NewsEducationSchemeLoanRajasthan NewsBankingEmitraJobs

खाद्य सुरक्षा योजना में बिना फॉर्म भरे नाम कैसे जोड़े | ऐसे ले सुविधा का लाभ

By Rajasthanhelp

Updated on:

अन्य लोगों को शेयर करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

khadya suraksha yojana me name | खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन | Rajasthan Khadya Suraksha Yojana 2023 | NFSA Application Form pdf download | KHADAY SURAKSHA ME NAME KESE JUDWAYE | 
FAMILY ADD RAJASTAHN NFSA | राजस्थान में खाद्य सुरक्षा में नाम जुडवाने की प्रोसेस,खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाए,राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना,खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने की प्रोसेस क्या है

KHADAY SURAKSHA YOJANA ME NAME KESE JUDWAYE: सभी भाइयो का एक बार फिर से स्वगात करता हूं हमारी वेबसाइट Rajasthanhelp.com में , आज हम जिस विषय की बात कर रहे है हु वो बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यों की राजस्थान सरकार ने ऐसी घोषणा की है जिसका लाभ आपको डायरेक्ट मिलेगा।राजस्थान सरकार राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने का कार्य sdm office में दिया है। आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो इसके लिये आप पूरी पोस्ट को पढ़े।

अगर आप emitra agent हो csc वाले हो या आम इंसान ये खबर सभी तक जरूर पहुचाये जिस से गरीब लोगों को वापस इस KHADAY SURAKSHA YOJANA RAJASTHAN का लाभ मिल सके।

अगर आपको भी या आपके आस पास वालो परिवार जनों का राशनकार्ड में नाम है और आप भी khadya suraksha yojana में नाम जुड़वाना चाहते है ओर किसी कारणवश आप khayda सुरक्षा का फार्म भरने से वंचित रह गए हो तो आप जान लीजिए कि आपके पास एक ओर मौका है जिस से आप बिना फॉर्म भरे इस योजना से जुड़ सकते हों

RAJASTHAN NFSA FAMILY ADD PROCESS 2023

दोस्तों राजस्थान में पिछले साल से खाद्य सुरक्षा योजना में नये नाम जुडवाने का पोर्टल खोला था जिसके लिये आमजन इंतजार कर रहे थे ओर इसमे काफी नये नाम भी जोड़े गए । अब उन्हें राशन मार्च से मिलना शुरू हो जायेगा।

दोस्तों वापस एक बार राजस्थान सरकार ने 10 फरवरी को rajasthan budget पेश किया और  खाद्य सुरक्षा में पुराने और नए राशनकार्ड धारकों को एक ओर सौगात दी। ये क्या है और इसका लाभ कैसे मिलेगा लिंक पर पूरी जानकारी ले सकते है।

Annapurna Food Packet Yojana 2023 | मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

 

KHADAY SURAKSHA ME NAME KESE JUDWAYE

अगर आप भी राजस्थान राज्य के निवासी है,ओर आपका राशन कार्ड भी बना हुआ है। और आपको Rajasthan Khadya Suraksha Yojana के तहत खाद्य सामग्री जैसे गेंहू व चावल नहीं मिल रहे है।
तो आप भी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जुड़वाकर उचित मूल्य मे खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुडवाने के लिये आवश्यक शर्ते

khadya suraksha yojana me Name

अगर आप अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जुडवाना चाहते हो तो आपको निम्न श्रेणी में किसी एक में होना आवश्यक है अथार्त इन श्रेणी के लोग अपना नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाँ सकते है

RAJASTHAN NFSA

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना मे कौनसे परिवार लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे

  • राजस्थान के निवासी कोई भी व्यक्ति करदाता है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • 1 लाख रुपये से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाला व्यक्ति।
  • जिस व्यक्ति के परिवार मे चार पहिया का वाहन है।
  • सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति।
  • जिनके पास 200 वर्ग फिट या इससे ज्यादा जमीन मे पक्का मकान बना हुआ है।
  • ऐसा कोई व्यक्ति जो कोरपोरेट कंपनी मे कार्य कर रहा है। उसका परिवार पात्र नहीं होगा।
  • ऐसा कोई कृषक जिसके पास सीमांत कृषक के लिए जो भूमि निर्धारित की गई है। उससे अधिक जमीन है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा मे आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड( सभी फैमिली मेंबर)
  • जन आधार कार्ड
  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आय प्रमाण पत्र
  • जिस केटेगरी से फॉर्म भरना चाहते हो उसका प्रमाणपत्र
  • SDM को एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी और उसमे जानकारी देनी होगी कि आप फॉर्म उस टाइम क्यों नही भर सके।
  • साथ मे ये भी ये भी बताना होगा कि आप वास्तव में खाद्य सुरक्षा में रासन पाने के हकदार है।

Rajasthan Khadya Suraksha Yojana Me Naam Kaise Jode Bina form bhare

दोस्तो अब आते है हम मैन मुद्दे पर की खाद्य सुरक्षा योजना में बिना फॉर्म भरे नाम कैसे जोड़े , इसके लिए सबसे पहले सरकार ने क्या कहा जान लेते है।

सरकार ने कहा है कि अगर कोई भी किसी कारण वश फॉर्म नही भरा है और वो इस योजना के लिए पात्र है तो उसे सरकार एक ओर मौका दे रही है उसे अपने नजदीक sdm आफिस में जाकर इसके बारे में बोलना होगा कि हमे खाद्य सुरक्षा में जुड़ना है और वो जो करने का बोले वैसे वैसे आपको करना होगा। 

जरूरी सूचना: दोस्तों इसमे हमने खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कैसे बिना फॉर्म भरे उसकी पूरी प्रोसेस आपको बता दी है फिर भी आपको कोई भी सवाल है आप कमेंट करके पूछ सकते है।

धन्यवाद लास्ट तक पढ़ने के लिए आप सभी का

FAQ FOR NFSA RAJASTHAN

खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम कब जुड़ेंगे ?

खाद्य सुरक्षा योजना मे नाम sdm के जरिये चालू है।

खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़वाने के लिए कौन-कौनसे डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होती है ?

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो।
  • आय प्रमाण पत्र
  • एप्लीकेशन फॉर्म

खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे देखे ?

खाद्य सुरक्षा मे नाम देखने के लिए आपको खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके विस्तार से जान सकते है

भाइयों आशा करता हु की आपको हमारे द्वारा लिखी हुवी पोस्ट पसंद आयेगी ओर आप इस पोस्ट को अन्य लोगो को भी शेयर करेंगे 

 

 

 


अन्य लोगों को शेयर करे

Related Post

Leave a Comment