Rajasthan Farmer Festival | राजस्थान किसान महोत्सव | Rajasthan Kisan Mahotsav | राजस्थान किसान मेला |
Rajasthan Farmer Festival:राजस्थान किसान महोत्सव 16 से 18 जून तक जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में आयोजित किया जाएगा। मेले में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा।
राजस्थान किसान महोत्सव राजस्थान में चुनाव से पहले सरकार सभी विभागों पर नजर बनाए हुए है. ऐसे में सरकार ने भी किसानों को बड़ी राहत देने के लिए कई घोषणाएं की हैं. सरकार अब किसानों के लिए महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। जिसमें उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी व जानकारी दी जाएगी। इसे चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
Rajasthan Kisan Mahotsav
किसानों को खेती किसानी के क्षेत्र में आ रही नई तकनीक की जानकारी देने के लिए सरकार 16 से 18 जून तक जयपुर में Rajasthan Kisan Mahotsav का आयोजन करेगी। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले इस महोत्सव में 50 हजार किसान शामिल होंगे। वहीं 23-24 जून को उदयपुर और 30 जून-01 जुलाई को जोधपुर में संभाग स्तरीय किसान महोत्सवका आयोजन किया जाएगा। संभाग स्तरीय महोत्सव में 20-20 हजार किसान हिस्सा लेंगे।
राजस्थान किसान महोत्सव में समलित कार्यक्रम
- महोत्सव में स्मार्ट फार्म,
- कृषि बागवानी,
- पशुपालन,
- डेयरी,
- मत्स्यपालन और
- कृषि विपणन की तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही
- कृषि उत्पाद,
- औजार, बीज आदि की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
- मेले में किसानों के लिए जाजम चौपाल भी रखी गई है जिसमें किसान विषय विशेषज्ञों से संवाद कर सकेंगे, उनके लिए विषयवार सेमिनार और कृषक गोष्ठियां भी होंगी।
- महोत्सव में युवाओं को एटरप्रेन्योर बनाने के लिए कृषि स्टाट.र्अप्स से मुलाकात करवाई जाएगी। जिससे युवा कृषि के क्षेत्र में उद्यमी बन कर नए रोजगारों का सृजन कर सकेंगे।
- महोत्सव में मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए फिल्म, साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
विभागीय स्तर पर मेला का आयोजन
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि 16 से 18 जून तक जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में ‘राजस्थान किसान महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 23-24 जून को उदयपुर तथा 30-जुलाई 01 को जोधपुर में संभाग स्तरीय किसान मेले का आयोजन किया जायेगा. राज्य स्तरीय किसान मेले में 50 हजार और संभाग स्तरीय मेले में 20 हजार किसानों को भाग लेना है। उन्होंने कहा कि मेले में किसानों को नई कृषि तकनीक सिखाई जाएगी ताकि उन्हें कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सके और किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं.
युवाओं को जोड़ने की योजना
इस दौरान युवाओं को स्टार्टप्स जानकारी दी जाएगी. जिससे युवा कृषि के क्षेत्र में उद्यमी बन कर नए रोजगारों का सृजन कर सकेंगे. मेले में मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए फिल्म, साहित्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे जाएंगे. जिससे युवाओं को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाए.