OBC Reservation | OBC Reservation In Rajasthan | obc reservation percentage Rajasthan | Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced a caste-based census in the state and an increase in OBC reservation from 21% to 27%. | ओबीसी आरक्षण | ओबीसी आरक्षण राजस्थान | obc aarakshan | obc aarakshan Rajasthan | obc aarakshan kitna hai | ओबीसी आरक्षण कितना है rajasthan | OBC Reservation news Rajasthan |
OBC आरक्षण 21% से बढ़ाकर 27% करने पर मुख्यमंत्री
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओबीसी और एससी, एसटी का आरक्षण बढ़ाने का दांव चल दिया है। प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी का ऐलान किया है ।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओबीसी और एससी, एसटी का आरक्षण बढ़ाने का दांव चल दिया है। प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी का आज एलनकिया है लेकिन इससे पहले ओबीसी कमीशन पूरा रिव्यू करेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में संकेत दिए हैं। गहलोत के इस दांव से ओबीसी,एससी और एसटी जाति के वोटों का कांग्रेस को लाभ मिल सकता है।
OBC Reservation Rajasthan News
राजस्थान में ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने के लिए काफी दिनों से मांग चल रही थी क्योंकि सेंटर गवर्नमेंट द्वारा पहले से ही ओबीसी को 27% आरक्षण दिया जा रहा है जबकि राजस्थान में ओबीसी को केवल 21% आरक्षण दिया जा रहा था जिसे अब 6% बढ़ा दिया है और कुल 27% आरक्षण राजस्थान में ओबीसी वर्ग के युवाओं को दिया जाएगा सरकारी नौकरियों के लिए अब ओबीसी वर्ग के युवाओं को राजस्थान सरकार 27% का आरक्षण देगी।
Increase in OBC reservation Rajasthan Overviews
पोस्ट का नाम | OBC Reservation In Rajasthan |
obc reservation percentage Rajasthan | 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी करने का ऐलान |
राज्य | राजस्थान |
Join Telegram | Join Now |
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot announced a caste-based census in the state and an increase in OBC reservation from 21% to 27%.
अन्य पिछड़ा वर्ग की युवाओं के लिए 27% आरक्षण की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6% अतिरिक्त आरक्षण की घोषणा की है जिसमें सभी जातियों को सम्मिलित नहीं करके केवल ओबीसी की उपेक्षित रही जातियों को सम्मिलित किया जाएगा
ओबीसी आरक्षण राजस्थान
गहलोत ने सभा में कहा- राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए तो पूरे देश में एक मैसेज चला गया। हम चाहेंगे आपकी भावना के हिसाब से राजस्थान में जातिगत जनगणना शुरू होगी। जाति के आधार पर जिसका जितना हक है, उसे मिलेगा। इस प्रकार की सोच को हम आगे बढ़ाना चाहते हैं।।
राजस्थान वाले ये भी पढ़े
जातिगत जनगणना पर विधानसभा में संकल्प पारित कर चुकी है सरकार
विधानसभा में पिछले दिनों सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर संकल्प पारित करके केंद्र सरकार को भिजवाया था। इस संकल्प में केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना करवाने और पुराने आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की थी।
Obc aarakshan kitna hai Rajasthan
राजस्थान में ओबीसी आरक्षण अभी 21% है जो जल्द ही 27% हो सकता हे,आज एक सभा के दौरान ऐलान किया गया है।
OBC Reservation news Rajasthan
राजस्थान में वर्तमान में जारी अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के लिए 21% आरक्षण के साथ 6% अतिरिक्त आरक्षण दिया जाएगा जो OBC वर्ग की अति पिछड़ी जातियों के लिए रिजर्व होगा।
OBC वर्ग में अति पिछड़ी जातियों की पहचान के लिए OBC आयोग द्वारा सर्वे किया जाएगा एवं आयोग समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 9, 2023
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि ओबीसी आरक्षण के 6% का लाभ ओबीसी की उन्हीं जातियों को मिलेगा जिन्हें अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है या बहुत ही कम लाभ मिला है जिसके लिए कमेटी बनाई जाएगी और कमेटी द्वारा अभी तक की ओबीसी आरक्षण में लाभ ले चुकी जातियों की चटनी की जाएगी और जिन जातियों को अभी तक ओबीसी आरक्षण में लाभ नहीं मिल पाया है उन्ही के लिए यह 6% अतिरिक्त रिजर्व किया गया है, अतिरिक्त 6% में किन जातियों को शामिल किया जाएगा यह कमेटी के निर्णय के बाद में सूचना दी जाएगी
Rajasthan OBC Reservation Latest Update important Links
Join WhatsApps | Join Now |
Join Telegram | Join Now |