Rajasthan New District Name | राजस्थान में 6 नये जिले बना सकती है सरकार

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan New District Name | राजस्थान का नया जिला | Rajasthan Ka Naya Zila बनने के लिए 60 शहर | Rajasthan ke Naye jile ka name | राजस्थान के नये जिले का नाम |
राजस्थान में कितने जिले है NEW LIST 2023 | How Many Districts in Rajasthan | राजस्थान का नया जिला

 

 

Rajasthan New District Name 2023: राजस्थान वाशियों के लिए बहुत ही जल्द अच्छी खबर मिलने वाली है क्यों कि राजस्थान गहलोत सरकार राजस्थान का नये जिला घोषित करने वाली है।

Rajasthan Ka Naya Zila बनने के लिए 60 शहर अभी दौड़ में है लेकिन खबरों के अनुसार सरकार 6 मजबूत दावा रखने वाले शहर को जिला बना सकती है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी हुवी जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे सोसिअल मीडिया ग्रुप से जुड़ सकते है।

राजस्थान का नया जिला 

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  6 नए जिले बनाने की घोषणा कर सकते हैं। नए जिलों के गठन को लेकर सिफारिश के लिए रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी दिसंबर तक सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

जिसमें प्रदेश के अलग-अलग 60 जगहों को जिला बनाने की मांग पर कमेटी अपनी राय देगी। रामलुभाया कमेटी नए जिलों की डिमांड के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है।

राजस्थान के नये जिले का नाम के लिए सरकार ने बनाई थी कमेटी

राजस्थान (rajasthan) में लंबे समय से उठ रही नए जिले (new district demand) बनाने की मांग पर सरकार अब एक कदम और आगे बढ़ गई है. बुधवार को कमेटी नए जिलों की जरूरत का आंकलन करने के बाद दिसम्बर महीने में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. कमेटी में रिटायर्ड IAS अधिकारी और पूर्व राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त रामलुभाया को नए जिलों के गठन के लिए बनी हाईपावर कमेटी (highpower commitee) का अध्यक्ष है. वहीं अध्यक्ष के अलावा इस कमेटी में राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव सदस्य सचिव, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग के प्रमुख सचिव, वित्त विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी और गृह विभाग के संयुक्त सचिव भी सदस्य होंगे. जो सरकार को राजस्थान के नये जिलों की सूची देंगे।

Rajasthan New District Name के लिए कमेटी को ये रिपोर्ट देनी पड़ती है

रिपोर्ट में हर जगह का डिटेल ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।

  • कौन सा क्षेत्रीय कस्बा जिला बनाने के मापदंड पूरे करता है और कौन सा नहीं करता है।
  • क्षेत्र के फैक्ट उनके पक्ष में है या नहीं।
  • जिला बनने के लिए सभी शर्तो को पूरा करना होगा।

इस सब का उल्लेख इस रिपोर्ट में होगा। फिलहाल कमेटी को विधायकों, नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम जनता ने अपने अपने क्षेत्रों को जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया है।

यह भी पढ़े

Rajasthan Madrassas Smart Class | गहलोत सरकार 500 मदरसे को स्मार्ट क्लास में बदलेगी

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 | राजस्थान में शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से शुरु

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना राजस्थान | किसानों को फ़्री ट्रैक्टर देगी सरकार

Rajasthan Assembly Election 2023 | राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का दौरा

Rajasthan Ka Naya Zila बनने के लिए 60 शहर दौड़ में

Rajasthan New District Name

राजस्थान में 60 कस्बे और शहर जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इनमें

  • जयपुर के सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, दूदू, विराटनगर,
  • सीकर के नीम का थाना, फतेहपुर, शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, खंडेला,
  • झुंझुनू का उदयपुरवाटी,
  • अलवर के बहरोड़, खैरथल, भिवानी, नीमराणा,
  • बाड़मेर का बालोतरा और गुडामालानी,
  • जैसलमेर का पोकरण,
  • अजमेर का ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज किशनगढ़, जोधपुर का फलोदी,
  • नागौर के डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी,
  • चूरू के सुजानगढ़, रतनगढ़, सुजला क्षेत्र सुजानगढ़, जसवंतगढ़ और लाडनूं क्षेत्र को मिलाकर सुजला के नाम से जिला,
  • श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्री विजयनगर,
  • हनुमानगढ़ से नोहर, भादरा,
  • बीकानेर का नोखा,
  • कोटा का रामगंज मंडी,
  • बारां का छाबड़ा,
  • झालावाड़ का भवानीमंडी,
  • भरतपुर का डीग, बयाना, कामां नगर और
  • सवाई माधोपुर का गंगापुर सिटी कस्बा शामिल है।

इन शहरों को बनाया जा सकता है जिला रेस में है आगे

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले बजट से पहले ही रामलुभाया कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिशों पर फाइनल मुहर लगा सकते हैं। कमेटी जिस तरीके से अपनी रिपोर्ट पर काम कर रही है। उससे लग रहा है कि प्रदेश में 5 से 6 नए जिले बनाए जा सकते हैं।

फिलहाल कोटपूतली, बालोतरा, फलोदी, डीडवाना, ब्यावर और भिवाड़ी नए जिले बनाने की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि इस पर सरकार अंतिम फैसला करेगी।

Rajasthan New Districts: राजस्थान में 33 वा लास्ट जिला प्रतापगढ़ बना

प्रदेश में पिछले 14 साल से कोई नया जिला नहीं बनाया गया है। वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ को जिला बनाया था। इसके बाद तीन सरकारें आई और गई है। सरकार ने नए जिलों के लिए कमेटी बनाई। लेकिन नए जिले नहीं बन सके। 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment