Rajasthan Govt New Scheme Date | Rajasthan Sarkari yojana | Govt scheme in Rajasthan | Rajasthan Govt Scheme for student | Rajasthan Govt Scheme for farmer | Rajasthan Govt Scheme for women | Rajasthan Govt Scheme youth | Rajasthan Govt Scheme in hindi
Rajasthan Govt New Scheme Date: राजस्थान के सभी भाई, बहनों ,किसानों और राजस्थान की माताओं को समर्पित आज की इस अर्टिकाल मे हम बात करेंगे ,राजस्थान की नई सरकारी योजनाओं के बारे में । जहाँ से आप जान पायेंगे कि इन1 योजनाओं का लाभ कब से मिलना शुरू होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राजस्थान बजट में कुछ नई योजनाओं की घोषणा की थी जिनकी अब तारीख जारी कर दी है।
गहलोत सरकार ने चुनावी साल में की गईं घोषणाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए टाइम टेबल बनाकर विभागों को भेज दिया है। बड़ी योजनाओं का फायदा इसी महीने से शुरू हो रहा है, जबकि कई योजनाओं का फायदा मई-जून से मिलना शुरू होगा। फ्री मोबाइल स्कीम अगस्त से शुरू होगी। 30 अगस्त से महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन मिलने शुरू हो जाएंगे। पहले फेज में 25 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
राजस्थान सरकार की नई योजनाएं
आम तौर पर 1 अप्रैल से बजट की घोषणाएं लागू मानी जाती हैं, लेकिन चुनावी साल होने के कारण सरकार ने रणनीति में बदलाव किया है। इसके चलते लोकलुभावन स्कीम्स को लागू करने के लिए अलग-अलग समय तय किया है। पब्लिक तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के लिए राज्यभर में कैंप लगाए जाएंगे। आइये, जानते हैं राजस्थान के लोगों को किस स्कीम का कब से मिलेगा फायदा
500 रुपए में गैस सिलेंडर सब्सिडी 24 अप्रैल से शुरू होगी
उज्ज्वला परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने की योजना 1 अप्रैल से लागू हो गई है, लेकिन इसका फायदा 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। सिलेंडर सब्सिडी उज्ज्वला और बीपीएल के लिए अलग-अलग है। इसका मैकेनिज्म तय किया जा रहा है।
इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Gas Cylinder New Price Rajasthan | राजस्थान में अब गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में मिलेगा, देखे अपना नाम
Rajasthan Gas Cylinder Subsidy Registration | 500 रुपये में गैस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
5 किलो का महंगाई राहत राशन किट 25 मई से मिलेगा
प्रदेश के 75 लाख से ज्यादा परिवारों को 25 मई से महंगाई राशन किट मिलना शुरू होगा। यह राशन किट हर महीने मिलेगा। इस राशन किट में रसोई में यूज होने वाली चीजें मुफ्त दी जाएंगी। राशन किट में चीनी, तेल, नमक, मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा सहित खाना पकाने में काम आने वाली सामग्री होगी।
Annapurna Food Packet Yojana 2023 | मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा

Chiranjeevi Card Download 2023 | नया चिरंजीवी कार्ड [ PVC CARD] कैसे मिलेगा
चिरंजीवी योजना में 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख का फ्री इलाज 24 अप्रैल से मिलना शुरू होगा। चिरंजीवी परिवारों का दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया है, बढ़ा हुआ बीमा भी 24 अप्रैल से मिलेगा।
लम्पी से मरी गायों के लिए 40 हजार का मुआवजा
Mukhymantri Kamdhenu Bima Yojana 2023 | मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लम्पी से मरने वाली गायों पर 40-40 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। यह मुआवजा 10 अप्रैल से पशुपालकों के खातों में डालने का काम शुरू होगा। हर पशुपालक को दो गायों तक का मुआवजा दिया जाएगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1 मई से बढ़ेगी, 1 जून से खातों में आएगी
कम से कम 1000 रुपए की सामाजिक पेंशन अब 1 जून से खातों में आना शुरू होगी। सीएम ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन कम से कम 1000 रुपए करने की घोषणा की थी। 1 मई से पेंशन बढ़ेगी और इसका भुगतान 1 जून से शुरू होगा।
Pension Satyapan kaise kare Mobile Se | Rajssp Pansion Verification कैसे करे
RAJSSP Mobile App 2023 | राजस्थान पेंशन वेरफिकेशन मोबाइल से कैसे करे जाने
घरेलू कंज्यूमर्स को 100 यूनिट फ्री बिजली 1 जून से
किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली का फायदा 1 जून से मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार ने फ्री बिजली योजना की शुरुआत 1 मई से करने का फैसला किया है। किसानों को इसका फायदा 1 जून से मिलेगा। इसी तरह घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी 1 जून से मिलना शुरू होगा।
Rajasthan Free Bijli Yojana List 2023 | राजस्थान फ्री बिजली योजना लिस्ट जारी, 100 यूनिट फ़्री बिजली
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना
Free Mobile Yojana New Date | इस दिन से मिलेंगे फ्री मोबाईल ,देखे अपना नाम
Rajasthan New Ration Card Kaise Milega | नये राशन कार्ड से मिलेंगे अब गेंहू देख लो
Rajasthan Roadways RSRTC RFID Card Registration | अब घर बैठे बनवाइए रोडवेज का नि:शुल्क यात्रा कार्ड
Note: राजस्थान सरकार द्वारा किसी भी व्यक्ति को तकलीफ ना हो इसके लिए सरकार कैम्प भी लगा रही है जिस से इस कैम्प में जिसका नई सरकारी योजना का लाभ नही मिला हो तो मिल सके। ओर अपना पंजीकरण भी करवा सके।
राजस्थान महंगाई राहत कैम्प | सरकार की नौ प्रमुख योजनाओं के रजिस्ट्रेशन सहित होंगे ये बड़े काम