NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Rajasthan ki New Rajdhani | राजस्थान की नई राजधानी ? नाम देख लो सबसे पहले

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan ki New Rajdhani  | राजस्थान की नई राजधानी ? नाम देख लो सबसे पहले , राजस्थान की राजधानी ,Rajasthan ki rajdhani , rajasthan ki rajdhani kya hai , rajasthan ki rajdhani kaunsi hai

Rajasthan 19 Naye Jile,Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai, Rajasthan ki Rajadhani Kaunsi Hogi,Rajasthan Me Kul Kitne Jile Hai,Rajasthan Ke Naye Jilo Ka Nam, – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 को राजस्थान विधानसभा में ऐतिहासिक घोषणा 19 नए जिले बनाने की की है जिसे राजस्थान में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है काफी नए जिलों की मांग राजस्थान में हो रही थी जो लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन इसी मांग की पूरी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ नए सवाल भी दौड़ने लग गए हैं जिनके जवाब जाने को आप उत्सुक होंगे कि राजस्थान में पहले से 33 जिले थे और 19 नए जिले बनाए गए फिर भी कुल जिलों की संख्या 50 कैसे हुई इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर को 3 जिलों में विभक्त कर दिया गया है तो अब राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी इसके अलावा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में नए सवाल नए जिलों के बारे में पूछे जाएंगे उनके जवाब आप किस तरह से दें यह सभी जानकारी हम आज आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं ताकि आपके यह डाउट क्लियर हो सके

Rajasthan ki New Rajdhani : सबसे पहले तो बात करते हैं राजस्थान में अब कुल मिलाकर 50 जिले हो चुके हैं कल 19 जिलो की नई घोषणा की वहीं 33 जिले पहले से थे कुल मिलाकर बात करें तो 52 हो जाते हैं लेकिन जयपुर, जोधपुर को डिलीट करके जयपुर को दो भागों में बांटा गया वहीं जोधपुर को भी दो भागों में बांटा गया इस प्रकार 31 प्लस 19 कुल मिलाकर 50 जिले अब राजस्थान में हो गए हैं ! वहीं संभाग भी तीन नए बना दिए गए हैं सवाल यह क्या की राजस्थान की राजधानी क्या होगी ! जयपुर दक्षिण या फिर जयपुर उत्तर सही जवाब क्या होगा अगर आपसे कोई प्रश्न पूछे कि जयपुर राजस्थान की राजधानी क्या है तो आप सही जवाब क्या देंगे ? सबसे पहले एक उदाहरण के द्वारा पूरी जानकारी देंगे ताकि आप बताएंगे राजस्थान की राजधानी क्या है और क्यों है

राजस्थान में सरकार द्वारा 19 नए जिलों की घोषणा की गई है अनूपगढ़,बालोतरा,ब्यावर,डीग, डीडवाना,कुचामनसिटी,दूदू,गंगापुर सिटी,जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण,जोधपुर पश्चिम,केकड़ी,कोटपूतली, खैरथल,नीमकाथाना,फलौदी,सलूंबर,सांचौर, शाहपुरा(भीलवाड़ा) नए जिले बनेंगे इसके अलावा 3 नये संभाग सीकर पाली बाँसवाड़ा बनाए गए हैं,इससे राजस्थान की भौगोलिक परिस्थिति में काफी बदलाव हुआ है जिसकी जानकारी हम आज आपको उपलब्ध करवाने जा रहे हैं

Rajasthan Ki New Rajdhani Kya Hai

Rajasthan Ki Rajdhani Kya Hai – दोस्तों ने 19 नए जिले बनाए जाने के पश्चात सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा जा रहा है कि राजस्थान की नई राजधानी क्या होगी क्योंकि राजस्थान की राजधानी जयपुर को 3 जिलों में बांट दिया गया है तो अब नई राजधानी किसे माना जाएगा इस सवाल की पड़ताल जब हमने की और विशेषज्ञ से इसका जवाब मिला कि राजस्थान की राजधानी जयपुर ही रहेगी क्योंकि राजधानी किसी भी शहर को घोषित किया जा सकता है किसी जिले को नहीं इसलिए राजस्थान की राजधानी पूछे जाने पर अभी भी जयपुरी रहेगी 3 जिलों में विभक्त होने के पश्चात भी राजस्थान की राजधानी का जवाब जयपुर ही रहेगा इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा नए जिले केवल प्रशासनिक सुधार हेतु बनाए गए हैं,

राजधानी किसी भी शहर को बनाया जा सकता है उसके लिए जिला होने की कोई शर्त नहीं है इसलिए राजस्थान की राजधानी और संबंधित कार्यालय जयपुर ही रहेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं में यह सवाल पूछे जाने पर राजस्थान की राजधानी जयपुर ही मानी जाएगी, जयपुर उत्तर,जयपुर दक्षिण,दूदू यह केवल जिलों का गठन हुआ है राजस्थान की राजधानी में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है

Rajasthan Me Naye Jilo Ke Bad Bhi 50 Jile Hi Kaise Rahe

Rajasthan Me Naye Jilo Ke Bad Bhi 50 Jile Hi Kaise Rahe – दोस्तों राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए हैं इसके अलावा 33 पहले से जिले थे लेकिन फिर भी कुल जिलों की संख्या 50 सरकार द्वारा बताई गई है इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सवाल पूछे जा रहे हैं कि 33 और 19 से कुल जिले 52 होते हैं लेकिन यह 50 ही कैसे रहे इस सवाल का जवाब भी हम आपको देने वाले हैं तो आइए दोस्तों जानते हैं यह जिले अभी भी 50 ही क्यों रहे

  • राजस्थान में कुल पहले से जिले थे 33
  • उनमें से जयपुर और जोधपुर जिले को विभक्त करके दो अलग-अलग जिलों में बदल दिया गया है
  • जयपुर = जयपुर उतर – जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर = जोधपुर पूर्व – जोधपुर पश्चिम
  • इन दोनों जिलों को विभक्त करने से राजस्थान में कुल जिलों की संख्या 31 ही रह गई और 19 नए जिलों के गठन से कुल जिलों की संख्या 50 हो गई है

Rajasthan ki rajdhani kaunsi hai

साथियों इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा राजस्थान की राजधानी जयपुर थी जयपुर को दो भागों में बांटा गया लेकिन सामूहिक रूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर ही होगी जो पहले थी वहीं राजधानी होगी अब अगर आपसे कोई सवाल पूछे कि जयपुर राजस्थान की राजधानी क्या है तो आप सही जवाब दे पाएंगे कि जयपुर है ! कारण भी स्पष्ट कर पाएंगे किस कारण से जयपुर की राजस्थान की राजधानी नए जिलों का नाम भी आपको नीचे उपलब्ध करा दिए है कौन-कौन से जिले में कल जो बजट भाषण में घोषित हुए हसी है उसकी पीडीएफ हम आपको नीचे उपलब्ध कराई है

Rajasthan ki New Rajdhani Importants links 

राजस्थान राजधानी [ कारण उपर दिया गया है ] Rajasthan ki New Rajdhani जयपुर
राजस्थान में कुल जिले50 
राजस्थान में कुल सम्भाग10 
Jile PDFयहाँ क्लिक करे 
अपना टेलीग्राम ज्वाइन करेयहाँ क्लिक करे 
अपना WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन करेयहाँ क्लिक् करे 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment