Rajasthan Sardarshahr Assembly Seat Election | सरदारशहर विधानसभा सीट चुनाव 5 दिसम्बर को

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Sardarshahr Assembly Seat Election | सरदारशहर विधानसभा सीट चुनाव | Sardarshahr Assembly Election | Election by Sardarshahr | Rajasthan Sardarshahar By Election Date | सरदारशहर विधानसभा सीट | Sardarshahr Assembly Seat candidate name | सरदारशहर विधानसभा सीट उम्मीदवार | Sardarshahr Assembly Seat Congress candidate name | Sardarshahr Assembly Seat BJP candidate name | CHURUS SARDAR SHAHAR SEAT | सरदारशहर उपचुनाव

Rajasthan Sardarshahr Assembly Seat Election: राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा (Sardarshahr assembly) सीट पर उपचुनाव (by election) में मतदान पांच दिसंबर को होगा। कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) का निधन हो जाने के चलते यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को राजस्थान के चुरू जिला स्थित सरदारशहर सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी। इसतरह, उपचुनावों की घोषणा के साथ ही चुरु जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

सरदारशहर विधानसभा सीट चुनाव के लिए कोन होगा दावेदार आने वाला वक़्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल अभी (Election by Sardarshahr) चुनाव आयोग ने राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का एलान कर दिया है.

राजस्थान सरदारशहर विधानसभा सीट चुनाव 

 

Rajasthan Sardarshahar By Election Date: भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी, ओडिशा, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और इसके नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनाव

राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन होने पर उपचुनाव कराया जा रहा है. चुरू लोकसभा में आने वाली यह विधानसभा सीट शेखावटी इलाके में पड़ती है. इस सीट पर होने वाला उपचुनाव राजस्थान की राजनीति में काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी-कांग्रेस के लिए यह सीट ऐसे समय में काफी महत्वपूर्वण मानी जा रही है 

Rajasthan Sardarshahar Assembly Election 2022 Schedule

Poll Events Second Phase
Date of Issue of Gazette Notification नोटिफिकेशन जारी  November 10, 2022
Last Date of making nominations नामांकन दाखिल November 17, 2022
Date for Scrutiny of nominations नामांकन पत्रों की जांच November 18, 2022
Last Date for Withdrawal of candidatures उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते है November 21, 2022
Date of Poll मतदान होगा  December 5, 2022
Date of counting मतगणना होंगी December 8, 2022
Date before which election shall be completed रिजल्ट December 10, 2022

 

सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को होगी मतगणना

चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. उम्मीदवार 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 21 नवंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं. वहीं सरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं आयोग ने कहा कि उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

सरदारशहर विधानसभा सीट उम्मीदवार

सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी जैसे ही लिस्ट जारी जोगी आपको सबसे पहले बता दी जाएगा।

Rajasthan Sardarshahr Assembly Seat election 

Rajasthan Sardarshahr assembly seat Election

राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 107, भारतीय जनता पार्टी के 71 और 13 निर्दलीय विधायक हैं। एक सीट खाली है, जबकि बाकी सीट अन्य दलों के पास है। राज्य में 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसबीच, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद एक ट्वीट में कहा, आगामी 5 दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। कांग्रेस पार्टी तैयार है। जीतेगा सुशासन, जीतेगी कांग्रेस।

यह भी पढ़े

Rajasthan Panchayat Election | राजस्थान पंचायत चुनाव 25 नवम्बर से शुरू

Rajasthan New District Name | राजस्थान में 6 नये जिले बना सकती है सरकार

Rajasthan Assembly Election 2023 | राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का दौरा

Jaipur Mayor Election 2022 | जयपुर ग्रेटर महापौर उपचुनाव 10 नवम्बर को ,लिस्ट जारी

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 | राजस्थान में शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से शुरु

शर्मा के बेटे को टिकट मिलना तय

पिछले उपचुनावों की तरह इस बार सरदारशहर में भी कांग्रेस सहानुभूति कार्ड चलेगी। भंवरलाल शर्मा के परिवार से टिकट मिलना तय माना जा रहा है। शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को कांग्रेस मैदान में उतार सकती है। मौजूदा विधायकों के निधन के बाद कांग्रेस ने सभी जगह उनके परिवारों से ही टिकट दिए और सभी जगहों पर जीत हासिल की। ऐसे कांग्रेस यहां भी इस आजमाए हुए फाॅर्मूले पर चल सकती है।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment