Money View Personal Loan App: दोस्तों क्या आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? दोस्तों आज के समय में हर किसी की अपनी पर्सनल जरूरतें होती हैं। इस महंगाई के समय में अपनी पर्सनल जरूरतों का सामान लेने और खर्चों को पूरा करने के लिए हमें रोज पैसों की जरूरत होती है।
लेकिन दोस्तों हमें आय मंथली या weekly प्राप्त होती है। लेकिन हमें अब हर रोज कुछ ना कुछ खर्चे के लिए पैसे की जरूरत रहती है। दोस्तों आज के पोस्ट में आपको बताने वाले हैं, आप किस तरह से अपनी जरूरत के सामान और वस्तुओं को खरीदने के लिए और अपने जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
वह भी घर बैठे बैठे! हां दोस्तों आपने सही सुना। आप अपने पर्सनल जरूरत के लिए पर्सनल लोन 10000 से 500000 तक ले सकते हैं।
तो दोस्तों आपको यह लोन कहां से मिलेगा? तो आज दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं,एक ऐसा ऑनलाइन लोन एप जिससे आप घर बैठे 10,000 से लेकर 500000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।
दोस्तों हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं उस ऐप का नाम है- मनी व्यू लोन (Money view loan App).चाहे तो आपको अपने घर को बनाने के लिए लोन की आवश्यकता हो या फिर चिकित्सा, आपात स्थिति के लिए,
या फिर किसी सम्मेलन, किसी अपने की सहायता के लिए यह किसी शादी, छुट्टी पर जाने, एवं अन्य व्यक्तिगत खर्चे के लिए आपको तत्काल लोन की जरूरत है, तो आप यहां से लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह केवल 24 घंटे में ऋण की राशि आपके खाते में भेज देते हैं।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे आप Money View Loans से किस तरह से पर्सनल लोन ले सकते हैं? Money View Loans से लोन लेने के लिए आपको किन-किन कागजों की जरूरत पड़ती है?
Money View App से आपको कितने दिनों तक पर्सनल लोन मिल सकता है? मनी व्यू से लोन लेने पर कितने पर्सेंट ब्याज देना पड़ता है? और दोस्तों इसके साथ Money View Loans se Personal Loan लेने पर कितना प्रोसेसिंग चार्ज और लेट फीस होती है? यह सब कुछ इस पोस्ट में जानने वाले हैं दोस्तों देर न करते हुए शुरू करते हैं।
What is Moneyview Loan App | 💰 व्यू लोन ऐप क्या है?
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले थोड़ा सा Money view app के बारे में जान लेते हैं। money view loan app भारत में सबसे सरल और तेज इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला ऐप है, इस ऐप से आप अपनी पर्सनल जरूरतो के लिए घर बैठे Online 10,000 से लेकर 500000 तक कोई भी राशि उधार ले सकते हैं।
Money view से आप शॉर्ट Terms से लेकर लॉन्ग Terms तक पैसा उधार ले सकते हैं। इसके साथ ही Money view loan EMI payment की सुविधा भी देते हैं। यहां से आपको इंसटैंटली लोन उपलब्ध हो जाता है।
Money view app से आप अपनी जरूरत के हिसाब से loan ले सकते हैं, यह loan app 20 जून 2017 को Release हुआ था।अब तक Money view 10M से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका हैं।
Money View loan App Overviews
आर्टिकल का नाम | Money View Personal Loan |
आर्टिकल का प्रकार | Loan Update |
App का नाम | Money View |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
आवेदन का माध्यम | Online |
ब्याज दर 1.33 प्रति माह | 1.33 प्रति माह |
प्रॉसेसिंग शुल्क | 2% से 8% तक |
ऋण राशि | ₹5 हजार से लेकर 5 लाख तक |
Official website | Click Here |
Money View Personal Loan App documents
Money view loan statement लेने के लिए आपके पास-
- Identity Proof में पैन कार्ड,आधार कार्ड (PAN Card, Aadhar Card) होना चाहिए।
- Address Proof होना चाहिए।
- इसके साथ आपके पास Bank Statement PDF फाइल फॉर्मेट में होना चाहिए।
यह भी देखे
Education Loan Kaise Milta hai | एजुकेशन लोन कैसे मिलता है
Google Pay Personal Loan App | 2 मिनट में गूगल पे लोन ले, ऐसे करे अप्लाई
HDFC Home Loan Online | एचडीएफसी बैंक से होम लोन कैसे ले
Phonepe loan kaise le | 5 मिनट में ऐसे ले फ़ोन पे से लोन, जाने तरीका
Money View loan app से कितने दिनों तक पर्सनल लोन मिल सकता है?
Money view loan एप एक इंस्टेंट पेपरलेस लोन एप है, जहां से आप 10,000 से लेकर 500000 तक की कोई भी राशि उधार ले सकते हैं। इस राशि को आप 3 महीने से शुरू होकर 5 साल तक की लचीली EMI पुनर्भुगतान योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला में से चुन सकते हैं।
Money view loan interest Rate
Moneyview interest rate वार्षिक ब्याज दरे (EPR) 16 % से 31%* तक भिन्न-भिन्न होती है। यह आपको 3 महीने से शुरू होकर 5 साल तक की लचीली पुनर्भुगतान योजनाओं से EMI पर उपलब्ध हो जाता है।
Money View Loans से पर्सनल लोन लेने पर कितना प्रोसेसिंग चार्ज और लेट फीस होती है?
