Rajasthan New District Headquarters | नए जिलों में मुख्यालय स्थापित करने को लेकर आई बड़ी खबर

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan New District Headquarters | राजस्थान में नये जिलो के मुख्यालय | Rajasthan New Map | Rajasthan New District मुख्यालय, नए जिलों में मुख्यालय स्थापित करने को लेकर आई बड़ी खबर 

Rajasthan New District Headquarters: राजस्थान में नये जिलो में मुख्यालय स्थापित करने को लेकर बड़ी अपडेट आयी है। अब राजस्थान में नये जिलो का काम तेजी से बढ़ रहा है। 

Rajasthan New District Headquarters Khairthal

 नए जिले खैरथल में रेकॉर्ड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब बारी दूसरे नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ की है। बताते हैं कि जून में जिला मुख्यालय वहां फाइनल हो जाएगा। उसी के साथ रेकॉर्ड ट्रांसफर होगा। विभागों की स्थापना भी जून में ही होने की संभावना है। नए जिले खैरथल में रेकॉर्ड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

New District Headquarters कोटपूतली-बहरोड़

नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ की है। बताते हैं कि जून में जिला मुख्यालय वहां फाइनल हो जाएगा। उसी के साथ रेकॉर्ड ट्रांसफर होगा। विभागों की स्थापना भी जून में ही होने की संभावना है। बताते हैं कि इसी माह के आखिर तक जिला प्रशासन व विशेषाधिकारी के साथ बैठक होगी। उसी में सभी विभागों को बुलाकर सभी चीजें साफ कर ली जाएंगी।

साथ ही संचालन के लिए टीम भी भेजी जा सकती हैं। वहीं दूसरी ओर खैरथल जिले के लिए 15 विभागों ने पद सृजन पर काम शुरू कर दिया है जो एक-दो दिन में पूरा हो जाएगा। 

अधिकारियों ने बताया कि खैरथल व किशनगढ़बास की दूरी छह से सात किमी है। ऐसे में खैरथल का विस्तार किशनगढ़बास तक होगा। एक तरह से मुख्यालय का परिसीमन वहां तक करने की तैयारी है। एग्रोटावर परिसर में विभागों के संचालन पर सहमति बनी है। साथ ही अन्य विभागों की स्थापना के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी? इसका प्रस्ताव यहां के विभागीय अधिकारी बनाएंगे। इसके अलावा जिले का परिसीमन भी जल्द ही तय होगा, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियां के साथ बैठक होगी। गुरुवार को यहां विशेषाधिकारी खैरथल ओम प्रकाश बैरवा, एडीएम द्वितीय इंद्रजीत सिंह, एडीएम सिटी नवीन यादव आदि अधिकारी रहे।

ये विभाग शुरू हो जाएंगे

जिला प्रशासन के अलावा, जलदाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि शामिल हैं।

Rajasthan New District Border 

राजस्थान में नये जिलो की सीमाएं भी जल्द घोषित की जायेगी, अभी तक जो जानकरी मिली है सीमा को लेकर वो आप निचे दिए लिंक से पढ़ सकते है

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे

राजस्थान में नये जिलों और संभागों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी ये बड़ी सौगात,खुशी से झूम उठेंगे लोग

आपका ग़ाव ओर तहसील कोनसे जिले में आयेगा ,आपके कोनसा संभाग लगेगा उसकी जानकरी सबसे पहले पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े 

Rajasthan New Map Importants links

Rajasthan New District Headquarters Link Active 
OFFICIAL WEBSITE CLICK
Link 1 CLICK
JOIN OUR WHATSAPP GROUP CLICK
JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL CLICK

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment