Rajasthan New District Notification | राजस्थान में 19 नए जिलों की सीमाएं को लेकर अहम बैठक, देखे पूरी रिपोर्ट

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan New District Notification | Rajasthan New District Boundary | राजस्थान नये जिले की सीमाएं | rajasthan new district seemya | राजस्थान  | नये जिले की सीमाएं राजस्थान | Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे | Rajasthan New Districts Map | राजस्थान के नये जिलों का एरिया हुवा जारी |

Rajasthan New District: नए जिले बनने के बाद कौनसा गांव किस जिले में होगा उसका सीमा क्या होंगी, उसकी तहसील, गाव, सब  जारी  किया जाता है. जहाँ अब बड़ी खबर  आ रही  है की कल राजस्थान  में नए जिले को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। जिसको लेकर कल अहम बैठक बुलाई गई है।   नये जिलों की सीमाएं जारी  की जा सकती  है |

 17 मार्च 2023 को राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने 19 new districts के गठन की घोषणा की थी। 19 नए जिलों के गठन के पश्चात्‌ पुराने सभी जिलों को मिलाकर अब कुल 50 जिले हो बन जाएंगे। इसी के साथ साथ three new divisions की भी घोषणा की गई हैं। तीन नए संभाग की घोषणा के उपरान्त पुराने सभी संभागों को मिलाकर कुल 10 sanbhag हो गये 

Rajasthan New District Boundery 

राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर विशेषाधिकारी (ओएसडी) व कलेक्टरों की टीम ने लगभग सीमांकन तय कर लिया है। नए जिलों में शामिल तहसील, उपखंड, पंचायत के सीमांकन को आधार मानकर काम किया जा रहा है।

Rajasthan New District Boundary

Rajasthan New District Boundary

राजस्थान में नए जिलों के गठन को लेकर विशेषाधिकारी (ओएसडी) व कलेक्टरों की टीम ने लगभग सीमांकन तय कर लिया है।

नए जिलों में शामिल तहसील, उपखंड, पंचायत के सीमांकन को आधार मानकर काम किया जा रहा है। वहीं राजस्व विभाग भी नए जिलों पर काम कर रहा है। प्रदेश में 19 नए जिलों में शामिल होनी वाली तहसीलों के नाम तय कर प्रारंभिक रिपोर्ट बना ली है।

राजस्थान नये जिलों की सीमाओ के लिए रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट आनी बाकी 

राजस्व विभाग को रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट नहीं मिली है। सरकार से रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही 15 दिनों में नए जिलों का सीमांकन फाइनल हो जाएगा। लैंड रेवेन्यू एक्ट में सीमा का निर्धारण करने के बाद जिले बनाए जाएंगे।

नये घोषित जिलों में विशेषाधिकारी लिस्ट

Rajasthan New District Boundary list

S. No. New District List
1. जयपुर उत्तर
2. जयपुर दक्षिण
3. अनूपगढ़
4. बालोतरा
5. ब्यावर
6. डीडवाना-कुचामन
7. दूदू
8. गंगापुर सिटी
9. केकड़ी
10. कोटपुतली
11. खैरथल
12. नीम का थाना
13. फलोदी
14. सलूंबर
15. सांचौर
16. शाहपुरा
17. जोधपुर पूर्व
18. जोधपुर पश्चिम
19. डीग

 

जयपुर और जोधपुर के नए जिलों पर मौन

 

जयपुर और जोधपुर को दो-दो हिस्सों में बांटकर बनाए गए नए जिलों के लिए कोई विशेषाधिकारी नहीं लगाया गया। इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या स्थानीय विरोध के कारण फिलहाल इन दोनों जगहों को लेकर क्या सरकार ने चुप्पी साध ली है या सरकार का कुछ और प्लान है।

राज्य सरकार ने 15 नये घोषित जिलों में लगाये विशेषाधिकारी, जयपुर और जोधपुर के नये जिलों में नहीं लगाये ओएसडी, ऐसे में कयास लगे-क्या जयपुर और जोधपुर जिलों का नहीं होगा बंटवारा, जयपुर- जोधपुर जिलों के बंटवारे पर जनप्रतिनिधि भी जता चुके हैं नाराजगी, संभावना है की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सरकार ने नहीं लगाये ओएसडी

निष्कर्ष

राजस्थान मे जैसे ही नये जिले की सीमा जारी होंगी सबसे पहले आपको खबर यहाँ मिलेगी. तुरंत आज ही ग्रुप से जुड़े |

Join ग्रुप

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment