NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Rajasthan Roadways Digital Payment | रोडवेज बसों में होगा डिजिटल भुगतान, खुल्ले पैसों का झंझट खत्म

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Roadways Digital Payment | राजस्थान रोडवेज डिजिटल पेमेंट्स | Rajasthan Roadways launches digital payment facility for bus tickets | राजस्थान की बसों में होगा डिजिटल पेमेंट्स 

Rajasthan Roadways Digital Payment: राजस्थान वालो के लिए बड़ी खबर राजस्थान रोडवेज की तरफ से अब राजस्थान वालो को बस में सफर करते समय खुले पैसे की झंझट खत्म हो जायेगी। अब राजस्थान की बसों में होगा डिजिटल पेमेंट्स होगा जिस से आम नागरिकों को बकाया के लिए बस कंडक्टर के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े

Rajasthan Mini Helicopter Yojana | राजस्थान की किसानों को 1500 मिनी हेलीकॉप्टर की सौगात

Rajasthan New Ration Card List 2023 | राजस्थान राशन कार्ड नई लिस्ट जारी ,देखे अपना नाम

Rajasthan Free Mobile New list 2023 | राजस्थान फ्री मोबाइल फाइनल लिस्ट देखे अपना नाम

राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्री कर सकेंगे कैशलेस सफर, खुल्ले पैसों का झंझट खत्म
Good News: राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्री कर सकेंगे कैशलेस सफर, खुल्ले पैसों का झंझट खत्म

Rajasthan Roadways Digital Payment

Rajasthan Roadways Digital Payment

रोडवेज के प्रबंधक पुनीत द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों को प्रथम चरण में डिजिटल भुगतान की सुविधा दी गई है. इसके लिए यात्री बस के परिचालक के पास उपलब्ध ईटीआईएम मशीन से क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करेगा.

राजस्थान रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. डिजिटल पेमेंट के बढ़ते दायरे को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने रोडवेज बस का यात्रा टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को अब QR कोड व डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. इसके जरिए रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रीयों को अब भुगतान करना आसान होगा. यह सुविधा शुरू होने से यात्रियों को टिकट खरीदने के दौरान खुल्ले पैसे रखने की जरूरत नहीं है. वहीं टिकट नहीं देने की शिकायत और राजस्व छीजत पर भी अंकुश लगेगा. डिजिटल भुगतान के पहले चरण में यह सुविधा रोडवेज की सभी बसों में शुरू की गई है. जिसके तहत रोडवेज की सभी बसों में किसी भी डिजिटल प्लेटफार्म व सभी बैंको के QR कोड के जरिए टिकट का भुगतान किया जा सकेगा.।

3300 बसों में 7 लाख यात्री करते हैं सफर

बता दें कि रोडवेज की ओर से इस योजना की शुरुआत प्रथम चरण में 3300 बसों में की गई है. इसकी शुरुआत हाल ही में रोडवेज के अध्यक्ष आनन्द कुमार व रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने क्यूआर कोड जारी कर की. गौरतलब है कि निगम की 3300 बस में रोजाना करीब 7 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment