Rajasthan Mission 2030 Video Contest | अब जीते 1 लाख रूपये वीडियो बना कर नए तरीके से

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan Mission 2030 Video Contest | राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट | Rajasthan Mission 2030 Video Contest Registration | राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग कैसे ले?

Rajasthan Mission 2030 Video Contest:  राजस्थान के सभी बुजुर्गो,माता बहनों, प्यारे सहपाठियों, दोस्तों आपका एक बार फिर तह दिल से स्वागत है आपकी अपनी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में जहां आपको सबसे पहले राजस्थान की खास और महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

आज फिर एक बार हम आप सभी के लिए घर बैठे 1 लाख रूपये जीतने की नई सरकार को स्कीम लेकर आए,जिसमें आपको सिर्फ छोटा सा वीडियो बना कर साइड पर अपलोड करना है। राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट क्या है,कैसे इसमें आप भाग ले सकते हो सारी जानकारी आपको यहां मिलेंगी।

राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट क्या है?

राजस्थान के नागरिकों को बता दू की राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट पूर्व में चल रहे जन सम्मान।वीडियो कॉन्टेस्ट का बदला हुवा रुप है ,कहने का मतलब ये की जन सम्मान वीडियो को बदलकर अब राजस्थान सरकार ने  राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट कर दिया हे। सारी प्रोसेस वही रहेंगी लेकिन अब  सरकारी योजनावो के बारे में जानकारी ना देकर आपको राजस्थान का विकास कैसे किया जाए, साथ ही आपका राजस्थान मिशन 2030 के प्रति क्या विचार है इसके बारे में विडियो बनाना है।

https://mission2030.rajasthan.gov.in/ Overview

Article Name Rajasthan Mission 2030 Video Contest
प्रदेश का नाम Rajasthan
Yojana Start Date 06  September 2023
प्रथम पुरस्कार Price ₹1 लाख
2nd पुरस्कार Price ₹50,000
3rd पुरस्कार Price ₹25,000
Official Website Click Here

 

राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट का उद्देश्य

राज्य का विजन-2030 दस्तावेज नागरिकों की आशाओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जाना है। सुझाव प्राप्त करने के विभिन्न प्लेटफॉर्म निर्धारित किये गये है। ‘‘विकसित-2030 दस्तावेज’’ तैयार करने हेतु यह आवश्यक है कि इस दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जावे। इस हेतु यह आवश्यक है कि राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण राजस्थान-मिशन 2030 अभियान में आमजन की सहभागिता निरन्तर बनी रहे व यह एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित हो सके। सोशल मीडिया का उपयोग कर वीडियो के माध्यम से सुझाव मंगवाना भी एक अच्छा माध्यम साबित होगा। अतः वीडियो के माध्यम से सुझाव प्राप्त करने के लिए राज्य में एक ऑनलाइन “राजस्थान-मिशन 2030 वीडियो कांटेस्ट” शुरू किया जा रहा है।

राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट पात्रता 

  •  जनआधार में जुड़ा हुआ होना चाहिए 
  • आपका स्वयं का बैंक खाता हो तथा वह जनआधार में पंजीकृत हो 
  • प्रतिभागी कॉन्टेस्ट के लिये अपलोड किये जाने वाले वीडियो अथवा उसके किसी भी भाग को राज्य सरकार द्वारा सुझावों व अन्य समुचित उपयोग किये जाने पर सहमत हो।

Mission 2030 Video Contest | राजस्थान मिशन 2030 में कैसे विडीयो शामिल किए जाए

  • इस कॉन्टेस्ट में निम्न प्रकार के वीडियोज शामिल किये जा सकेंगेः
  • 1. राजस्थान की विकास यात्रा को दर्षाने वाले।
  • 2. राज्य सरकार द्वारा राज्य को भारत के अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी बनाने के प्रयास संबंधी एवं इन प्रयासों को बेहतर किये जाने बाबत् सुझाव संबंधी।

Rajasthan Mission 2030 Video Contest Topics | किस टॉपिक पर आप अपने सुझाव दे सकते है?

  • कृषि एवं उद्यानिकी विकास- कृषि उत्पादन, उत्पादकता, सिंचाई, जल प्रबंधन, कृषि विपणन, कृषि ऋण, फसल बीमा, आर्गेनिक फार्मिंग, कृषि प्रसंस्करण, भण्डारण, कृषि आधारित उद्योगों का विकास आदि।
  • सहकारी ऋण, सहकारी विपणन एवं भण्डारण।
  • पपशुपालन, दुग्ध उत्पादन, पशु बीमा, पशु चिकित्सा आदि।
  • स्कूल शिक्षा तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा- शिक्षा में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का प्रसार, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शिक्षा पद्धतियां, व्यवसायिक शिक्षा, शिक्षकों एवं छात्रों का उन्नयन, शिक्षा के नवीन क्षेत्रों का उदय आदि।
  • स्वास्थ्य एवं पोषण– स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता, निरोगी राजस्थान, चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ते कदम, स्वास्थ्य बीमा, स्वास्थ्य का अधिकार, आम आदमी की पहुंच में चिकित्सा, आयुष चिकित्सा, चिकित्सा में संसाधनों का विस्तार आदि। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रयास।
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति- राशन वितरण, शुद्ध के लिए अभियान, मिलावट के लिए कार्यवाही, खाद्य सुरक्षा आदि।
  • महिला एवं बाल विकास- आंगनबाडी का विकास, पूरक पोषाहार का वितरण एवं गुणवत्ता, कुपोषण से मुक्ति, महिला सुरक्षा, महिला आत्मनिर्भरता, बालिका संबल आदि।
  • औद्योगिक विकास- उद्योगों का विस्तार, नवीन उद्योगों की स्थापना, औद्योगिक नीति, स्टार्ट अप नीति, रोजगार के बढ़ते अवसर आदि, निर्यात संवर्द्धन, खनन उत्पादकता में वृद्धि- तकनीक, प्रौद्योगिकी एवं प्ददवअंजपवद का प्रयोग, खनिज आधारित उद्योगों की स्थापना एवं विकास।
  • आधारभूत संरचना- सड़क, रेल, वायु मार्ग एवं सुविधाओं का विकास, सडक सुरक्षा।।
  • ऊर्जा– सभी को समान रूप से उसके वहन करने की क्षमता अनुसार ऊर्जा की आपूर्ति, कृषि एवं उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति, बिजली उत्पादन वितरण एवं प्रसारण संबंधी सुझाव, त्मदमूंइसम म्दमतहल आदि।
  • जल– प्रत्येक घर को नल के माध्यम से जलापूर्ति, नहरों का विकास, कृषकों को कृषि हेतु पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता, जल की बचत, जल संरक्षण की तकनीकें आदि।
  • सामाजिक सुरक्षा- निर्धन एवं वंचित वर्गों यथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्गों, विशेष योग्यजनों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, बच्चों इत्यादि को राहत हेतु सरकारी प्रयास यथा पेंशन, विवाह, शिक्षा हेतु अनुदान, छात्रवृत्ति, कोचिंग फीस का पुनर्भरण, जनजाति एवं पिछडे क्षेत्रों का विकास, अल्पसंख्यक विकास, सैनिकों एवं श्रमिकों के कल्याण आदि।
  • ग्रामीण विकास- ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत साधनों का विकास, सड़क-बिजली-पानी आदि की समुचित व्यवस्था, सामुदायिक स्थलों का विकास, भागीदारी आधारित पंचायतीराज व्यवस्था, नरेगा एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से रोजगार, आदि संबंधी वीडियो।
  • शहरी विकास एवं स्वच्छता- शहरों का नियोजित विकास, सभी आवासों में आधारभूत सुविधाओं यथा बिजली-पानी आदि की समुचित उपलब्धता, सफाई एवं कचरा प्रबन्धन, सीवरेज की समुचित व्यवस्था, कच्ची बस्ती मुक्त शहर, लोक परिवहन की पर्याप्त व्यवस्था, प्रदूषण मुक्ति के उपाय आदि।
  • युवा, कौशल एवं रोजगार- प्रत्येक युवा को उसके क्षमतानुसार विकास के पर्याप्त अवसर, शिक्षा के नवीन कोर्स तथा नवीनतम तकनीकों की जानकारी, शिक्षा एवं रोजगार में नवाचारों को बढ़ावा, स्वरोजगार व उद्यमिता को प्रोत्साहन, कला की सभी विधाओं में प्रशिक्षण की सुविधा आदि।
  • प्रशासनिक सुधार एवं सेवा प्रदायगी- प्रत्येक नागरिक को डोर स्टैप पर सभी सरकारी सुविधाओं को पहुंच, शत् प्रतिशत डीबीटी, जन संवेदनाओं के अनुरूप शासन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तकनीकों के माध्यम से सेवा प्रदायगी, क्राईम फ्री समाज और भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पुलिस सुधार आदि।
  • वन एवं पर्यावरण- वनों का विकास, अधिकाधिक पौधरोपण, जन सहयोग के माध्यम से हरित क्षेत्र का विकास, वन्य जीवों की सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और वनों पर निर्भर आबादी का पोषण आदि।
  • पर्यटन विकास, धरोहर संरक्षण, कला एवं साहित्य संरक्षण, हस्तशिल्प विकास आदि।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास, वैज्ञानिक शिक्षा को बढावा, प्रौद्योगिक उन्नति आदि।

दिशा निर्देश वीडियो बनाते समय 

  • प्रतिभागी द्वारा दिये गये सुझाव वर्ष 2030 में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के संबंध में हो।
  • वीडियो किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की भावना एवं राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को ठेस पहुंचाने वाला तथा अष्लील प्रकृति का नहीं होना चाहिए।
  • वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, कहीं से काॅपी किया हुआ नहीं होना चाहिए
  • प्रतिभागी को उपरोक्तानुसार वीडियोज बनाकर ऑनलाइन अपने सोषल मीडिया अकाउंटों पर अपलोड करने होंगे एवं कम से कम 2 सोषल मीडिया अकाउंटों के लिंक इस कॉन्टेस्ट के लिए बनाई गई वेबसाईट पर निर्धारित प्रक्रिया की पालना करते हुए सबमिट करने होंगे।

Mission 2030 Video Contest Rajasthan Price 

प्रथम पुरस्कार Price ₹1 लाख
2nd पुरस्कार Price ₹50,000
3rd पुरस्कार Price ₹25,000
100 दैनिक सांत्वना पुरस्कार ₹1000

 

Rajasthan Mission 2030 Video Contest Registration| राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग कैसे ले?

Rajasthan Mission 2030 Video Contest

  • Mission 2030 Video Contest Rajasthan में आवेदन करने के लिए सबसे पहले जन सम्मान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://jansamman.rajasthan.gov.in पर जाना होगा,
  • जन सम्मान पोर्टल पर जाने के बाद आप के सामने होम पेज पर निचे दिए गए ” Rajasthan Mission 2030 Video Contest” दिखाई देगा उस पर आप को क्लिक करें
  • अब आपकी स्क्रीन पर Rajasthan mission Video Contes रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म खुलेगा, 
  • राजस्थान मिशन -2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए फॉर्म भरें
  • आपको फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी को भरना है जैसे (प्रथम नाम, अंतिम नाम, आयु, लिंग, फोन नंबर, ई-मेल आईडी, जिला, निर्वाचन क्षेत्र)
  • इसके बाद आपको निचे दिए गए Submit के बटन पर Click करके जमा करा देना है,
  • इस प्रकार से आप Rajasthan Mission 2030 Video Contest में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है |

Rajasthan Mission 2030 Video Contest Result

राजस्थान मिशन वीडियो कॉन्टेस्ट का रिजल्ट हर तीसरे दिन जारी किया जायेगा। जिसके लिए आप राजस्थान हेल्प या ऑफिशल वेबसाइट से जुड़े रहें।

mission 2030 Rajasthan Helpline number

हेल्प लाइन – 181

वेबसाइट नोडल अधिकारी श्री विनेश सिंघवी, संयुक्त सचिव, आयोजना विभाग, राजस्थान सरकार हमें कॉल करें :0141-2927393, 2927398, 2927399

Rajasthan Mission 2030 Video Contest Importants Links 

Start Date 06/09/2023
Official Website Join Now
WhatsApp Group Click Here
Telegram Channel Click Here

 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment