NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

Khatu Shyam New Train | खाटू श्याम भक्तों को जल्द मिल सकती है नई ट्रेन की सौगात, रेलवे ने दी मंजूरी

By Rajasthanhelp

Published on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Khatu Shyam New Train | खाटू श्याम धाम नई ट्रेन | खाटूश्यामजी श्याम नगरी नई ट्रेन | रींगस से खाटूश्यामजी नई ट्रेन | khatu shyam news | 

बोले खाटू श्याम बाबा की जय, खाटू वाले धाम की जय

Khatu Shyam New Train: सभी खाटू श्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी ,अब खाटू श्याम नगरी को नई ट्रेन की सौग़ात मिलने वाली है।

अब खाटू वाले धाम के लिए मिलेगी सीधी रेल कनेक्टिविटी जिस से भक्तो को मिलेगा लाभ।

Khatu shyam news hindi

अगर आप खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाते रहते हैं या जाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब भारतीय  रेलवे खाटू श्याम धाम को सीधी रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी मिल गई है ,जिसका काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Khatu Shyam New Train

राजस्थान में  “हर वर्ष 50 से 60 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं खाटूश्यामजी, सभी सांस्कृतिक धरोहर और श्रद्धा के स्थान को जोड़ने की बनाई योजना, खाटूश्यामजी रेलवे के नेटवर्क से जुड़े सके उसकी व्यवस्था की गई है, जल्द सर्वे पूरा कर काम शुरू करेंगे”

अब श्याम प्रेमी सीधे जा सकेंगे खाटू नगरी… भारत सरकार ने रींगस से खाटूश्यामजी नई रेल लाइन की घोषणा।

Khatu Shyam Mela में लाखों में आते है भक्त

खाटूश्याम जी के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों जैसे रेल, रोड तथा पैदल मार्ग से दर्शन के लिए आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां रोजाना करीब 30 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं शुक्रवार, शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या 4 से 5 लाख तक पहुंच जाती है। एकादशी के समय यहां 10 लाख श्रद्धालु आते हैं। वहीं यहां मार्च में जो 15 दिन का मेला लगता है उसमें 30 से 40 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

यह भी पढ़े

Khatu Shyam Mela 2023 | लखी खाटू श्याम जी का मेला तारीख

Mahngai Rahat Camp 2023 | महंगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करके, फ्री बिजली, सस्ता सिलेंडर और बढ़ी हुई पेंशन का लाभ उठायें

Jan Aadhar Card Changed | सभी को मिलेगा फ्री में नया जन आधार कार्ड ,जाने कैसे प्राप्त करें

Ringas to Khatu Shyam Train

Khatu Shyam New Train

रींगस से खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की है। रींगस से खाटूश्यामजी तक 16 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे (FLS) के लिए डीपीआर की तैयारी हेतु 40 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा : अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने दिया बयान।

Ringas Railway station to khatu shyam mandir distance

अभी रींगस से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 17 km है जो जल्द ही नई ट्रेन के जरिये कम हो जायेगी और रास्ता भी सुगम होगा।

अभी ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु रींगस तक रेल से आते हैं। इसके बाद वह विभिन्न साधनों से खाटू तक पहुंचते हैं। रींगस से खाटू तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने नई योजना बनाई है। रींगस से खाटूश्यामजी तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की है। सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को हरी झंडी मिल जाएगी।

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment