NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

RAJASTHAN FOLK ART FESTIVAL | राजस्थान लोक कला महोत्सव का आगाज

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RAJASTHAN FOLK ART FESTIVAL |राजस्थान लोक कला महोत्सव का आगाज | लोक कलाओं का उत्थान और संरक्षण करना | राजस्थान लोक कला उत्सव | Rajasthan lok kala utsav

RAJASTHAN FOLK ART FESTIVAL

 राजस्थान का कला उत्सव बहुत ही शानदार है जहाँ रंग बिरंगी कलाओं को देखकर मन मोहित सा हो जाता है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने जल्द ही राज्य में राजस्थान लोक कला उत्सव को लेकर बैठक ली है । राजस्थान में जल्द ही RAJASTHAN FOLK ART FESTIVAL का आयोजन किया जायेगा।

 

Rajasthan Lok kala Utsav 

राजस्थान लोक कला उत्सव को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पंचायत से लेकर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले राजस्थान लोक कला उत्सव से प्रदेश में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की आवक बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक कला उत्सव के आयोजन के लिए प्राथमिकता से प्रमुख स्थानीय पर्यटन स्थलों को चुना जाएगा. पर्यटन से जुड़े विभिन्न उद्योगों से समन्वय कर इसका पर्याप्त प्रचार सुनिश्चित किया जाएगा.

राजस्थान लोक कला उत्सव

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। इससे बड़े स्तर पर रोजगार सृजित होता है, वहीं इससे प्राप्त होने वाली आय से राज्य के विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट लोक कलाओं और संस्कृति के संरक्षण तथा उत्थान के लिए राज्य सरकार जल्द ही राजस्थान लोक कला उत्सव का आयोजन करने जा रही है।

22 प्रकार की लोक कलाओं से सजेगा राजस्थान

राजस्थान में लगभग 22 प्रकार के लोक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। इन उत्सवों के माध्यम से सैलानी स्थानीय संस्कृति एवं लोक कलाओं का आनंद उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के टाउन हॉल को एक म्यूजियम के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने 96 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है। यहां राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का इतिहास पर्यटकों को दिखाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान का प्रत्येक क्षेत्र अपनी अनूठी संस्कृति लिए हुए है. विभिन्न माध्यमों से राजस्थान की लोक कलाओं और संस्कृति के साथ-साथ यहां के विशिष्ट व्यंजनों का व्यापक स्तर पर प्रचार होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक पर्यटक इनका अनुभव लेने राजस्थान आएं.

यह भी पढ़े

Rajasthan Panchayat Election | राजस्थान पंचायत चुनाव 25 नवम्बर से शुरू

Rajasthan New District Name | राजस्थान में 6 नये जिले बना सकती है सरकार

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023 | राजस्थान में शहरी ओलंपिक खेल 26 जनवरी से शुरु

RAJASTHAN FOLK ART FESTIVAL | राजस्थान लोक कला महोत्सव आयोजन के उद्देश्य

राजस्थान में पहली बार Lok kala utsav का आयोजन हो रहा है इसके पीछे मंशा राजस्थान में अधिक से अधिक विदेशी पर्यटकों की आवक को बढ़ाना है ।

प्रदेश में देसी पर्यटकों की संख्या में इस वर्ष 90.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके अलावा इस वर्ष सितम्बर तक 1.64 लाख विदेशी सैलानी राजस्थान घूमने आए हैं. राज्य सरकार की ओर से पर्यटन के क्षेत्र में लिए जा रहे विभिन्न निर्णयों से राज्य देश-विदेश के पर्यटकों के आकृर्षण का केन्द्र बना है.

राजस्थान लोक कला उत्सव में कुछ कलाओं को लेकर बजट आवंटन किया

जयपुर का टाउन हॉल बनेगा म्यूजियम :मुख्यमंत्री ने कहा कि जयपुर के टाउन हॉल को एक म्यूजियम के रूप में विकसित किया (Town Hall to convert into Museum) जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 96 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है. यहां राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों का इतिहास पर्यटकों को दिखाया जाएगा.

ढोला-मारू टूरिज्म कॉम्प्लेक्स का निर्माण :बैठक में बताया गया कि जैसलमेर में ढोला-मारू टूरिज्म कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए (Dhola Maru Tourism Complex in Jaisalmer) डीपीआर तैयार कर 865 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है. जल्द ही टूरिज्म कॉम्पलेक्स का निर्माण पूरा किया जाएगा, जिसमें राजस्थान की लोक कला के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन की व्यवस्था के साथ-साथ पर्यटकों के रुकने का उत्कृष्ट प्रबंध होगा. यहां राजस्थान के हस्तनिर्मित उत्पादों के अलावा राजस्थान के परम्परागत व्यंजनों का स्वाद सैलानी ले सकेंगे।


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment