New District In Rajasthan 2023 | राजस्थान का नया जिला 2023 | राजस्थान में नए जिले की मांग | Rajasthan ka naya jila | Rajasthan new District news | Rajasthan new District news
Rajasthan News: राजस्थान में 10 नए जिले व तीन संभाग और बनाए जा सकते हैं। जिन कस्बों को जिला घोषित नहीं किया गया, वहां की जनता और जनप्रतिनिधियों की नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ये कदम उठा सकती है।
लोगों की नए जिले बनाने को लेकर जो मांगे है उन्हें पूरा किया जायेगा। rajasthan new district के संबंध में गठित Ramlubhaya Committee से राज्य सरकार ने कुछ और new district जिलों व संभाग बनाये जाने के बारे में रिपोर्ट मांगी है। जयपुर में new 10 districts के लिए cm Ashok GahLot और राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बीच एक खास बैठक और चर्चा भी हुई।
New District In Rajasthan 2023
Rajasthan new District news– इस समय सभी के मन में यही सवाल है कि 19 नए जिले और 3 संभाग बनने के बाद क्या और नए जिले संभाग बनेंगे। इसको लेकर Social media platforms पर कहीं न्यूज मिल रहीं हैं और ये सच है कि कहीं जिलों में अभी भी और नए जिले बनाये जाएंगे। Retired IAS और new 10 district के लिए बनी कमेटी रामलुभाया के अध्यक्ष के बीच की बातचीत से ये साफ हो गया है कि अब 19 new district और 3 new division बनने के बाद new 10 district और 3 division और बनेंगे।
क्या 19 जिलों और 3 संभाग की घोषणा के बाद फिर से नए जिलों-संभागों के घोषित होने की संभावना है
रामलुभाया कमेटी अपनी अंतरिम रिपोर्ट दे चुकी है, लेकिन एक बार फिर नये जिलों को लेकर रिपोर्ट मांग रही है
Rajasthan new District news
Rajasthan new District news– राजस्थान राज्य में कुछ महीने के पश्चात् विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में अधिकांश विधायक-मंत्री चाहते हैं कि उनके tenure में उनके क्षेत्र को new district 2023 list अथवा new division 2023 list में जोड़े जाने का गौरव प्राप्त हो। हाल ही में रामलुभाया कमेटी ने अपनी interim report पेश कर की है। जिसके आधार पर मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में Rajasthan 19 new district 2023 और Rajasthan 3 new division बनाने की घोषणा की थी। new districts Announcement के बाद उन शहरों और कस्बों में लोगों ने खुशी जाहिर की, जिन्हें नए जिले या नए संभाग की सौगात मिली है।
लेकिन तब से अब तक उन जगहों पर नए जिले की घोषणा करने का विरोध जारी है। जिन्हें तमाम सुविधाओं के बावजूद new district या new division घोषित नहीं किया गया है। यहां तक कि राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने Capital Jaipur को north और south दो जिलों में बांटने का विरोध किया है।
Rajasthan 10 New District Name List
राज्य सरकार 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने के बाद अब 3 जिलों को बांटकर divisional headquarters और 8 से 10 Sub-Divisional Headquarters को नया जिला बनाने पर तैयारी चल रही है। इसके अतिरिक्त Behror-Kotputli और Didwana-Kuchaman के बीच जिला मुख्यालय के कार्य का बंटवारा कैसे किया जाए? इसे लेकर भी स्थिति अब साफ होगी। Rajasthan new district latest update के अनुसार एक-एक जिला कार्यालय को SP-Collector Office सौंपा जायेगा। ताकि दोनों शहर-कस्बे बराबर हिसाब से जिले बनाए जा सकें।
Rajasthan new district latest update
राज्य में दूदू के विधायक बाबूलाल Dudu new district बनाने के लिए सबसे पहले प्रतिनिधित्व करने वालों में से एक है। हाल ही में इनके निर्वाचन क्षेत्र को Village Panchayat से Municipality बनाया गया और अब new district की घोषणा भी कर दी गई है।
यह भी पढ़े
Rajasthan Marriage New Rule | शादी करने पर सरकार दे रही है 10 लाख रुपए जाने
Rajasthan Free Bijli Yojana List 2023 | राजस्थान फ्री बिजली योजना लिस्ट जारी, 100 यूनिट फ़्री बिजली
राजस्थान का नया जिला और सम्भाग सूची
सरकार की कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड आईएएस रामलुभाया अमेरिका से वापस जयपुर लौट चुके हैं। इस संबंध में रामलुभाया कमेटी ने बताया कि सब कुछ सरकार पर निर्भर करता है कि वो किस शहर-कस्बे को जिला बनाए। हमारा काम तय मापदंडों के हिसाब से जिलों की सिफारिश करने का था।
रामलुभाया ने कहा कि करीब 60 उपखंड मुख्यालयों को जिला बनाने के प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से सरकार ने 19 को जिला बनाया। अब कुछ और जिलों के बारे में भी सरकार ने जानकारी मांगी है, वो भी जल्द ही सरकार को दे देंगे। अंतिम निर्णय सरकार ही करेगी। उसके बाद राजस्व विभाग के स्तर पर जिलों का सीमांकन आदि की प्रक्रिया तय की जाएगी।
राजस्थान में 10 नए जिले कौन कौन से बन सकते है?
Rajasthan new District news के अनुसार 19 new district list जारी होने के बाद अब Rajasthan 10 new districts & 3 divisions और बनाये जाने की बड़ी खबर की घोषणा राज्य सरकार द्वारा की गई है। Rajasthan new district news के अंतर्गत जहां new districts को लेकर ज्यादा संभावनाएं हैं। उन जिलों और संभागों की लिस्ट आपको यहां दी गई है।
- 1 Rawatbhata
- 2. Phulera
- 3. Khetri
- 4. Sujangarh
- 5. Bhinmal
- 6. Sambhar
- 7. Khajuwala
- 8. Sumerpur
- 9. Nimbahera
- 10. Malpura
- 11. Jaitaran
- 12. Kota South and North
- 13. Bhiwadi
- 14. Jhalrapatan
- 15 Suratgarh etc.
Rajasthan 3 new sanbhag
प्रदेश में अभी तक जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर व भरतपुर सहित 7 संभाग थे। हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पाली, बांसवाड़ा व सीकर को तीन नए संभागों के रूप में घोषित किया है। अब भीलवाड़ा, नागौर, बाड़मेर, सवाईमाधोपुर और चित्तौड़गढ़ में से संभाग मुख्यालय बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। इन सभी जगहों पर कांग्रेस सरकार में प्रभावशाली विधायक-मंत्री हैं और वे अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए संभाग की घोषणा करवा सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल द्वारा हमारा उद्देश्य आपको Rajasthan new District news के बारे मे विस्तृत जानकारी देना था हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी
New District In Rajasthan 2023 important links
New district list | Click Here |
New District Rajasthan list download | Click Here |
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |