Mehangai Rahat Camp Portal | महँगाई राहत कैम्प पोर्टल से मिलेगा राजस्थान वालो को लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Mehangai Rahat Camp portal  | अब घर बैठे भी कर सकेंगे महँगाई राहत कैम्प में पंजीकरण, मिलेगा भीड़ से छुटकारा | Mehngaai Rahat Camp  portal launch |  महंगाई राहत कैंप पोर्टल | How to apply  Mehngaai Rahat Camp portal | Mehngaai Rahat Camp In Hindi | महंगाई राहत कैंप राजस्थान पोर्टल | Mehngaai Rahat Camp Rajasthan | mrc.rajasthan.gov.in | Mehngaai Rahat Camp Portal Registration kaise kare | महंगाई राहत कैंप पोर्टल जारी |  MRC Portal Rajasthan |  महंगाई राहत कैंप पोर्टल पंजीकरण कैसे करें | महंगाई राहत कैंप फॉर्म pdf | महंगाई राहत कैंप पोर्टल क्या है | लाभ, पात्रता, डॉक्यूमेंट, लॉगइन, कैंप लिस्ट देखने की जानकारी, mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in

 

Mehangai Rahat Camp portal: हेलो दोस्तों आप सभी का स्वगात है आपकी अपनी वेबसाइट राजस्थान हेल्प में जहाँ आपको  राजस्थान की हर बड़ी अपडेट सबसे पहले आपको दी जाती है। आज का आर्टीकल हमारा राजस्थान में सबसे बड़ी खबर महँगाई राहत पोर्टल को लेकर है। जहां जानेंगे कि आप घर बैठे Mehangai rahat camp portal online apply करके कैसे फायदा ले सकते है।

वही आर्टीकल के अंत मे हम आपको क्विक लिंक भी देंगे जिस से राजस्थान के सभी भाई बंधु आसानी से अपने पास में लगने वाले कैम्प की सम्पूर्ण जानकारी ले सके।

महंगाई राहत कैंप पोर्टल क्या है?

आप सभी भाइयों को बता दु की राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप का ऑनलाइन पोर्टल mrc.rajasthan.gov.in लांच कर दिया गया है. जिससे अब राजस्थान के सभी नागरिक महंगाई राहत कैंप से जुडी सभी जानकारी को महंगाई राहत कैंप पोर्टल की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर राजस्थान सरकार ने महंगाई राहत कैंप में मिलने वाली  योजनाएं, कैंप खोजने, रजिस्ट्रेशन प्रकिर्या, पात्रता, लाभ और अन्य सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है । जिस से आपको घर से निकलते समय किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो।

 

How to apply  Mehngaai Rahat  Camp portal overviews

आर्टिकल का प्रकार राजस्थान सरकारी योजना
आर्टिकल का नाम राजस्‍थान महँगाई राहत कैम्प पोर्टल
कब शुरू होगा 24 अप्रैल, 2023 से
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
कहां आयोजित होगा राजस्थान के विभिन्न जिलों में
ऑफिशल वेबसाइट click here

 

Mehngaai Rahat Camp online apply

 

राजस्थान के सभी भाइयो ओर बहनों को बता दु की सरकार ने Rajasthan Mehangai Rahat camp latest Update जारी की ही जिसमे राजस्थान में ग्राम पंचायत और शहरी पंचायत वाइज कैम्प की लिस्ट जारी की है। जहाँ पर राजस्थान के बहुत से ईमित्र भाइयो को इस कैम्प के लिए चयन किया जायेगा। वो ईमित्र एजेंट आपका महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर देंगे वो भी घर बैठे।

Mehngaai Rahat Camp portal का उद्देश्य

 

आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है| इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जायेंगे| 
प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जायेंगे|

यह भी पढ़े राजस्थान भाइयों

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे

Rajasthan Roadways New Bharti 2023 | राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Mukhyamantri Garnti Card Registration 2023 | मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड कैसे बनाये, फ्री बिजली, पैंशन, राशन किट के लिए जरूरी

mrc.rajasthan.gov.in में शामिल की जाने वाली योजनाएं

  1. गैस सिलेण्डर योजना – रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा
  2. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना– रजिस्ट्रेशन य मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा
    गौरतलब है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क तथा किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क दी गई है
  3. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना – रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट का वितरण
  4. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कचौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिन रोजगार – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
  5. इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना – रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण
  6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व Revised PPO order वितरण-
  7. पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रुपए प्रतिमाह – रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश-
  8. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण
  9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए – रजिस्ट्रेशन एवं नवीन Policy Kit वितरण

Mehngaai Rahat Camp Portal jile wise list 

  • Rajasthan Mehangai Rahat camp portal पर महंगाई राहत कैंप लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://mrc.rajasthan.gov.in पर जाना है.
  • इसके बाद  सभी भाई अपने मोबाइल या pc पर महँगाई राहत कैम्प 2023 के होम पेज पर पहुँच जायेंगे। जो इस प्रकार का होगा

Mehngaai Rahat Camp Portal Registration

  • आपको यहाँ पर महंगाई राहत कैंप लिस्ट देखने के लिए अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत और कालोनी का नाम दर्ज करना है इसके बाद ” ढूंढे के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपकी स्क्रीन पर महंगाई राहत कैंप लिस्ट आ जाएगी. जिसमे आप अपनी ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैंप कब और कौनसी तारीख को कहां पर लगेगा की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

 

Mehangai Rahat Camp Registration kaise kare sso id se

  • सबसे पहले अपनी sso id ओपन करे
  • उसके बाद सिटीजन ऐप्प में mehangai rahat camp 2023 का चयन करें
  • अब mehangai rahat camp 2023 का ऑफिसियल पेज ओपन हो जायेगा।
  • फ़ोटो में दिखाए अनुसार नये नामांकन कर क्लिक करे।
  • अब जिसका पंजीकरण करना है उसका jan aadhar card नंबर दर्ज करें
  • अब आपके जन आधार कार्ड के सभी मेंबर की लिस्ट ओपन होगी उसमे महिला मुखिया का चयन करें।
  • अब आपके सामने दो केटेगरी आ जायेगी ,पहली केटेगरी में सिर्फ आप जन आधार कार्ड से अप्लाई कर सकते है,दूसरी केटेगरी में आपको अलग से दस्तावेज लगने पड़ेगा।

 

  • अब पहली केटेगरी में जिस योजना का लाभ लेना है उसमें नीचे दिए सत्यापित करे पर क्लिक करना है
  • इसी त्तरह दूसरी केटेगरी भी ओपन कर लेनी है
  • इस केटेगरी को ध्यान पूर्वक भरना है
  • सबसे पहले 500 रुपये में गैस सिलिंडर लेने के लिए आपको ऑप्शन दिया होगा उसमे अपनी एजेंसी का चयन करना है, आपकी एजेंसी कौनसी है वो गैस डायरी में लिखा हुआ होगा।
  • अब अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज करके सत्यापित पर क्लिक करें
  • 100 यूनिट फ्री  बिजली लेने के लिए अपना जिला चयन करना है और उसके बाद k number दर्ज करके सत्यपित कर क्लिक करना है।
  • 2000 यूनिट के लिए जिला चयन करना है और k number दर्ज करके सत्यपित कर क्लिक करना है
  • मनरेगा में 125 दिन के रोजगार के लिए अपना जॉब कार्ड नंबर दर्ज करके सत्यपित पर क्लिक करे
  • पशु बीमा योजना के लिए 40000 रुपये के लिए अप्लाई करना है तो इनकम 8 लाख से कम करके कुल पशु कितने है कि संख्या दर्ज करके सत्यपित करे

अब जिस जिस योजना में रजिस्ट्रेशन करना था उसमे चयन करके फाइनल सबमिट पर क्लिक करे। उसके बाद प्रीव्यू दिखाई जायेगा उसमे ओक पर क्लिक करना है।

ओक पर क्लिक करके ही mrc नंबर प्राप्त होंगे यानी आपको महँगाई राहत कैम्प रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेंगे।

Mehangai Rahat Camp portal online Registration form download कैसे करें

  • दोस्तो आपने भी अगर महँगाई राहतकैम्प में ऑनलाइन पंजीकरण कराया है और उसका प्रिंट आउट लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले
  • महँगाई राहत कैम्प के डैशबोर्ड पर जाना है
  • उसके बाद जिस जिस का रजिस्ट्रेशन हुवा है ईमित्र आईडी से उन सभी की लिस्ट ओपन हो जायेगी।
  • यहाँ आपको प्रिंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा ,उस पर क्लिक करके प्रिंट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने mehangai rahat camp registration online करने की सम्पूर्ण प्रोसेस बतायी ,जिस से आप घर बैठे कैम्प में अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Mehngaai Rahat Camp portal Rajasthan importants links

ऑफिसियल website
Join Now
महँगाई राहत कैम्प जिले वाइज लिस्ट
Join Now
WhatsApp Group
Click Here
Telegram Channel
Click Here

 

 

अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment