NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Rajasthan New Voter List 2024 Pdf Download | राजस्थान नई वोटर लिस्ट जारी देखे अपना नाम

By Rajasthanhelp

Updated on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan New Voter List 2024 pdf download | Rajasthan Assembly Election Voter List Download PDF |  Rajasthan Voter List 2024 | Rajasthan Panchayat Election Voter List Download PDF | Rajasthan New Voter List 2024 Online Check | Voter list Rajastha | Rajasthan Final Voter list pdf download | Final Electoral Rolls, Search Name in Electoral Roll, Polling Station List राजस्थान विधानसभा चुनाव 2024 में  प्रत्येक मतदाता के पास पहचान पत्र यानी वोटर आईडी होना आवश्यक है ।

Rajasthan New Voter List 2024: अगर आप भी राजस्थान से हे ओर राजस्थान लोक सभा चुनाव की फाइनल वोटर लिस्ट डाऊनलोड करना चाहते है,आप सभी घर बैठे Voter list Rajasthan 2024 अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप किसी भी व्यक्ति का वोटर आईडी कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते हैं अपने घर वालों का या अपने क्षेत्र की मतदाता सूची भी डाउनलोड कर सकते हैं।

मतदान करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और वोटर लिस्ट में आपका नाम है अब हम आपको घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है इसके अलावा नाम कैसे जोड़ सकते हैं, इसके अलावा वोटर लिस्ट में नाम पता डेट ऑफ बर्थ फोटो आयु को संशोधित करना वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने और पहले से जुड़े नाम को संशोधित करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Rajasthan New Voter list 2024

दोस्तों क्या आप 18 साल के हो गए है अगर हां तो क्या आपने अपना नाम वोटर लिस्ट (CEO Voter list rajasthan 2024) मे जुड़वाया है ? अगर हां और आपको नही पता है की आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ा या नही तो आज हम आपको राजस्थान की नयी (rajasthan voter list pdf) वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है और अपने गांव व वार्ड की वोटर लिस्ट भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है 

जी हां अपना पहला वोट देने का उत्साह सभी को होता है लेकिन वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट(Rajasthan Final VOTER LIST) में होना जरूरी है अन्यथा आप वोट नही डाल सकते तो आपने अगर अपना नाम वोटर लिस्ट में कुछ दिनों पहले जुड़वाया है तो आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है

राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 डाऊनलोड

राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दिया  गया है, जो लोग राजस्थान में होने वाले चुनाव से पहले मतदाता सूची में अपना नाम खोज ले और जिन लोगो में हाल ही में अपनी वोटर ID बनवाने के लिए आवेदन किया है वह भी Rajasthan CEO Voter List 2024 में अपना नाम देख सकते है | 

Rajasthan Matdata List 2024 overviews

Post NameRajasthan new Voter List 2024 Download
StateRajasthan
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यराजस्थान के नागरिकों को वोटर लिस्ट की सुविधा देना
Year2024
DepartmentState Election Commission, Rajasthan
CEO Rajasthan Helpline Number0141-2227666, 0141-2227794

CEO Rajasthan Voter List 2024- मतदाता सूची राजस्थान

राज्य में इस वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव में जो लोग अपना मतदान देना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले CEO Rajasthan new Voter List 2024 में अपनी फोटो के साथ जिलेवार /ग्राम पंचायत वार सूची में नाम देखना होगा | जिस व्यक्ति का नाम इस वोटर लिस्ट में आएगा वही आने वाले चुनाव  में अपना वोट दे सकते है |

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान वोटर  लिस्ट 2024 में अपना नाम देखना चाहते है तो वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते  है | इसके साथ ही लोग निर्वाचन रोल की पूरी PDF फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है |

यह भी पढ़े

Rajasthan Nrega Payment List 2024 | राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें

Rajasthan New Ration Card List 2024 | राजस्थान राशन कार्ड नई लिस्ट जारी ,देखे अपना नाम

CEO Rajasthan (Election Commission Rajasthan) | निर्वाचन विभाग राजस्थान 

अगर आप भी Rajasthan के निवासी है । तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि निर्वाचन विभाग राजस्थान की Official Website ceorajasthan.nic.in पर Voter List Rajasthan को जारी कर दिया गया है। इस Website के माध्यम से राज्य का प्रत्येक नागरिक इस Voter List Rajasthan में अपना नाम देख सकते है ।

Voter List Download Rajasthan

  1. सबसे पहले आप राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  2.  यहां पर आप पहले अपने जिले का नाम भरें,
  3.  फिर अपने विधानसभा क्षेत्र के नाम का चुनाव करें,
  4. इसके प्रसाद अपनी भाषा का चयन करें और कैप्चा दर्ज करें।
  5. फिर सर्च करें आपको जानकारी मिल जाएगी.

CEO Voter Certificate Rajasthan 2024 pdf download

सर्वप्रथम लाभार्थी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |

इस होम पेज पर आपको citizen centre के तहत “प्रारूप मतदाता सूची” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा 

  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इस फॉर्म में आपको जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि को चुनना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जाएगा इस पेज पर आपको मतदाता केंद्र की सूची आ जाएगी |इस सूची में से आपको अपने मतदाता केंद्र के आगे View Print कर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कैप्चा सत्यापन का पेज खुल जायेगा | जिसमे आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा |
  • फिर अपनी फोटो के साथ पीडीऍफ़ प्रारूप में Rajasthan Voter List 2023 मतदाता सूची डाउनलोड करे |

How to download voter list Rajasthan

यदि आप केवल अपना नाम ही राजस्थान वोटर लिस्ट में देखना चाहते हैं और राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड नहीं करना चाहतें हैं। तो आप नीचे बताये गए आसान तरीके से अपना नाम राजस्थान वोटर लिस्ट में सर्च कर सकतें हैं।

  • Rajasthan Voter List pdf Download करने के लिए आपको सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की official Website पर जाना होगा। जिसका लिंक हमने नीचे दिया है।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे।
  • अब सबसे ऊपर में अपनी भाषा सेलेक्ट कर ले।
  • हम मान कर चल रहे हे की आपने हिंदी भासा का चयन किया।
  • इस Website का Home Page Open होगा। यहां आपको  “नागरिक केंद्र” हिंदी में और इंग्लिश में Citizen Corner section में “मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 2023” के option पर क्लिक करना है।

Rajasthan New Voter List Pdf download

  • जैसे हमने इस फोटो में एरो के निसान से बताया है।
  • इस पेज पर क्लिक करने के  बाद आप सबसे पहले अपने जिले, पंचायत, और वार्ड को select करे captcha Cord दर्ज करें।

  • अब थोड़ा नीचे आने के बाद आपके सामने सभी वार्ड वाइज लिस्ट शो होगी ।

  • अब आपको यहाँ अपने क्षेत्र में नाम पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नई  Rajasthan Matdata Suchi 2024 दिखाई देगी।
  • आप Voter List Rajasthan PDF download कर सकते है।

राजस्थान मतदात सूची में EPIC नंबर से नाम कैसे खोजे?

  • सर्वप्रथम आवेदक को Official Website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज 
  • इस होम पर आपको  नागरिक केंद्र वाले ऑप्तशन में  “मतदाता सूची में अपना नाम खोजे” के विकल्प पर क्लिक करे|

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत वाइज राजस्थान

  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपके सामने 3 आप्शन से अपना नाम सर्च करने का विकल्प मिलेगा।
  • फॉर्म मर पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला ,उम्र , विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आदि भरनी होगी सभी जानकारी भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक कर दे |
  • फिर मतदान के लिए योग्य नागरिक के सभी विवरण स्क्रिन पर प्रदर्शित हो जाएगी 

Rajasthan  Assembly Election 2024 Voter list helpline number

  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, सचिवालय, जयपुर
    फोन : 0141-2227666 (मुख्य बिल्डिंग)
    0141-2227794 (फूड बिल्डिंग)
  • फैक्स : 0141- (मुख्य बिल्डिंग)
    0141-2227794 (फूड बिल्डिंग)
    ई-मेल : ceojpr-rj[at]nic[dot]in, 

New Voter List Rajasthan 2024 Important Links

OFFICIAL WEBSITECLICK
OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK
Rajasthan New Voter List 2024 ONLINE CHACKCLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUPCLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANNLECLICK

Rajasthan Final Voter list 2024 FAQ

Rajasthan Voter List Download कैसे करें?

Voter List Rajasthan Download करने के लिए आप सबसे पहले राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान की official Website https://sec.rajasthan.gov.in/ पर visit करना होगा।

वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत वाइज राजस्थान

अगर आप वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत राजस्थान देखना चाहते है तो इसके लिए आपको निर्वाचन विभाग की Official Website https://ceorajasthan.nic.in/  पर Visit करना होगा । 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment