NFSA Form Status Chack Online | खाद्य सुरक्षा योजना फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें

 NFSA form status chack online : खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू हो जाने के बाद अब राशन कार्ड धारकों को पहले की अपेक्षा ज्यादा लाभ मिलेगा। लेकिन ये लाभ केवल उन्ही लोगों को मिलेगा जिनका नाम खाद्य सुरक्षा में हो। तो क्या आपका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट में है ? अगर आपको नहीं मालूम तो आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से देख सकते है कि आपका नाम खाद्य सुरक्षा में है या नहीं।

हम बतायेंग कैसे आप घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में भरे हुए NFSA form status chack online कर सकते है। मतलब की यदि आपने इस साल Khadya Suraksha FORM RAJASTHAN भरा है और वो फॉर्म APPROVED हुवा है या नही आसानी से चैक कर सकते है।

यदि आपका फार्म approved हो जाता है तो आप अपने  – अपने  राशन डीलर से राशन की  सुविधा प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

साथ ही साथ आर्टिकल के अन्त मे हम आपको व  कुछ महत्वपू्र्ण लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें की सारी जानकारी प्राप्त कर सके।

NFSA form Status chack online

खाद्य सुरक्षा में नाम देखने के लिए National Food Security Portal बनाया गया है। यहाँ कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। जिसके कारण इसका लाभ नहीं ले पाते है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से बता रहे है कि खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे देखें ? इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते है।

Khadya Suraksha form ka status kaise dekhe overviews

 Name of the Article खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें?
Type of Article Latest Update
Subject of Article Full Online Process of Nfsa form status chack 
Mode On line + Off Line
Charges Nil
Official Website Click Here

 

खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म स्टेटस कैसे चैक करे

अपने इस आर्टिकल में, हमने आप सभी  राशन कार्ड धारको का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि  राजस्थान सरकार द्धारा  राशन कार्ड धारियों को अब Nfsa के तहत जोड़ा जा रहा है पर जिले वार NFSA FORM STATUS APPROVED यदि आपने भी इस साल खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म 

भरा था तो अपने नजदीकी Emitra से या खुद से जानकारी ले सकते है कि आपका फॉर्म Online Verification हुवा है या नही। 

NFSA Rajasthan list 2024 | राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम कैसे देखे

NFSA FORM APPROVED / REJECT ,SENDBACK

यदि आपने nfsa form भर है और अब अपना खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस चैक करना चाहते है तो आपके पास 2 तरीके है जिस से जान सकते है कि आपका NFSA FORM APPROVED हुवा है या नही

  • ईमित्र एजेंट से
  • ईमित्र पोर्टल से

ईमित्र एजेंट से NFSA form status

राशन कार्ड धारक जो आपके द्वारा भराये हुवे फॉर्म का स्टेटस जानना चाहते है तो आपने जब ई मित्र से फॉर्म भरवाया था तब ईमित्र एजेंट ने आपको रसीद दी होगी उसे दुकान पर लेकर जाना है और एजेंट को बोलना है कि हमारे nfsa form का स्टेटस क्या बता रहा है अभी NFSA FORM APPROVED हुवा या नही वो पूरी जानकारी आपको दे देगा ।

आपका खाद्य सुरक्षा फॉर्म NFSA FORM APPROVED / REJECT ,SENDBACK जो भी आया है इसकी जानकारी आपको देगा।

ईमित्र पोर्टल से khadya suraksha form ka status chack

सभी राजस्थान के राशन धारियों यदि आप खुद से जानना चाहते है कि आपको कुछ स्टेप को फ्लो करना होगा जिस से खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस देख सकते है.

  • खाद्य सुरक्षा योजना में नाम है या नहीं ये देखने के लिए हमें इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में rajasthan Emitra टाइप करके सर्च करें। या हमने आपकी सुविधा के लिए इसका डायरेक्ट लिंक यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा आप सीधे राजस्थान emitra वेब पोर्टल पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
  • जैसे ही खाद्य सुरक्षा फॉर्म स्टेटस चैक करने के लिए emitra.rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाए स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। राइट साइड में menu वाले ओप्शन में ONLINE VERIFICATION SECTION विकल्प को चुनें।
  • यहाँ आपको बताये हुवे फ़ोटो के अनुसार 3 ऑप्शन मिलेंगे

NFSA Form Status Chack

 

  • ऐसे option मिलेगा यहा आपको जब फॉर्म भरा था तब एमित्र ने टोकन नंबर दिया होगा वो दर्ज करें
  • अब यहाँ आपको सारी जानकारी मिल जायेगा कि आपका फॉर्म फॉर्म पास हुवा या नही अगर सेंड बैक भी आया है तो भी पता चल जायेगा।
अन्त, इस प्रकार आप सभी राशन कार्ड धारक आसानी से घर बैठे – बैठे अपने  राशन कार्ड nfsa के तहत जुड़े है या नही चैक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

देश के सभी राशन कार्ड धारको को समर्पित अपने इस आर्टिकल में, हमने आपको ना केवल विस्तार से खाद्य सुरक्षा फॉर्म का स्टेटस कैसे देखें के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया  के बारे में बताया ताकि आप सभी आसानी से अपने – अपने  राशन कार्ड  khadya surksha में जुड़े है या नही चैक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

khadya suraksha form ka status online importants links

Join Our Telegram Group Click Here
Official Website Click Here
Direct Link Ration Card status

 

 

Leave a Comment