राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान | किसानों को फ़्री ट्रैक्टर देगी सरकार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान | Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana Rajasthan | Rajiv Gandhi kisan Seed Gift Scheme Rajasthan | Rajiv Gandhi kisaan beej Upahaar Yojana Rajasthan | Rajasthan Kisan New Scheme | 

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान : सभी राजस्थान के किसान भाइयों को मेरा प्रणाम ,आज की पोस्ट राजस्थान के सभी किसान भाइयों के लिए जो खेती करते है । राजस्थान की किसानों के लिए सरकार ने राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना लांच की है। इस योजना से किसानों भाइयों को फ्री में ट्रैक्टर दिया जायेगा।
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना क्या है कैसे इस योजना में शामिल हो सकते है। और साथ ही जानेंगे फ्री टैक्टर योजना राजस्थान का लाभ आप कैसे ले सकते है।

राजस्थान के निवासियों को पोस्ट के अंत मे हम क्विक लिंक भी देंगे जिस से आप Rajiv Gandhi kisan Seed Gift Scheme का पूरा पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना क्या है?

राजस्थान राज्य बीज निगम ने राज्य में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की शुरूआत की है. निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को इसके तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी के जरिये एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा। जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहता है वो राजस्थान राज्य बीज निगम से बीज लेकर इस योजना में शामिल हो सकता है।

Rajiv Gandhi kisan Seed Gift Scheme overviews

Name Detail
योजना का नाम राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना
विभाग कृषि विभाग
उदेश्य फसलों का उत्पादन एवं किसानों की आय बढाना
योजना कब शरू 22 अक्टूबर 2022
किसने शुरू की राजस्थान राज्य बीज निगम ने
योजना का लाभ राजस्थान के 33 जिलों के किसानों को
पात्रता राजस्थान के किसान
ज्यादा से ज्यादा कृषि उपज के लिए बीज लेने वाले किसान

 

Rajiv Gandhi kisaan beej Upahaar Yojana का उद्देश्य

बीज निगम द्वारा आरम्भ की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रूचि बढ़ाना है। जिससे किसान प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

बीज उपहार योजना राजस्थान

फसलों का उत्पादन एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाएँ शुरू की जा रही है। इसके लिए किसानों को उच्च किस्मों के प्रमाणित बीज, कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि आदान रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 लागू की है। योजना के तहत किसानों को उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज उचित दर पर उपलब्ध कराए जाएँगे, साथ ही किसानों को उपहार स्वरूप ट्रैक्टर, नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं किसान टार्च भी दी जाएगी।

Rajiv Gandhi kisan Seed Gift Scheme Rajasthan benifits

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान

 राजस्थान राज्य बीज निगम ने राज्य में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना की शुरूआत की है. निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को इसके तहत प्रत्येक जिले में लॉटरी के जरिये एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा.

  • उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उचित दर पर उपलब्ध
  • फसलों का उत्पादन एवं किसानों की आय बढ़ाना
  • किसानों के जीवन स्तर में सुधार लाना

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत मिलने वाले उपहार

यह योजना राज्य के सभी जिलों में क्रियान्वित की जा रही है, योजना पर कुल राशि रूपये 4.00 करोड़ व्यय किए जाएँगे। योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के माध्यम से उपहार स्वरूप प्रदान किये जाएँगे। प्रत्येक जिले में

  • प्रथम उपहार स्वरूप ट्रैक्टर -01,
  • द्वितीय उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन 20 
  • तृतीय उपहार किसान टॉर्च-30

का लॉटरी से चयन कर उपहार किसानों को वितरित किये जाएँगे।

यह भी पढ़े

PM kisan Status Land seeding No | 2000 रुपये नही मिले जाने क्या करे

 

बीज उपहार योजना का लाभ कैसे मिलेगा

उपहार निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को दिया जाएगा. बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा. कूपन के आधार पर विजेता को उपहार दिया जाएगा. इसके तहत प्रत्येक जिले में एक किसान को ट्रैक्टर दिया जाएगा. साथ ही, 20 किसानों को बैटरी चालित स्प्रेयर मशीन और 30 किसानों को टॉर्च दी जाएगी.

राजफैड शुरु करेगा खरीददारी

मूंग, सोयाबीन, मूंगफली और उड़द की खरीद के लिए राजफैड की ओर से 27 अक्टूबर को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु कराया जाएगा. और राजस्थान के करीब 879 केंद्रों पर 1 नवंबर से मूंग, सोयाबीन और उड़द की खरीद शुरु होगी तो वहीं 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरु होगी. राजफैड प्रदेश के 879 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर ये खरीद करेगा.

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana Rajasthan importants links

Join Telegram  Join
Join whatapps group Join 
Pm kisan Ekyc  Ekyc
Free Mobile yojana  मोबाइल कैसे ले 
ऑफिसियल वेबसाइट Rajseeds.org

 

Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana FAQ

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना क्या है?

राजस्थान राज्य बीज निगम ने 22 अक्टूबर को राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को राज्य के प्रत्येक जिले में लॉटरी के माध्यम से एक-एक ट्रैक्टर दिया जाएगा।

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

उपहार निगम से बीज खरीदने वाले किसानों को दिया जाएगा. बीज के थैले में एक कूपन उपलब्ध रहेगा. कूपन के आधार पर विजेता को उपहार दिया जाएगा.

अन्य लोगों को शेयर करे

2 thoughts on “राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान | किसानों को फ़्री ट्रैक्टर देगी सरकार”

Leave a Comment