Pm kisan 13 Installment | पीएम किसान 13वी किस्त नही मिली क्या करे जाने

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

PM Kisan Payment Status 2023 | Pm kisan 13 Installment मोबाइल से पीएम किसान पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें | pm kisan status check | pm kisan status check online | pm kisan status check 2023 list name online | pm kisan status check 13 instalment | पीएम किसान की किस्त कैसे चैक करे |

Pm kisan payment status check online: नमस्कार आप सभी का स्वगात हमारी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में। आपके सपोर्ट से Rajasthanhelp.com में दिनों दिन यूजर की संख्या बढ़ रही है। आज की पोस्ट में हम आपको पीएम किसान की किस्त नही मिलने के कारण जानेंगे ओर साथ ही कैसे चैक करे ऑनलाइन, pm kisan status chack 2023 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिस से आप mobile se pm kisan payment status  2023 आसानी से चैक कर सकते हो।

 

PM Kisan Samman Nidhi Scheme

PM Kisan Yojana 13th Installment – प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की 13वीं किस्‍त के पैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं. अगर आपके खाते में किस्‍त के 2000 रुपये नहीं आते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस मुश्किल से कैसे निपटा जा सकता है…

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में केंद्र सरकार ने 13वीं किस्‍त (PM KISAN 13th Installment) के 2000 रुपये ट्रांसफर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार 27 फरवरी अक 2023 को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्‍त के तहत किसानों के खाते में पैसे डाल दिये है।

 

Pm kisan Payment status check online 2023

  • सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

PM Kisan Payment Status check online

  • दाईं तरफ ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा।
  • यहां ‘Beneficiary Status’ बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
  • आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। 

PM Kisan Beneficiary Status list 2023 | किसके खाते में आएँगे पैसे लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

PM Kisan EKYC List 2023 | पीएम किसान EKYC लिस्ट हुआ जारी , इन किसानों को नही है मिलेंगे पैसे

Rajasthan Jaipur Mega Job Fair 2023 | जयपुर में रोजगार मेला लाखों पदो पर सीधी भर्ती

Jhunjhunu Employment Fair Registration | झुंझुनू रोजगार मेला आवेदन

 

दोस्तो इस सिंपल से तरीक़े से आप pm kisan payment status check online mobile से कर सकते है।

अगर न क्रेडिट हो 13वीं किस्त तो जाने उसके मुख्य कारण

पीएम किसान 13वी किस्त  रुकने के कारण?

सबसे पहले जान लेते हैं कि कौन-कौन से कारणों से पीएम किसान की किस्‍त बैंक अकाउंट में नहीं पहुंच सकती है…

  • पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त कोई जानकारी भरने में गलती, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देने पर किस्‍त नहीं आएगी.
  •  राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर भी पैसा नहीं मिलता है.
  •  एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर भी पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आएगा.
  •  बैंक अमाउंट अमान्‍य होने पर भी योजना का पैसा नहीं आता है.
  • स्टेटस में lend sedding no है तभी भी किस्त नही आती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना स्टेटस चेक

ऐसे करें चेकआपको भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जांचने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर  जाना होगा.

  • सबसे पहले आधि‍कारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  वेबसाइट पर जाएं.
  • दाईं ओर फॉर्मर कॉनर्र लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद बेनिफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्‍शन नजर आएगा.
  • आधार नंबर दर्ज कर गैट डेटा पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही यहां पर आपकी सारी जानकारी और आपको मिली पीएम किसान की किस्‍तों का विवरण सामने आ जाएगा.
  • यहां पर देखें कि आपके द्वारा दी गई सारी जानकारियां सही हैं या नहीं.

अगर आपकी तरफ से दी हुवी जानकारी सही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

PM KISAN हेल्पलाइन नंबर 

यदि किसी लाभार्थी कि किसी वजह से किसी माह कोई क़िस्त नहीं आती हैं या किसी तरह की कोई समस्या या शिकायत हो तो उसके लिए PM KISAN हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 या पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 23382401 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतिरिक्त एक और हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 या फिर ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in भी उपलब्ध हैं|

निष्कर्ष

हमने आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा कैसे चेक करें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा दी है। यदि आपको अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कृपया करके ऊपर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप ईमेल आईडी पर अपनी समस्या लिखकर बड़ी आसानी से समाधान प्राप्त कर सकते हैं। ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर की जानकारी ऊपर दी गई है।

धन्यवाद 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment