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन अब RAJSSP मोबाइल ऐप को किसी भी एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके घर बैठे अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।
Rajasthan Social Pension App
मोबाइल एप के माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड फोन से पेंशनर का घर बैठे ही वार्षिक सत्यापन किया जा सकता है. इसके लिए पेंशनर को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी. इसके लिए किसी तरह का शुल्क नहीं चुकाना पड़ेगा.
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग समाज के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हमेशा से काम करता रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को घर बैठे वार्षिक सत्यापन किए जाने के लिए RAJSSP मोबाइल एप को लॉन्च किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान भारत भर में पहला राज्य है.
RAJSSP Mobile App(RAJSSP मोबाइल ऐप )
RAJSSP Mobile App राजस्थान राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों को अपना भौतिक सत्यापन करवाने में अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था उन्हें बैंकों की बड़ी-बड़ी लाइनों में खड़ा होना पढ़ रहा था जिससे वृद्ध जनों को बहुत परेशानी हो रही थी। RAJSSP मोबाइल ऐप के लांच हो जाने से वृद्धजन, विधवा, एवं एकल नारी, राज्य के लगभग 94 लाख पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन घर बैठे ही कर सकेंगे।
Rajasthan Pension App Rajssp overviews
App लांच | राजस्थान सरकार द्वारा |
App का नाम | RAJSSP मोबाइल ऐप |
लांच तारीख | 13 फरवरी 2023 |
साथ में डाउनलोड करें | Face RD App |
तकनीकी | Face Recognition |
डाउनलोड कहां से करें | एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से Play Store |
सत्यापन करने की फीस |
कोई फीस नहीं (free) |
RAJSSP Mobile App के उद्देश्य
- RAJSSP App का मुख्य उद्देश पेंशनरों को आसानी से सत्यापन के लिए प्रेरित करना है।
- Rajssp एप की मदद से वृद्धजन, दिव्यांगजन, एकल नारी एवं कृषकों को घर बैठे वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए सुविधा प्रदान करना है।
- सभी पेंशनरों को नियमानुसार पेंशन प्रदान करने के उद्देश से इस योजना की शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़े
Free Mobile Yojana New Date | इस दिन से मिलेंगे फ्री मोबाईल ,देखे अपना नाम
Rajasthan New Voter List 2023 Pdf Download | राजस्थान नई वोटर लिस्ट जारी देखे अपना नाम
RAJSSP Pension Verification App के लाभ

- सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के लिए RAJSSP APP जांच करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।
- पेंशनर्स घर पर ही मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना वार्षिक सत्यापन कर सकेंगे।
- RAJSSP मोबाइल ऐप में आधार कार्ड में अंकित डाटा एवं face recognition तकनीकी का प्रयोग करके सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी।
- RAJSSP Mobile App से सत्यापन करने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी।
- इस ऐप के माध्यम से राजस्थान के लगभग 94 लाख पेंशनर्स को सत्यापन करने की सुविधा प्राप्त होगी।
- अभी शुरुआत के प्रथम चरण में Rjssp app में वार्षिक सत्यापन की सुविधा दी गई है। आगे चलकर( द्वितीय चरण ) आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी दे दी जाएगी।
- सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रही जयपुर निवासी रूबी का सर्वप्रथम RAJSSP मोबाइल ऐप माध्यम से सत्यापन किया गया।
- RAJSSP APP पर पेंशनर्स की पात्रता एवं पेंशनर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
- RAJSSP APP ऐप के माध्यम से सत्यापन करने में मात्र 1 मिनट का समय लगेगा।
RAJSSP App Apk Download प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको एंडोरूड मोबाइल पर प्ले स्टोर अथवा ssp.Rajasthan.gov.in पोर्टल से RAJSSP Mobile app डाउनलोड करना होगा।
- RAJSSP App Apk डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- मोबाइल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
- RAJSSP के साथ साथ आपको प्ले स्टोर से FACE RD App को भी इंस्टॉल करना होगा, इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल पर एप का Icon नही दिखाई देगा, परंतु आवश्यकतानुसार अपना कार्य करता रहेगा।
Rajasthan Pension Verification Kese Kare
दोनो एप इंस्टॉल करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए तथ्यों का पालन करना होगा।
- पेंशनर के वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य करने के लिए आपको RAJSSP App को open करना होगा एवं वार्षिक सत्यापन के icon पर क्लिक करना होगा।
- वार्षिक सत्यापन हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा एवं OTP प्राप्त करना होगा।
- OTP भरने के पश्चात आपको Get Details पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको वार्षिक सत्यापन करने के लिए आवेदन क्रमांक (PPO Number) अंकित करना होगा एवं विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।
- पेंशन पोर्टल पर उपलब्ध पेंशनर का डाटा मोबाइल की स्कीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
- अब वार्षिक भौतिक सत्यापन करने के लिए पेंशनर को Face Capture पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको अपना फेस कैप्चर करना होगा।
- ध्यान रहे फेस कैप्चर के दौरान आपको अपनी आंखें झपकनी होगी, उसके बाद फेस आधार पोर्टल से सत्यापित हो जायेगा और अपने आप बंद हो जायेगा।
- अब आपको पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने होंगे और अंत में सत्यपित बटन पर क्लिक करना होगा।
ईमित्र पर नहीं जाना पड़ेगा
बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारियों को ईमित्र तक पहुंचने में दिक्कते होती है.लेकिन अब एप के माध्यम से घर बैठे वे अपना पेंशन वेरीफाई करवा सकते है.इस एप के बाद में फर्जीवाड़े होने की संभावना बहुत कम होगी.
RAJSSP Application Form Online Apply Latest News

✍️ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नवीन ऑनलाइन आवेदन के लिए मोबाइल एप लांच किया- कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है आवेदन
यह सुविधा आज से प्रारंभ की जा रही है । इसका लाभ यह है कि ना तो आवेदक को ई मित्र केंद्र पर जाना पड़ेगा ना उसे फीस देनी पड़ेगी। अब इस सुविधा के माध्यम से वह किसी भी मोबाइल में दो ऐप (RajSSP and Face RD app) डाउनलोड करके घर बैठे, 24 घंटे में अपनी सुविधा अनुसार कभी भी, अंगूठा लगाने की बजाये अपने चेहरे की फोटो के माध्यम से अपना पेंशन का आवेदन विभाग को प्रस्तुत कर सकेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा उसके आधार डेटाबेस में उपलब्ध फेस के बायोमैट्रिक डाटा से मिलान कर उसका पहचान का सत्यापन किया जा सकेगा।
Rajasthan Pension Verification 2023, Required Documents
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- बैंक पास बुक जिसमे पेंशन आती है
- PPO नंबर
- Face
निष्कर्ष
आप सभी को इस लेख में RAJSSP mobile app की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है यदि आपके इस ऐप के संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिएगा।
दोस्तों Rajssp App को प्रयोग करने से संबंधित कोई भी परेशानी हो रही है तो नीचे टेलीग्राम ग्रुप एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले और अपनी समस्या के बारे में पूछें, आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
RajSsp Pensioner Yearly Verification importants links
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Quick Links | General Information |
Pension Satyapan kaise kare Mobile Se FAQ
Rajssp Mobile App से पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें?
पैंशन सत्यापन करने के लिए अपनी Rajasthan Social pension app डाऊनलोड करके service में RajSsp Pensioner Yearly Verification टाइप करके ओर मांगी हुवी जानकारी देकर साथ मे जिसका सत्यापन करना है उसके फेस या फिंगर लेकर आसानी से कर सकते है।
Mobile se pansion satyapan के लिए आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, ppo नंबर, मोबाइल नंबर
RAJSSP मोबाइल ऐप कहां से डाउनलोड करें?
RAJSSP App को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
RAJSSP Mobile App के साथ कौन सा ऐप इंस्टॉल करना है?
RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ Face RD App इंस्टॉल करना है।
Mobile phone me aap kam nhi kar rah hai
Karta hai lakin thoda time leta hai