Rajasthan Ration Card Status 2023 | मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Ration Card Status 2023 | मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे | how to chack ration card status rajasthan | Rajasthan ration card online status | rajasthan ration card online check | how to download ration card online rajasthan | 

 

Rajasthan Ration Card Online Status – के निवासियों को सादर आमंत्रित हमारे ओर आपके अपने ब्लॉग rajasthanhelp.com में। जहाँ आज हम फिर एक बार राजस्थान वालो की हेल्प के लिए Rajasthan Ration Card status online kase dekhe की जानकारी लेकर आये है।

ऑनलाइन राशन कार्ड स्टेटस राजस्थान चेक करने की पूरी जानकारी एवं आसान तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से घर बैठे राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच सकेंगे।

वही आर्टीकल के अंत मे हम आपको क्विक लिंक भी देंगे जिस से आप डायरेक्ट जानकारी पा सकते है, अगर पोस्ट पसंद तो भाइयो आप अन्य लोगों को भी शेयर जरूर कर दे जिस से उनको भी इस बारे में जानकारी मिल सके।

राजस्थान राशन कार्ड चेक

राजस्थान दोस्तों सरकारी काम की लापरवाही और उसमे होने वाले हेर – फेर से तो आप भली-भांति परिचित होंगे सरकारी पेसो का दुरुपयोग हमारे देश में हमेशा से होता आ रहा है और इसको रोकने में टेक्नोलजी भी फेल होती जा रही है ,लेकिन फिर भी राज्य सरकारे इसको रोकने के लिए हर-सम्भव प्रयास करती है फिर भी कई लोगो को इसकी जानकारी नही होती है और लोग इसी का फायदा उठाकर किसी गरीब के हक पर डाका मार ही लेते है

Rajasthan Ration Card Status 2023 overviews

Rajasthan Help
Name of the Article Rajasthan Ration Card status 2023
Beneficial for राजस्थान के नागरिक
Benefits Subsidies ration for Poor People
Website https://food.raj.nic.in/
Managed By Department of Food and C (Rajasthan)

 

राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस |  District Wise Rajasthan Ration Card Status Check

दोस्तों राजस्थान सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड की सुविधा हेतु जिन जिलों का चयन किया हम आपको उसकी पूरी लिस्ट यहाँ बता रहे हैं –

क्रमांक District (जिले का नाम)
1 Ajmer (अजमेर)
2 Alwar (अलवर)
3 Banswara (बांसवाड़ा)
4 Baran (बारां)
5 Barmer (बाड़मेर)
6 Bharatpur (भरतपुर)
7 Bhilwara (भीलवाड़ा)
8 Bikaner (बीकानेर)
9 Bundi (बूंदी)
10 Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)
11 Churu (चुरु)
12 Dausa (दौसा)
13 Dholpur (धौलपुर)
14 Dungarpur (डूंगरपुर)
15 Hanumangarh (हनुमानगढ़)
16 Jaipur (जयपुर)
17 Jaisalmer (जैसलमेर)
18 Jalor (जालौर)
19 Jhalawar (झालावाड़)
20 Jhunjhunu (झुंझुनू)
21 Jodhpur (जोधपुर)
22 Karauli (करौली)
23 Kota (कोटा)
24 Nagaur (नागौर)
25 Pali (पाली)
26 Pratapgarh (प्रतापगढ़)
27 Rajsamand (राजसमंद)
28 Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
29 Sikar (सीकर)
30 Sirohi (सिरोही)
31 Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
32 Tonk (टोंक)
33 Udaipur (उदयपुर)

How to check Rajasthan Ration Card Status | राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे

राजस्थान राशन कार्ड आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आप यहाँ दी जा रही प्रक्रिया को ध्यान से देख उसे फॉलो करें –

  • आवेदन की स्तिथि जानने के लिए आपको राजस्थान प्रदेश की खादय नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर महत्वपूर्ण लिंक का विकल्प दिखाई देगा। राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इसमें राशन कार्ड रिपोर्ट विकल्प को सेलेक्ट करना है
  • जैसे ही आप राशन कार्ड पर क्लिक करेंगे आपको Ration Card Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद राशन कार्ड स्टेटस चेक करने का ऑप्शन आएगा। हम राशन कार्ड नंबर और form number से इसका स्टेटस चेक कर सकते है। चलिए सबसे पहले Ration card number से status check करने का तरीका जानते है। इसके लिए विकल्प में Ration card number को सेलेक्ट करें। फिर अपना राशन कार्ड नंबर भरकर Check Status ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसा नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