Money view loan एप से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग चार्ज लोन पर निर्भर करता है यह प्रोसेसिंग चार्ज लोन की राशि का 2% से – 8% तक प्लस (GST) हो सकता है इसके साथ लेट पेमेंट होने पर आपको कुछ पेनल्टी शुल्क भी देना पड़ता है जो ₹600 से 1200 प्रीति बाउंस प्लस (GST) हो सकता है।
उदाहरण के लिए
मान लीजिए कि आपने 24% वार्षिक ब्याज की दर पर ( APR) के साथ
Loan Amount= ₹50000 रुपये,
Time= 12 महीने
प्रसंस्करण शुल्क= (1750 + 315 GST) कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं.
EMI =₹4728 मासिक
वितरित राशि =₹47933 है
कुल ब्याज= ₹6736
Total Loan Payment Amount= 56736 है
Money View loan app download
Money view loan एप आप Google Play Store से directly डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Play Store पर Money View loan type करना है उसके बाद आपको इंस्टॉल पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Money view app पर अपना अकाउंट बना लेना है।
Money view loan eligibility क्या होती है?
Money view loan app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित बाते पूरी करनी होती हैं।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आप एक (Salaried या Self-employed) होनी चाहिए।
- आपके Per month income कम से कम 13 से 15000 हजार रुपया होनी चाहिए।
- आपकी Monthly Income आपके बैंक खाते में आनी चाहिए। आपका Civil Score कम से कम 650 के बीच होना चाहिए। आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 57 साल होनी चाहिए।
Money view online emi payment कैसे करते हैं?
Money view loan एप पर्सनल लोन की EMI Pyment आप directly अपने बैंक खाते, ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य UPI के द्वारा कर सकते हैं। आपको सभी तरह के पेमेंट के विकल्प मिल जाते हैं।
Money view cibil score क्या होता है?
Civil Score का 300 से 900 के बीच का एक नंबर होता है। जो वित्तीय संस्थानों के साथ आपके लेनदेन पर भी निर्भर होता है। ग्राहकों को कोई भी क्रेडिट सुविधा प्रदान करने से पहले सभी बैंक एवं वित्तीय संस्थान उसके क्रेडिट स्कोर को चेक करते है, और यह संतुष्टि करते हैं कि यह ग्राहक ली जाने वाली लोन की राशि को नियमित समय में चुका सकता है या नहीं।
Money view loan customer care number
अगर आप मनी व्यू लोन एप से रिलेटिव किसी भी तरह की कोई कंप्लेन है,या जानकारी चाहते हैं, तो आप उनके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, जो कि यह दिया हुआ है-
Money view loan app कस्टमर Care Number -08045692002
Money view loan App Email: loans@moneyview.in
Money view loan status check
जब आपने Money view loan app के लिए आवेदन कर दिया होता है, तो उसके बाद आपका आवेदन Review में चला जाता है, जिसे आप Money view loan एप्लीकेशन के Status में जाकर चेक कर सकते हैं।
Money view Personal loan minimum salary की रिक्वायरमेंट कितनी होती है?
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आप एक (Salaried या Self-employed) होनी चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 57 साल होनी चाहिए।
- आपके Monthly Income कम से कम 13 से 15000 हजार रुपया होनी चाहिए।
- आपकी महीने की आय आपके बैंक खाते में आनी चाहिए।
- आपका सिविल Score कम से कम 650 के बीच होना चाहिए।
Money View Se Loan क्यों ले?
- यहां से आप अपनी लोन की पत्रता के हिसाब से कुछ ही मिनटों में कस्टम लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने अपनी आवश्यकता और जीवनशैली के अनुसार अपने ऋण की जरूरत का प्रस्ताव रख सकते हैं।
- लोन की प्रक्रिया आवेदन करने से लोन मिलने तक सबकुछ ऑनलाइन एप पर होता है
- पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है
Money view loan apply online
- सबसे पहले आपको Money view loan एप को Google Play Store, या एप्पल स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करना है।
- उसके बाद आपको अपनी Email Id और मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हो जाना है।
- उसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी है, नाम Address etc. डालना है।
- उसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमे अपलोड कर देना है।
- उसके बाद आपको अपने बैंक Details भरनी है।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन को Submit कर देना है।
- उसके बाद आपकी Money view loan top up process एप्लीकेशन Review में चली जाएगी।
- और कुछ समय के बाद सारी प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आपकी एप्लीकेशन Approved कर दी जाएगी। फिर आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना की आप किस तरह से Money view loan से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और आप 10,000 से लेकर 500000 तक की कोई भी राशि Money view credit card से उधार ले सकते हैं।
इस पोस्ट में आपने जाना की Money view Personal loan एप से आप किस तरह से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं? Money view एप से कौन लोन ले सकता है? Money view ऐप से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं?
many view loan एप से लोन लेने पर कितने पर्सेंट ब्याज देना होता है? मनी लोन एप से कितने रुपए तक लोन ले सकते हैं? मनी व्यू एप से कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है? इसके साथ आपने बहुत कुछ आज की पोस्ट में जाना अगर आपको यहां से थोड़ी भी जानकारी मिली हो, तो आप इस पोस्ट को अपनी दोस्त में शेयर करें.
आपने अपना कीमती समय से इस पोस्ट को पढ़ने में दिया इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद-