Rajasthan Mission 2030 Portal | @https://mission2030.rajasthan.gov.in, राजस्थान मिशन पोर्टल

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Mission 2030 | Rajasthan Mission 2030 portal | https://mission2030.rajasthan.gov.in | राजस्थान मिशन 2030 | Rajasthan Mission 2030 kya hai | rajasthan mission 2030 nibandh in hindi | राजस्थान मिशन क्या है | राजस्थान मिशन पोर्टल | Rajasthan New Portal Mission 2030 | राजस्थान विजन 2030 डॉक्यूमेंट
Rajasthan Mission 2030 : राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की जनता के लिए एक नया पोर्टल राजस्थान मिशन 2030 लांच किया है, जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के विकास के लिए सुझाव मांगें है। सीएम गहलोत ने युवाओं से कहा- आपके हाथों में है प्रदेश की प्रगति की गति, 1 करोड़ प्रदेशवासियों से लिए जाएंगे सुझाव, फिर तैयार होगा विजन 2030 डॉक्यूमेंट.

राजस्थान मिशन क्या है ?

राजस्थान मिशन-2030’ राजस्थान सरकार की तरफ से किया गया ऐसा मिशन है जिसमें सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, आर्थिक विकास, आधारभूत संरचना विकास, सोलर ऊर्जा, अनाज उत्पादन सहित हर क्षेत्र में देश का मॉडल स्टेट बन गया है. अब हमें 2030 के राजस्थान के सपने को विजन-2030 डॉक्यूमेंट के जरिए साकार करना है।

https://mission2030.rajasthan.gov.in Portal Overview

पोस्ट का नाम Mission 2030 Rajasthan
राज्य राजस्थान
कब शुरु हुवा 23/08/2023
मिशन 2030 के लाभ राजस्थान के नागरिकों से राजस्थान की समर्धी और खुशहाली के लिए सुझाव आमंत्रित करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन दस्तावेज नाम, मोबाइल नंबर, जीमेल आईडी, जन आधार कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट https://mission2030.rajasthan.gov.in
Join Telegram क्लिक करें

राजस्थान मिशन 2030 पोर्टल के उद्देश्य

राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।

  • सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने।
  • इस हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इन मानकों को प्राप्त करने हेतु संकल्पबद्ध कार्ययोजना तैयार किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद (CMRETAC)के नेतृत्व में राज्य का “विजन दस्तावेज 2030” तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
  • यह आवश्यक है कि इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों,विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जावे।
  • इस उद्देश्य से राज्य में “राजस्थान-मिशन 2030″ अभियान दिनांक 15.08.2023 से 30.09.2023 की अवधि में संचालित किया जायेगा।

राजस्थान-मिशन 2030 अभियान के अन्तर्गत गतिविधियां

Rajasthan Mission 2030

1. माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राजस्थान-मिशन 2030 के उद्देश्यों एवं अपेक्षाओं तथा राज्य सरकार की हितधारकों/प्रतिभागियों से अपेक्षाओं के संबंध में संबोधन
2. आमजन से राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में ऑनलाइन अपेक्षाएं/विचार/सुझाव आमंत्रित करना
3. विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में ऑनलाइन विचार/ सुझाव आमंत्रित करना
4. विभागीय स्तर पर संबंधित हितधारकों के साथ राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में गहन परामर्श (Intensive Consultation) करना
5. राजस्थान-मिशन 2030 फेस टू फेस सर्वे
6. राजस्थान-मिशन 2030 आईवीआर सर्वे
7. राजस्थान-मिशन 2030 विषय पर स्कूलों/कॉलेजों में लेख प्रतियोगिताएं आयोजित करना
8. राजस्थान-मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट
9. माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न हितधारकों/प्रभावशाली समूहों के साथ संवाद/मुलाकात
10. विभागों द्वारा विभागीय मिशन दस्तावेज – 2030 का प्रारूप (Draft of Departmental Mission Document) तैयार करना
11. विभागीय मिशन – 2030 दस्तावेजों का सेक्टर-वाईज प्रकाशन
12. राज्य के विजन-2030 दस्तावेज को जारी करना

विजन 2030 डॉक्यूमेंट की यात्रा

विजन डॉक्यूमेंट की यात्रा में वेबसाइट mission2030.rajasthan.gov.in, टोल फ्री नंबर, वीडियो मैसेज, कॉन्टेस्ट, निबंध प्रतियोगिताओं के जरिए सुझाव और विचार लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री स्वयं भी विभिन्न हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ संवाद करेंगे. सम्भाग और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. विभागीय अधिकारियों को भी सुझाव देने होंगे. राजीव गांधी युवा मित्र और महात्मा गांधी प्रेरकों द्वारा फेस टू फेस सर्वे किया जाएगा. इसके बाद पहले विभागीय डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा, फिर मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद के नेतृत्व में राज्य का विजन-2030 डॉक्यूमेंट देश के सामने होगा. इसमें व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित होगी.

Rajasthan New Portal Mission 2030 Importants Links

Official website Click Here
Join WhatsApp Join now
Join Telegram Join now

अन्य लोगों को शेयर करे

1 thought on “Rajasthan Mission 2030 Portal | @https://mission2030.rajasthan.gov.in, राजस्थान मिशन पोर्टल”

  1. प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाए जिसमें स्टाफ एवं औषधीय की पूर्ण व्यवस्था हो
    प्रत्येक आयुर्वेद औषधालय में सुसज्जित भवन पूर्ण स्टाफ एवं समुचित औषधि व्यवस्था होनी चाहिए
    औषधालय व्यवस्था के लिए कंटीन्जेंसीज राशि ₹25000 होनी चाहिए जो नियमित रूप से प्रतिवर्ष मिलनी चाहिए
    चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिवर्ष रि ओन्टि एशन कोर्स करवाया जाना चाहिए
    आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को भी ग्रामीण भत्ता एवं एनपीए दिलवाया जाना चाहिए

    Reply

Leave a Comment