Maru Pradesh New State | मरूप्रदेश राजस्थान न्यूज | राज्य की मांग ने पकड़ा जोर

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Maru Pradesh | Maru Pradesh New State | new state | rajasthan news | Rajasthan Map | Maru Pradesh demand | New state in india | Parliament special session | MaruPradesh | Rajasthan divided into two states | Maru pradesh news | 

Maru Pradesh: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जनता को चुनावी सौगात देकर अपने पक्ष में करने में लगी है. इस बीच फिर से राजस्थान में मरूप्रदेश (Maru Pardesh) निर्माण की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे में सवाल ये कि क्या राजस्थान के दो टुकड़े Rajasthan divided into two states होंगे. क्या चुनाव से पहले ये मोदी का मास्ट्ररस्ट्रोक होगा.

Rajasthan Maru Pradesh 

राजस्थान में इससे पहले प्रदेश में 19 नए जिलों की घोषणा करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मास्टरस्ट्रोक खेल दिया था. कयास लगाये जा रहे है कि केंद्र सरकार की ओर से विशेष सत्र बुलाया गया है, जिसमें मरूप्रदेश (Maru Pardesh New State) को लेकर चर्चाएं उठ रही है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी ने मरूप्रदेश (Maru Pardesh Demand) की फाइल को दिल्ली मंगवाया है. सोशल मीडिया पर जनता लगातार इस बारे में पोस्ट कर रही है.

Maru Pradesh New State

वहीं अगर यह प्रदेश अस्तित्व में आता है तो यह दुनिया का 9वां गम भूभाग होगा. साथ ही आपको बता दें कि देश का 14.65% खनिज उत्पादन इसी क्षेत्र से होता है. वहीं देश की 27 प्रतिशत तेल और गैस की आपूर्ति भी इसी क्षेत्र से की जाती है. जनसंख्या की बात की जाए तो इस क्षेत्र में 2 करोड़ 85 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जबकि क्षेत्र की साक्षरता दर 63 फ़ीसदी से ज्यादा है. 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर हमारी मंगरु प्रदेश भी ट्रेड करता रहा.

यह भी पढ़े

Free Mobile IGSY Portal Rajasthan | 50 जिलों में फ्री मोबाइल कैंप लिस्ट, यहां से देखे

Jan Aadhaar Family Members Ekyc | परिवार के सभी सदस्यों के लिए जरूरी

MaruPradesh New Update

राजस्थान के 20 जिलों को मिलाकर नए मरूप्रदेश बनाने की घोषणा जल्द होगी

लंबे समय से राजस्थान के पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अलग प्रदेश मरूप्रदेश की मांग उठ रही है। केंद्र सरकार सूत्रों के मुताबिक संसद के विशेष सत्र में नए राज्य निर्माण की अटकलें तेज हो गई हैं। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डाभोल के बुलावे पर प्रधानमंत्री कार्यालय में नए राज्य मरूप्रदेश के लिए शेखावाटी नहर, घग्घर नदी के पानी, माही बेसिन के जल, बॉर्डर पर बढ़ते पलायन को लेकर चर्चा भी की जा चुकी है।

गौरतलब है कि इसे लेकर आंदोलन कर रहे मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयबीर गोदारा ने बताया कि राज्य को लेकर आमजन की ओर से 13 साल में अनेकों बड़े आंदोलन किए गए। वर्ष 2009 में बीकानेर से लेकर जयपुर तक ऊँटों की महायात्रा की गई थी और इस सम्बंध में राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया था। उसके बाद वर्ष 2013 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्ली में ज्ञापन दिया था। फिर वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था। नए प्रदेश की मांग के तहत 23 जनवरी 2023 को श्रीगंगानगर से लेकर जयपुर तक ऊँटो की महायात्रा की गई थी

जिसमें छोटे जिले, छोटे संभाग, बिजली, किसान, भर्ती परीक्षाओं के भ्रष्टाचार सहित अनेकों मुद्दे रखे गए थे। उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिले व नए संभाग सहित अनेकों मांगे पूरी भी की।

मरुसेना के अध्यक्ष जयन्त मूंड ने बताया कि राजस्थान राज्य दुनियां के 110 देशों से बड़ा है। यहां की अरावली पर्वतमाला पूर्वी राजस्थान व पश्चिमी राजस्थान को भौगोलिक, सांस्कृतिक, रहन-सहन, पहनावें, जलवायु, भाषा, विकास व आर्थिक आधार पर विभाजित करती है।

केंद्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक सोमवार को ही दिल्ली के उच्च अधिकारियों ने मरूप्रदेश मुद्दे से सम्बंधित कागजात मंगवाए थे। जिससे संकेत मिले हैं कि नए संसद के सत्र में नए राज्य का निर्माण की घोषणा की जा सकती है। मरूप्रदेश की मांग करने वाले लोगों का कहना है कि मरूप्रदेश बनता है तो नई संसद का विशेष सत्र स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा और विकास के नए आयाम भी खुलेंगे।

 

Rajasthan  Maru Pradesh Map | मरूप्रदेश में शामिल जिले

Maru Pradesh New State

यदि राजस्थान को 2 भागों में बांटा जाता है तो पश्चिमी प्रदेश का नाम मरू प्रदेश रखा जा सकता है. थार के मरूस्थल के इलाके में आने वाले जिले इसमें शामिल हो सकते हैं. 50 जिलों में से 17 से ज्यादा जिले नए प्रदेश में शामिल हो सकते हैं. नए प्रदेश का हिस्सा जालोर, बाड़मेर, सांचोर, फलौदी, बालोतरा, जोधपुर पश्चिम, जोधपुर पूर्व, बीकानेर, जैसलमेर, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, चूरू, सीकर, नीमकाथाना और डीडवाना कुचामन जिले हो सकते हैं.

Maru pradesh news Importants Links

Maru pradesh official Website जल्द ही अगर घोषित हुवा तो 
Join WhatsApp  Join now 
Maru Pradesh Telegram group Join now 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Leave a Comment