Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration | अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration |  अब घर बैठे बनायें रोडवेज का फ्री यात्रा कार्ड 2023 | Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye | RSRTC Smart card | RFID card Registration | RSRTC Smart card vishesh yogyajan | RFID cardstatus | Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye

 

RSRTC RFID Card :अगर आप भी राजस्थान रोडवेज फ्री ट्रेवल पास बनवाना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े क्योंकि इसमें Rajasthan Roadways Pass Card के बारे में विस्तार से बताया गया है. यह राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा स्मार्ट कार्ड बनाया जाता  है.  राजस्थान सरकार ने  छात्रों के लिए एक राहत भरी सुविधा प्रदान करी है। राजस्थान में सभी रोडवेज में छात्रों को फ्री में सफर या यात्रा करने का अब मौका मिलेगा अत: अब छात्र फ्री में ट्रेवल कर सकते है। आपको राजस्थान सरकार की इस घोषणा  के बारे में विस्तार से जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

रोडवेज बस बस का फ्री पास कैसे बनाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है यह स्मार्ट कार्ड लिया है किधर और निशुल्क यात्रा के लिए बनाया जाता है कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा को सुला बनाने के लिए राजस्थान रोडवेज का सहारा लेता है राजस्थान रोडवेज एक स्थान से दूसरे स्थान पर गंतव्य के रूप में काम में ली जाती है राजस्थान रोडवेज के द्वारा अलग-अलग प्रकार के 41 श्रेणियों के व्यक्तियों के लिए निशुल्क और नया एक वितरण कार्ड बनाए जाते हैं यह कार्ड निशुल्क यात्रा के रूप में काम में लिए जा सकते हैं इन्होंने मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विद्यार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार आदि शामिल है राजस्थान रोडवेज के लिए निशुल्क यात्रा का कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card kaise banaye

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यह सुविधा प्रदान की गयी है की कोई भी कहीं से भी अब अपना स्मार्ट कार्ड (RSRTC RFID Card) बनवा सकता है. राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा जैसी सुविधा प्रदान की गयी है. अब सभी 41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य के बनाये जाने वाले RFID Smart Card का रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे अब आवेदक कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कर आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड बनवा सकते है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बस स्टॉप पर जाकर भी Rajasthan Roadways RFID Card बनवा सकते है

यह भी पढ़े

Rajasthan Roadways Digital Payment | रोडवेज बसों में होगा डिजिटल भुगतान, खुल्ले पैसों का झंझट खत्म

Rajasthan Marriage Certificate Online 2023 | राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

Annapurna Food Packet Yojana 2023 | मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे

Mehangai Rahat Camp Registration Online | अब घर बैठे भी कर सकेंगे महँगाई राहत कैम्प में पंजीकरण, मिलेगा भीड़ से छुटकारा

Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banaye

रोडवेज बस का फ्री टेबल पास कैसे बनाएं राजस्थान रोडवेज बस का फ्री ट्रैवल पास बनाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा इस कार्ड का नाम आरएफआईडी है आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर दिया गया है इसमें अब कोई भी कहीं पर भी स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने यह सुविधा प्रदान की है इससे कोई भी व्यक्ति कहीं पर भी आरएफआईडी कार्ड बनवा सकता है राज्य सरकार के निर्देश के बाद निशुल्क और यह यात्रा सुविधा के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है इसमें टोटल 41 श्रेणियों को शामिल किया गया है।

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card documents

  •  इस पास को बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • और साथ में आप इच्छित दस्तावेज स्कैन करके उपलोड करे
  • फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
  • इसके बाद आप अपने नजदीकी बस स्टॉप या घर पर ही स्मार्ट कार्ड मंगवा सकते हो

Rajasthan Roadways RFID Card Registration

राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम के लिए आरएफआईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कैसे करें राजस्थान रोडवेज परिवहन निगम के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद में आप इसकी स्टेटस चेक कर सकते हैं इसके अलावा सभी केटेगरी को भी चेक कर सकते हैं कि कौन सी कौन सी कैटगरी के लिए लागू होता है सबसे पहले आप यह चेक कर ले कि आप उस श्रेणी में आते हो या नहीं जिसके अंतर्गत श्री ट्रैवल पास बनाया जाता है इसके अलावा ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड की एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हो वह अन्य चीजें भी तुरंत देख सकते हो या अगर आपका कार्ड गुम हो गया है तो डुप्लीकेट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो।

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration Online 

राजस्थान रोडवेज RFID कार्ड ऑनलाइन आवेदन  के लिए  नीचे दिए गये चरणों का पालन करे :

Step 1: सबसे पहले आप राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर जाये 

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Rajasthan Roadways Free Bus Service Card Registration

Step 2: इसके बाद आप RSRTC ‘Apply for New RFID Smart Card’ के लिंक पर क्लिक करे 

Step 3: फिर आपको आपके आधार कार्ड नंबर, नाम, पता पुछे जाने वाली जानकारी भरनी होगी 

Step 4: इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा ही आपको कार्ड आपके घर मंगवाना है या नजदीकी बस स्टॉप पर 

Step 5: फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड  करनी है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है 

Step 6: इसके बाद आप Bus Type, Concession Name & Type , Pass Period भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करे 

Step 7: इसके बाद फोटो ID प्र्रोफ़ डालकर रजिस्टर पर क्लिक करे 

Step 8: फिर इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना होगा. 

Step 9: इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट करे फिर आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा 

Step 10: उस एप्लीकेशन नंबर से आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हो  

राजस्थान रोडवेज आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड का शुल्क आगार कार्यालय से प्राप्त करने पर रू.40/- एवं स्वयं के पते पर स्मार्ट कार्ड की डिलीवरी हेतु पोस्टल चार्जेज रू.75/- आरएफआईडी स्मार्ट कार्ड शुल्क के अतिरिक्त देय होंगे. प्राप्त प्रार्थना पत्र को आगार स्तर पर सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकृत करने पर मुख्यालय स्तर से आरएफआईडी स्मार्टकार्ड बना सम्बन्धित आगार में या आवेदक द्वारा दिये गये पोस्टल पते पर भेज दिया जाएगा.

RSRTC RFID Card Online Smart Card Application Status

  • सबसे पहले आप राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर जाये 
  • उसके बाद Online Smart Card Application Status पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने Application ID / Mobile No / Employee ID जो भी मौजूद हो वो दर्ज करें
  • अब show पर क्लिक करके Smart Card Application Status चेक कर सकते है।

RFID card Registration importants links

New RFID Smart Card Apply Click Here
Concession Categories Click Here
RFID Smart Card Form Click Here
Online Smart Card Application Status Click Here
Apply for Police RFID Smart Card Click Here
Apply for Duplicate Smart Card Click Here
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

 

Roadways Bus Ka Pass Kaise Banwaye FAQ

Roadways Bus Ka Free Travel Pass Kaise Banwaye?

रोडवेज बस का फ्री ट्रैवल पास बनवाने की संपूर्ण प्रोसेस ऊपर दी गई है।

Roadways Bus Ka Free Travel Pass कौन-कौन बनवा सकता है?

रोडवेज बस का फ्री टेबल 41 श्रेणी के लोग बनवा सकते हैं सभी श्रेणियों का पीडीएफ ऊपर दिया गया है।

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card कैसे बनवाएं?

 राजस्थान रोडवेज का यह फ्री पास बनवाने के लिए आपको RSRTC की ऑफिसियल वेबसाइट https://rsrtcrfidsystem.co.in/ पर जाना होगा.

Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card क्या है?

RSRTC RFID Card, राजस्थान रोडवेज द्वारा अपने यात्रियों के लिए बनाया गया एक ट्रेवल पास है. जिसकी मदद से रोज या रेगुलर ट्रेवल करने वाले उम्मीदवारों को बार बार किराया नही देना होता. इसके लिए वे एक ही बार में पैसे जमा करवा कर इसे उसे कर सकते है.

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment