Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे | Rajasthan New Districts Map | राजस्थान के नये जिलों का एरिया हुवा जारी |

 

Rajasthan New Districts Border: नए जिले बनने के बाद कौनसा गांव किस जिले में होगा उसका सीमा जारी कर दी गयी है। 17 मार्च 2023 को राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने 19 new districts के गठन की घोषणा की थी। 19 नए जिलों के गठन के पश्चात्‌ पुराने सभी जिलों को मिलाकर अब कुल 50 जिले हो बन जाएंगे। इसी के साथ साथ three new divisions की भी घोषणा की गई हैं। तीन नए संभाग की घोषणा के उपरान्त पुराने सभी संभागों को मिलाकर कुल 10 sanbhag हो गये

नये जिलों के गठन के बाद सरकार ने 11 जिलों की नई सीमाएं जारी कर दी है जिनकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देंगे।

वही पोस्ट के अंत मे क्विक लिंक भी देंगे जिस आप नये जिलों की सीमा की जानकरी ले सकते हो।

Rajasthan New Districts Map

अब राज्य स्तरीय कमेटी, राजस्व विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर जिलों की सीमा निर्धारित करने का काम चल रहा है। लगभग तय हो गया है कि किस संभाग में कौन से जिले होंगे और किस जिले में कौन से इलाके शामिल किए जाएंगे।

कमेटी में शामिल लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सभी 19 जिले एक साथ अस्तित्व में नहीं आएंगे। 19 जिले 2 फेज में बनाएं जाएंगे। पहले फेज में 11 और दूसरे फेज में बचे हुए 8 जिलों का सीमांकन का काम पूरा किया जाएगा। ये 8 जिले वो हैं, जिनमें स्थानीय लोगों, संगठनों व जन प्रतिनिधियों का विरोध सामने आ रहा है।

यह भी पढ़े

Rajasthan Roadways New Bharti 2023 | राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan One Time Registration fees | राजस्थान की सभी भर्तियां होगी फ्री , वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने पर

Rajasthan Mukhyamantri Garnti Card Registration 2023 | मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड कैसे बनाये, फ्री बिजली, पैंशन, राशन किट के लिए जरूरी

Mahngai Rahat Camp 2023 | महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करके, फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर और बढ़ी हुई पेंशन का लाभ उठायें

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा 

Rajasthan New Districts Border

सबसे पहले पढ़िए- किस जिले में कौन से इलाके शामिल होंगे…

  • ब्यावर : ब्यावर, रायपुर, बदनोर, मांगलियावास, रास, बर, भीम, जवाजा, मसूदा, जैतारण, टॉडगढ़
  • केकड़ी : केकड़ी, टोडारायसिंह-मालपुरा का कुछ इलाका, सावर, सरवाड़, विजयनगर, भिनाय, अरांई
  • सांचौर : सांचौर, चितलवाड़ा, रानीवाड़ा, चौहटन, भीनमाल, झाब, सरवाना, गुढ़ामालानी का कुछ इलाका
  • कुचामन-डीडवाना : कुचामन, डीडवाना, नावां, परबतसर, लाडनूं, मकराना,
  • दूदू : दूदू, रेनवाल, जोबनेर, महलां, फुलेरा, नरेना, फागी, रूपनगढ़, पचेवर व मालपुरा का कुछ इलाका
  • कोटपूतली-बहरोड़ : कोटपूतली, बहरोड़, विराट नगर, बानसूर, नीमराणा, शाहपुरा
  • नीमकाथाना : नीमकाथाना, खंडेला, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर
  • शाहपुरा : शाहपुरा, बनेड़ा, कोटड़ी, जहाजपुर, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, बिजौलिया
  • फलौदी : फलौदी, लोहावट, लोख व खींवसर का कुछ इलाका
  • अनूपगढ़ : अनूपगढ़, रायसिंहनगर, खाजूवाला, छत्तरगढ़
  • बालोतरा : बालोतरा, पचपदरा, खाड़ला, मंडली, सिवाना

अगर आपको घर बैठे बैंक एकाउंट खोलना है या लोन लेना है तो आप ये पोस्ट पढ़े

Phonepe loan kaise le | 5 मिनट में ऐसे ले फ़ोन पे से लोन, जाने तरीका

ICICI Zero Balance Account Opening Online 2023 | अब खोले 5 मिनट में जीरो बैलेंस खाता मोबाइल से

CSC Axis Bank BC Login 2023 | AXIS BANK CSP Online Apply kase kare

8 जिलों के सीमांकन में विवाद के चलते लग रहा है समय

जयपुर उत्तर व दक्षिण झेलना पड़ रहा है विरोध

जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण नाम से दो जिले बनाने की घोषणा तो सरकार ने कर दी, लेकिन अभी तक इन जिलों के क्षेत्र तय नहीं किए जा सके हैं। जयपुर में चूंकि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) और नगर निगम के अपने विशिष्ट क्षेत्र हैं। साथ ही जयपुर प्रदेश की राजधानी भी है। ऐसे में इसके क्षेत्रों का सीमांकन सरकार के लिए इतना आसान नहीं है।

जोधपुर पूर्व व पश्चिम : सरकार के स्तर पर चल रहा मंथन

जयपुर व जोधपुर को बड़ी आबादी (क्रमश: 50 व 25 लाख) होने के कारण प्रशासनिक सुविधा के लिए सरकार दो हिस्सों में बांटना चाहती है। जोधपुर में भी जयपुर की ही तरह विकास प्राधिकरण व नगर निगम के क्षेत्रों की समस्या है। 

खैरथल : एक जिले के भीतर 3 जिले तय करना चुनौती

वर्तमान अलवर जिले में बहरोड़ को जिला बना दिया गया है और खैरथल की भी घोषणा की गई है। इसी जिले का क्षेत्र भिवाड़ी पहले से ही पुलिस जिला (एसपी-कार्यक्षेत्र) बनाया जा चुका है। भिवाड़ी के विधायक संदीप यादव भिवाड़ी का प्रशासनिक जिला भी बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में एक ही जिले अलवर के भीतर से तीन जिलों का क्षेत्र तय करना बहुत बड़ी चुनौती बन गया है।

डीग : जनप्रतिनिधि और सरकार के स्तर पर वार्ता

भरतपुर जिले में डीग अपने जल महलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां डीग से बड़े बयाना, नदबई, कामां और वैर कस्बे हैं। उन्हें जिला नहीं बनाया गया है। अब उन्हें डीग में मिलाए जाने की कवायद चल रही है। वहां कोई विरोध नहीं हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों से सरकार के स्तर पर बातचीत की जा रही है।

सलुंबर : तय नहीं हाे पा रहे क्षेत्र

इस जिले में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों को लेना है। यह जिले पहले ही बहुत छोटे हैं। ऐसे में कौन-कौन से क्षेत्रों को लेकर सलुंबर बनाया जाए यह अभी तक तय नहीं हो पाया है।

गंगापुर सिटी : छोटे जिले होने से परेशानी

गंगापुर सिटी के साथ भी सलुंबर जैसी ही स्थिति बनी हुई है। वर्तमान जिला सवाईमाधोपुर भी छोटा सा जिला है और पड़ोस में करौली व दौसा जिले भी आकार में छोटे जिले हैं। ऐसे में एक और नए जिले गंगापुर सिटी को कौन-कौन से क्षेत्र दिए जाएं इसका फैसला नहीं हो पाया है।

Rajasthan Naye Jilo ki seema importants links

New districts list Announcement pdf Click Here
WhatsApp Group Click Here
Telegram Channel Click Here
अन्य लोगों को शेयर करे

1 thought on “Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे”

  1. Salumbar or gangapur city in dono ke liye jila banane ka ariya Kam par Raha h or yanha churu jila 300 kilometre fela hua h to churu jile ke 2 bhag kyo nahi karti sarkar

    Reply

Leave a Comment