Rajasthan Pension Verification App 2023 | पेंशनधारी अब इस एप से करवा सकेंगे वेरीफिकेशन घर बैठे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Pension Verification App | राजस्थान पैंशन वेरफिकेशन एप्प स्टार्ट | RAJSSP PENSION APP | Rajasthan social pension |  Rajasthan Pension Verification 2023 | Rajasthan Online Pension Verification 2023  | Rajasthan Pension Verification App launch | Rajasthan Pension Verification Kese Kare | Rajasthan Pension Verification Last Date | Rajasthan Old Age Pension Verification 2023 | Rajasthan Widow Pension Verification 2023 | Rajasthan Yearly Pension Verification 2023 , राजस्थान पेंशन वेरिफिकेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू  होने वाली है  पेंशन वेरिफिकेशन मोबाइल एप्प कैसे करवाएं यह संपूर्ण प्रोसेस नीचे दी गई है 

Rajasthan Pension Verification App: राजस्थान के 80 लाख पेंशनधारियों को अब पेंशन के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब घर बैठे ही वे अपना एनुअल वेरीफिकेशन करवा सकते हैं.सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जल्द ही एप लॉच करने जा रहा है, जिससे पात्र पेंशनधारियों की पेंशन नहीं अटकेगी।

Rajasthan Pension Verification Kese Kare 

राजस्थान में 58 साल से ऊपर के बुजुर्गों,विधवा महिलाओं और विकलांगों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन प्रदान की जाती है जिसमें उन्हें ₹500 से लेकर ₹1500 तक की पेंशन राशि प्रतिमाह मिलती है लेकिन इस पेंशन को प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रतिवर्ष जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होता है  सभी को पेंशन वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है अन्यथा उनकी पेंऔरशन बंद हो जाएगी आप इस जानकारी को पढ़कर जल्द से जल्द अपनी पेंशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को संपन्न करें ताकि आप की पेंशन बिना रुके लगातार आती रहे

राजस्थान में 80 लाख से ज्यादा पेंशनधारियों को सामाजिक सुरक्षा योजना के जरिए हर महीने पेंशन मिलती है. लेकिन हर साल ईमित्र पर जाकर पेंशनधारियों को वेरीफिकेशन के लिए जाना पड़ता है.जिसमें कई दिक्कते पेंशनधारियों को आती थी.लेकिन अब इन सभी समस्याओं से पेंशनधारियों को छुटकारा मिलेगा.क्योंकि अब घर बैठे ही पेंशनधारी खुद ही पेंशन वेरीफाई कर सकेगा. सामाजिक न्याय विभाग एक एप लॉच करने जा रहा है, जिसमें पेंशनधारी खुद अपना वेरीफिकेशन कर सकता है. इस एप में फेस रीड के आप्शन के जरिए पेंशन वेरीफाई हो जाएगी. यह एप सामाजिक न्याय विभाग फरवरी के पहले सप्ताह में लॉच करने जा रहा है.

Rajasthan Yearly Pension Verification App Benifits 2023

Rajasthan Pension Verification App

सामाजिक न्याय विभाग के सचिव समित शर्मा की पहल के बाद में एक बार फिर विभाग में नवाचार किया जा रहा है.तकनीक के इस दौर में सरकारी विभाग में एप के माध्यम से पेंशन वैरीफाई होगी. ईमित्र से पेंशन का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए पेंशनधारियों को जाना पडता था.जिसमें फिंगर प्रिंट,ओटीपी नंबर के जरिए पेंशन वेरीफाई होती थी.लेकिन बाद में फर्जीवाडा बढा तो ओटीपी सिस्टम बंद कर दिया.लेकिन इसके बाद में पात्र पेंशनधारियों की दिक्कते बढ गई है. क्योंकि बहुत से पेंशनधारी ऐसे थे, जिनके प्रिंट ही फिंगर से गायब हो गए.फिर फिंगर प्रिंट कैसे आएंगे.

ईमित्र पर नहीं जाना पड़ेगा

बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारियों को ईमित्र तक पहुंचने में दिक्कते होती है.लेकिन अब एप के माध्यम से घर बैठे वे अपना पेंशन वेरीफाई करवा सकते है.इस एप के बाद में फर्जीवाड़े होने की संभावना बहुत कम होगी.

Rajasthan New Voter List 2023 Pdf Download | राजस्थान नई वोटर लिस्ट जारी देखे अपना नाम

Pension Satyapan kaise kare Mobile Se | Rajssp Pansion Verification कैसे करे

Jan Aadhar Card Mobile Number Update 2023 | मोबाइल नंबर अपडेट जन आधार

Rajasthan Pension Verification 2023, Required Documents

Rajasthan Pension Verification App से पैंशन वेरिफिकेशन कैसे करे?

Rajasthan Pension Verification App importants links

Rajasthan Pension Verification Last Date
Official App Click here
Join Our WhatsApp Group Click here
Join Our Telegram Channel Click here
अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment