Rajasthan New Districts Map | राजस्थान नये जिलों का मैप | Rajasthan ka Naya naksha | Rajasthan New Districts Map Download | राजस्थान के नये जिलों का एरिया हुवा जारी
Rajasthan New Map 2023 राजस्थान के 50 जिलों का नया नक्शा जारी, यहां से देखें: राजस्थान में पहले 33 जिले हुआ करते थे। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों का गठन कर दिया है। राजस्थान में वर्तमान में कुल 50 जिले हो गए हैं। वही राजस्थान में संभाग की कुल संख्या 10 हो गई है। राजस्थान के नए जिलों में किन तहसीलों और उपखंडों को शामिल किया गया है। इसकी विस्तृत जानकारी नीचे पीडीएफ से प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान में नए जिलों के गठन के बाद नक्शा फिर से बदल गया है इसी के साथ साथ three new divisions की भी घोषणा की गई हैं। तीन नए संभाग की घोषणा के उपरान्त पुराने सभी संभागों को मिलाकर कुल 10 sanbhag हो गये ।
वही पोस्ट के अंत मे क्विक लिंक भी देंगे जिस आप नये जिलों की सीमा की जानकरी ले सकते हो।
Rajasthan New Districts Map
राजस्थान वालो के लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर आई है आज, सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुवे 19 जिलों की सीमा जारी कर दी हे। सरकार के द्वारा कहा गया की कलेक्टर पूरे जिले में नहीं जा सकते इसलिए नए जिलों का गठन किया गया है ताकि जिले की देखभाल सही ढंग से हो सके राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने और बढ़ाया गया है कुछ और नए जिलों को लेकर भी कमेटी काम करेगी।
Rajasthan New Districts Border Latest News
Rajasthan New District Demand : राजस्थान में एक बार फिर नए जिले की मेहर लगी जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले बन गए हे । . वहीं साथ में 03 संभाग। पर भी मोहर लग गई है।
दरअसल राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से नए जिलों के लिए गठित राम लुभाया कमेटी को 19 और नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसके बाद इन नए जिलों के प्रस्ताव पर एक्सरसाइज शुरू कर दिया गया है.जो आज जारी कर दिए हे ।
यह भी पढ़े
Rajasthan New Districts Map | राजस्थान नये जिलों मैप
प्रदेश में पहले से 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं। पाली, सीकर, बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है, इसके बाद अब राज्य में 10 संभाग हो गए हैं।
7 अगस्त को सभी प्रभारी मंत्री नए जिलों का उद्घाटन करेंगे
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 7 अगस्त को सभी नए जिलों का उद्घाटन होगा। प्रभारी मंत्री नए जिलों का उद्घाटन करेंगे।
Rajasthan New Districts Map List pdf
राजस्थान के 19 नए जिले
बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना (कुचामन), डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली (बहरोड़), खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, शाहपुरा जिले शामिल है।
Note: कोनसा जिले में कौनसी तहसील आई है की संपूर्ण जानकारी आप यहां से देख सकते हे,
Phonepe loan kaise le | 5 मिनट में ऐसे ले फ़ोन पे से लोन, जाने तरीका
ICICI Zero Balance Account Opening Online 2023 | अब खोले 5 मिनट में जीरो बैलेंस खाता मोबाइल से
CSC Axis Bank BC Login 2023 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare
राजस्थान में 3 नए संभाग तीन नए संभाग और उनके जिले
सीकर: इस संभाग में सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नीमकाथाना।
पाली: इस संभाग में पाली, जालोर, सिरोही और सांचौर।
बांसवाड़ा: इस संभाग में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़।
Rajasthan New Districts Map download PDF importants links
New districts list Announcement pdf | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |