Rajasthan IAS Transfer List | नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त | IAS transfer list rajasthan | राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल| Rajasthan IAS Transfer List pdf | राजस्थान में सियासी उठापटक |
Rajasthan IAS Transfer List: राजस्थान वालो के लिए बडी खबर निकल कर आ रही है ,राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुवा है। जहाँ 74 आईएएस के ट्रांसफर किये गए है।
Rajasthan IAS Transfer List
Breaking News: IAS की तबादला सूची जारी #IASTransfer @RajGovOfficial @RajCMO pic.twitter.com/9LjHlZrufL
— First India News (@1stIndiaNews) May 15, 2023
74 IAS अफसरों की तबादला सूची जारी की गई. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. कुंजीलाल मीणा का UDH से तबादला हुआ.
टी.रविकांत को UDH की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी. कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान लगाया गया. आधा दर्जन कलेक्टर भी बदले गए. साथ ही 15 नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त किया गया है.
राजस्थान के नये जिलो में कामकाज शुरू किया जायेगा।
नये घोषित जिलों में जल्द शुरू होगा कामकाज
राज्य सरकार ने 15 नये घोषित जिलों में लगाये विशेषाधिकारी, जयपुर और जोधपुर के नये जिलों में नहीं लगाये ओएसडी, ऐसे में कयास लगे-क्या जयपुर और जोधपुर जिलों का नहीं होगा बंटवारा, जयपुर- जोधपुर जिलों के बंटवारे पर जनप्रतिनिधि भी जता चुके हैं नाराजगी, संभावना है की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सरकार ने नहीं लगाये ओएसडी
नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त लिस्ट

नए जिलों के लिए विशेषाधिकारी नियुक्त लिस्ट हुई जारी
- राजेंद्र विजय, विशेषाधिकारी, बालोतरा
- हरजीलाल अटल, विशेषाधिकारी, सांचौर
- नम्रता वृष्णि, विशेषाधिकारी, कुचामन-डीडवाना
- खजान सिंह, विशेषाधिकारी, केकड़ी
- शुभम चौधरी, विशेषाधिकारी, कोटपूतली-बहरोड़
- पूजा कुमारी पार्थ, विशेषाधिकारी, नीमकाथाना
- अंजलि काजोरिया, विशेषाधिकारी, गंगापुरसिटी
- सीताराम जाट, विशेषाधिकारी, अनूपगढ़
- शरद मेहरा, विशेषाधिकारी, डीग
- ओमप्रकाश बैरवा, विशेषाधिकारी, खैरथल
- जसमीत सिंह संधू, विशेषाधिकारी, फलौदी
- प्रताप सिंह, विशेषाधिकारी, सलूम्बर
- डॉ. मंजू, विशेषाधिकारी, शाहपुरा
- रोहिताश्व सिंह तोमर, विशेषाधिकारी, ब्यावर
- अर्तिका शुल्का, विशेषाधिकारी, दूदू