Rajasthan Ration Card Status 2023

  • इसके बाद आपके विकास अधिकारी का नाम, आपका फॉर्म नंबर, टोकन नंबर और आपके फॉर्म का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।Form Status के नीचे लिखा हुआ आ जाएगा आपका आवेदन फॉर्म Send Back हुआ है या Reject हुआ है। ऊपर आप देख सकते है इस फॉर्म का स्टेटस Ready For Printing दिखा रहा है। यानि आपका राशन कार्ड प्रिन्ट के लिए तैयार है। आप अपने राशन कार्ड का प्रिन्ट निकाल सकते है।
  • अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो आपनए जब भी नया राशन कार्ड बनवाने या राशन कार्ड मे संशोधन करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया उस समय आपको एक फॉर्म नमबे मिल होगा।आप Form Number को सिलेक्ट करके आसानी से अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

Rajasthan Ration Card Online Status Mobile |  मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?

दोस्तों यदि आप अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से राजस्थान राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में ePDS Rajasthan की आधिकारिक एप्प डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी। एप्प डाउनलोड का प्रोसेस इस प्रकार से है –

  • ePDS Rajasthan मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  • Google Play Store एप्प ओपन होने के बाद आप एप्प के सर्च बॉक्स में जाकर टाइप करें ePDS Rajasthan
  • टाइप करने के बाद सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • सर्च आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप ePDS Rajasthan मोबाइल App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • डाउनलोड पेज पर आने के बाद दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल App सफलता पूर्वक आपके स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से आप अपने मोबाइल फ़ोन में ePDS Rajasthan मोबाइल Application डाउनलोड और इंस्टॉल कर पाएंगे।

ePDS Rajasthan Mobile Application को download करने का लिंक : Download

यह भी पढ़े

Rajasthan New BPL Ration Card List 2023 | [बडी खुशखबरी ]बीपीएल राशन कार्ड धारकों की नई लिस्ट जारी ,तुरंत देखे अपना नाम लिस्ट में

Rajasthan Voter ID Card Kaise Download Kare | राजस्थान वोटर आईडी कार्ड डाऊनलोड प्रोसेस

Dhara App Rajasthan | धरा एप्प से निकाले खेत की डिजिटल जमाबन्दी, खसरा , गिरदावरी

Rajasthan ration card online status helpine number

राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सहायता के लिए आप दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है। ये नंबर वर्किंग हॉर्स में आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।

यदि आप राजस्थान राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सहायता चाहते है तो आप सहायता के लिए दिए गए फ़ोन नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते है। ये नंबर वर्किंग हॉर्स में आपकी सहायता के लिए उपलब्ध होंगे।

Phone Number0141-2227352

राजस्थान सरकार ने एक EMail ID भी सहायता के लिए दिया है जहाँ आप मेल करके भी सहायता ले सकते है।

Email id- secy-food-rj@nic.in

किसी शिकायत के लिए पोर्टल पर लिंक भी दिया गया है आप lodge your Grievance पर क्लिक कर complain कर सकते है और track status पर क्लिक कर की गयी शिकायत को ट्रैक कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक करे और शेयर करे। यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड, ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान (Rajasthan ration card list), Rajasthan ration card status पर कोई साहयता चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम आपकी जरूर साहयता करेंगे।

Rajasthanhelp वेबसाइट को सेव कर ले ये आपकी हेल्प के लिए ही बनाई हुवी है।

Rajasthan Ration Card Online Check importants links

Rajasthan Ration Card status List 2023 Click Here
आपके राशन कार्ड पर गेहूं आता है या नहीं, यहां से देखें Click Here
राजस्थान राशन कार्ड में संशोधन के लिए Click Here
अपने राशन कार्ड की स्थिति जानने के लिए (Ration Card Application Status) Click Here
Rajasthan Ration Card 2023 Full Details Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here

अन्य लोगों को शेयर करे

2 thoughts on “Rajasthan Ration Card Status 2023 | मोबाइल से राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखे”

Leave a Comment