Rajendra Gudha News: सीएम अशोक गहलोत ने राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को पद से बर्खास्त कर दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
दरअसल राजस्थान सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपने ही सरकार को घेरा है. उन्होंने विधानसभा में मणिपुर मामले को लेकर बयान देते हुए अपने ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्षा राजेंद्र राठौर ने सरकार पर तंज कसा है.
Rajendra Gudha News Today | राजेंद्र गुढ़ा ने दिया बयान
राजस्थान में बहन-बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों व दुष्कर्म की असलियत स्वयं सरकार के मंंत्री राजेन्द्र गुढ़ा जी बता रहे हैं। संविधान के आर्टिकल 164(2) के अनुसार मंत्रिमंडल सामूहिक उत्तरदायित्व के आधार पर काम करता है और एक मंत्री का बयान पूरे मंत्रिमंडल यानी सरकार का माना जाता… pic.twitter.com/QgpT5b31nv
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 21, 2023
गुढ़ा ने कहा था कि राजस्थान में जिस तरह से महिला सुरक्षा देने में हम रहे असफल, महिलाओं पर बढ़े हैं अत्याचार, हमें मणिपुर की बात उठाने की जगह झांकना चाहिए अपनी गिरेबान में, यह सच्चाई है कि राजस्थान में महिला सुरक्षा में हम हो गए हैं असफल, बता दें कुछ दिन पहले प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दिया था।
बयान कि कोई भी अब पार्टी के खिलाफ देगा बयान, तो उस पर पार्टी करेगी कड़ी कार्यवाही, गुढ़ा पिछले कुछ दिनों से पायलट के साथ बढ़ा रहे थे अपनी नजदीकियां, अब एक बार फिर प्रदेश में बयानबाजी का दौर होगा तेज