Nexa Evergreen New Update | नेक्सा एवरग्रीन नई अपडेट जाने | Nexa Evergreen latest Update | Nexa Evergreen today news | Nexa Evergreen latest video | Nexa Evergreen News Today in Hindi | Nexa Evergreen Fraud News | Nexa Evergreen Company Dholera Gujarat | Nexa Evergreen Investment 2023 | नेक्सा एवरग्रीन न्यूज | Nexa Evergreen Dholera Today News | Nexa Company News | Nexa Evergreen Company Today News | Nexa Evergreen Company Fraud 2023 | Nexa Company Gujarat Fraud | Nexa Company Gujarat News | Nexa Company Bhag Gai Hai | Nexa company dholeranexa Evergreen Company Fraud News |
Nexa Evergreen News Update:
सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा की प्रेसवार्ता, धोलेरा सिटी गुजरात में जमीन इन्वेस्ट करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी
सीकर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीकर पुलिस ने गुजरात में धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट के नाम से ठगी करने वाले नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई दिनों से कई राज्यों में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गुजरात-महाराष्ट्र बॉर्डर के टोल नाके पर पकड़ा है। शातिरों से 9 लाख 80 हजार रुपए और 11 मोबाइल किए बरामद, गुजरात में इन्वेस्टमेंट के नाम पर हजारों लोगों से की करोड़ों की ठगी, ठगी के कई मामले दर्ज होने से SP सीकर करण शर्मा ने लिया गंभीरता से, तुरंत किया गया स्पेशल टीम का गठन, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कई स्थानों पर टीम ने दी दबिश, और आखिरकार महाराष्ट्र में दबोचे गए चारों शातिर
सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि आरोपी जिले में करीब 20 हजार लोगों से करीब 10 हजार करोड़ की ठगी कर चुके हैं। आरोपी चेन सिस्टम के जरिए लोगों को जोड़ते थे। कई लोगों को इन्होंने प्रॉफिट भी दिया। जब निवेशक ज्यादा बढ़ने लगे इसके बाद आरोपी फरार हो गए। अबतक की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने गुजरात के धोलेरा सिटी प्रोजेक्ट में करीब 400 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी हुई है। हालांकि इसका अभी वेरिफिकेशन किया जाएगा।
• गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1- रणवीर बिजारनियां पुत्र श्री मदनलाल जाति जाट उम्र 40 साल निवासी पनलावा तहसील लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना बलारा जिला सीकर हाल 103 बी कटेवा नगर न्यू
सांगानेर रोड़ सोडाला जयपुर 2- सुभाषचन्द्र बिजनोरियाँ उर्फ सुभाषचन्द्र बिजारणियों पुत्र श्री नेमीचन्द बिजनोरिया उर्फ नेमीचन्द बिजारणियाँ जाति जाट उम्र 43 साल निवासी ग्राम पोस्ट पनलावा पुलिस थाना बलारा जिला सीकर, राजस्थान हाल मानव सिटी फ्लेट न. 606 गोकुलपुरा तिराहा सीकर थाना उद्योग नगर सीकर 3- ओपेन्द्र कुमार बिजारणियां पुत्र श्री त्रिलोकचन्द जाति जाट उम्र 45 साल निवासी पनलावा पुलिस थाना बलारां जिला सीकर
4- अमरचन्द ढाका पुत्र श्री मोटाराम जाति जाट उम्र 36 साल गुंगारा पुलिस थाना दादिया तहसील सीकर जिला सीकर
Nexa evergreen company News
आप सभी लोग जानते है की नेक्सा एवरग्रीन नामक कंपनी जो की गुजरात के धोलेरा में स्थित थी उसने फ्रॉड करके बहुत सरे लोगो के पैसे लेकर भागने की खबर इन्टरनेट पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है | आपको बता दे की नेक्सा एवरग्रीन कंपनी एक ऐसी कंपनी थी जो एकसाथ पैसे लेकरसा हर मंगलवार को छोटी छोटी राशी के रूप में वो पैसा वापस देती थी | इसी के साथ साथ कंपनी का ये भी दावा था की वे एकबार पैसा लगाने के बाद उम्र भर पैसा देंगे | इसी लालच में आकर छोटे से लेकर बड़े व्यपारियों ने ,सरकारी कर्मचारियों ने अपना पैसे Nexa Evergreen Investment किया जिस से उनको अच्छा खासा पैसे रिटर्न्स मिले।
Nexa Evergreen Latest News today
कम्पनी का नाम | Nexa Evergreen Company Dholera |
Owners Name | Subhash Chandra Bijnoriya |
Partner Name | Vikas Kumar |
Company Investment In Market | 8000 Crores |
Comapany Fraud | Yes |
Fraud Made In | Rajsthan States Jhunjhunum Sikar, Churu,इन जिलों में ज्यादा हुवा है |
Investment Plan | Double Money every month |
Name in Hindi | नेक्सा एवरग्रीन धोलेरा |
Join Group | क्लिक करें |
Nexa Evergreen News Update क्या था पूरा मामला
17 जनवरी 2023 को अचानक राजस्थान के कई जिलों में तहलका मच गया। खबर आई कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के मालिक 12 हजार करोड़ की ठगी कर फरार हो गए।
ये वो कंपनी है जिसने गुजरात के धोलेरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बड़े-बड़े सपने दिखाए। ठगी का ऐसा चक्रव्यूह तैयार किया कि चाय की थड़ी चलाने वालों तक ने बैंक से लोन उठाकर इन्वेस्टमेंट किया। पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी, सेना के जवानों से लेकर अफसर तक जाल में फंसते चले गए।
बड़ी तादाद में पीड़ितों ने जब थाने पहुंचना शुरू किया, तब समझ में आया कि ये कोई छोटी-मोटी ठगी नहीं है। महज 10 महीने में 70 हजार से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया गया और 12000 करोड़ ठग लिए। इस ठगी की गूंज विधानसभा तक में सुनाई दी।
राजस्थान में हुई इस ‘महाठगी’ की भास्कर ने पड़ताल शुरू की। जयपुर, सीकर सहित कई शहरों में जाकर नेटवर्क खंगाला तो हैरान कर देने वाली बातें सामने आई।
सेना से रिटायर्ड ठगी का मास्टरमाइंड
इस ठगी का एक मास्टरमाइंड सेना से रिटायर्ड है। उसने ठगी के लिए 35 से ज्यादा शहरों में दफ्तर खोल रखे थे। वहां 3000 से ज्यादा एजेंट को ठगी के टारगेट दिए जाते थे। टारगेट पूरा करने वालों को बैंकॉक, थाईलैंड में ऐश करवाई जाती थी…
रियल एस्टेट के नाम पर अहमदाबाद में करवाया रजिस्ट्रेशन
नेक्सा एवरग्रीन (NEXA EVERGREEN) कंपनी का रजिस्ट्रेशन अहमदाबाद में 17 अप्रैल 2021 में हुआ। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज अहमदाबाद के रिकॉर्ड से पता चलता है कि यह कंपनी रियल एस्टेट एक्टिविटी के लिए रजिस्टर्ड कराई गई थी। जिसके मालिक सीकर के पनलावा निवासी सुभाष बिजारणियां व रणवीर बिजारणियां हैं।
दोनों ही कंपनी के एमडी हैं। कंपनी के बोर्ड में 6 टॉप लीडर बनाए गए, जो इंवेस्टमेंट प्लान बनाकर डील करते थे। इनमें सलीम खां, समीर, दातार सिंह, रक्षपाल, ओमपाल व सांवरमल के नाम सामने आए हैं।
सबसे पहले कंपनी के नाम पर गुजरात सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा स्मार्ट सिटी के करीब 1700 बीघा जमीन खरीदने के डॉक्यूमेंट तैयार करवाए गए। मोटा पैसा इन्वेस्ट करने वालों को इसी जमीन के डॉक्यूमेंट दिखाकर पर्सनल विजिट करवाते थे। उन्हें यह बताया जाता था कि आपसे लिए गये पैसे से यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, मॉल्स, कॉलोनी डेवलप की जाएगी। देशभर के बड़े-बड़े अमीर लोग यहीं शिफ्ट होंगे।
गुजरात सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा स्मार्ट सिटी से प्लान बनाया
सबसे पहले कंपनी के नाम पर गुजरात सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा स्मार्ट सिटी के करीब 1700 बीघा जमीन खरीदने के डॉक्यूमेंट तैयार करवाए गए। मोटा पैसा इन्वेस्ट करने वालों को इसी जमीन के डॉक्यूमेंट दिखाकर पर्सनल विजिट करवाते थे। उन्हें यह बताया जाता था कि आपसे लिए गये पैसे से यहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग, मॉल्स, कॉलोनी डेवलप की जाएगी। देशभर के बड़े-बड़े अमीर लोग यहीं शिफ्ट होंगे।
ठगों की पत्नियां भी चलाने लगीं नेटवर्क
NEXA EVER GREEN कंपनी के एमडी रणवीर बिजारणियां की पत्नी लक्ष्मी सीकर एसपी ऑफिस में कॉन्स्टेबल थी। उसने एक महीने पहले ही VRS ले लिया था। लक्ष्मी ने पति रणवीर के कहने पर अपने साथी पुलिसकर्मियों को भरोसे में लेकर रुपए इन्वेस्ट करना शुरू किया। ऐसा पहली बार हुआ कि काफी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने कंपनी में करोड़ों रुपए का इंवेस्टमेंट किए। लक्ष्मी पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर लोगों को भरोसे में लेती थी।
ऐप बनाकर हाइटेक तरीका अपनाया
कंपनी ने इन्वेस्ट प्लान सक्सेस करने के लिए NEXA EVERGREEN के नाम से एक मोबाइल ऐप भी बना रखा था। इस ऐप के जरिए जुड़ने वाले हर कस्टमर की आईडी-पासवर्ड जनरेट होते थे। इससे ग्राहक को भरोसा रहता था कि ऐप में हो रहा लेनदेन सेफ है। कंपनी सिस्टेमेटिक तरीके से काम कर रही है और भागेगी नहीं।
हर मंगलवार की सुबह रुपए ट्रांसफर
कंपनी रुपए इन्वेस्ट कराने के बाद उसके रिटर्न का पैसा हर सप्ताह के मंगलवार को सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कराती थी। सोमवार की रात को 12 बजते ही पैसा अकाउंट में आना शुरू हो जाता था। सुबह उठते ही लोगों के रुपए अकाउंट में मिलने पर चेहरे पर खुशी आ जाती थी। जब लोगों को पक्का विश्वास हो गया तो कई लोगों ने अपनी जमीनें बेचकर कंपनी में पैसा लगाना शुरू कर दिया।
नए लोगों को जोड़ने पर कमीशन
कंपनी मल्टीलेवल मार्केटिंग पैटर्न पर काम कर रही थी। एक के नीचे तीन लोगों काे जोड़ना, फिर उन तीन के नीचे तीन-तीन कर 9 लोगों की चेन बनाने का सिस्टम बनाया गया था।
- तीन लोगों को जोड़ने पर हर ग्राहक को 4500 रुपए का कमीशन अलग से दिया जाता था।
- इसी तरह आपके द्वारा जोड़े गए ग्राहक ने एक और आदमी से इन्वेस्टमेंट कराया तो उसका भी हर सप्ताह 200 रुपए कमीशन और तीन लोगों की चेन बनने पर 600 रुपए मिलते थे।
- ऐसे में लोगों ने ज्यादा लालच में पड़ कर अपने रिश्तेदारों और पड़ोस के लोगों, जान पहचान वाले लोगों को जोड़ना शुरू कर दिया।
थाईलैंड, बैंकॉक के टयूर, प्लॉट व लग्जरी कार का लालच
कंपनी ने अपने इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के जरिए 3000 से ज्यादा एजेंट तैयार किए। इन एजेंटों को बड़े टारगेट दिए जाते, जिन्हे पूरा करने पर थाईलैंड व बैंकॉक का फ्री टूर दिया जाता था।
एजेंट को कंपनी अपने आईडी कार्ड बनाकर देती थी, ताकि झांसे में आने वाले ग्राहक को सब कुछ असली नजर आए। अपने अंडर में नई चेन बनाने पर एक एजेंट को 25 हजार रुपए का कमीशन अलग से दिया जाता था। साथ ही बड़े शहरों में प्लॉट और लग्जरी कार का लालच देते थे।
जयपुर, सीकर व झुंझुनूं में 200 मुकदमे दर्ज
अबतक जयपुर, जोधपुर सीकर, झुंझुनूं, चूरू सहित कई जिलों में 200 से ज्यादा एफआईआर कंपनी के खिलाफ दर्ज हो चुकी हैं। रोज इतने पीड़ित आ रहे हैं कि पुलिस भी एक-एक आदमी की एफआईआर की बजाय ग्रुप में शिकायत दर्ज कर रही है।
मोटे मुनाफे के चक्कर में आकर पत्नी के गहने पर 15 लाख का गोल्ड़ लोन, गाड़ी पर 9 लाख का लोन लिया, 8 लाख की सेविंग व रिश्तेदार से 10 लाख रुपए ब्याज पर लेकर कुल 47 लाख रुपए इवेंस्ट किए थे। करीब 7 लाख रुपए आ गए थे। 40 लाख रुपए फंस गए है।
ठगी के शिकार की आपबीती
खुद का बिजनेस बर्बाद हो गया है। घर में राशन के लिए भी रुपए नहीं है। खुद बर्बाद होने की दास्तां बताते हुए आखों में आसू आ गए।
बोले कि छोटी बेटी फेसबुक पर काफी समय से रील्स बनाती थी। पहली बार उसके अकाउंट में 10 हजार रुपए आए हैं। इन्हीं रुपयों से जरूरत का सामान लेकर आया हूं। बोले कि सोचा नहीं था कि ऐसे दिन भी देखने पडेंगे।
ऐसे दर्जनों मामले पुलिस थाने में दर्ज हुवे है।