Kesariya Mahapanchayat | केसरिया महापंचायत | जयपुर में केसरिया महापंचायत 2 अप्रैल को | श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के नेतृत्व में जयपुर में केसरीया महापंचायत का आयोजन | 2 अप्रैल जयपुर चलो |
Kesariya Mahapanchayat: राजपूत क्षत्रिय युवक संघ में राजपूतों का बड़ा समागम होने जा रहा है । 2 अप्रैल 2023 को होने वाले केसरिया महापंचायत को लेकर गावो ओर शहर में संदेश यात्रा निकाली जा रही है ,ओर ज्यादा से ज्यादा राजपूत समाज को अ अप्रैल को जयपुर केसरीया महापंचायत में हिस्सा लेने का आग्रह किया जा रहा है। जगह-जगह बैनर ओर पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है ।
केसरिया महापंचायत क्या है?
केसरिया महापंचायत, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा रखी जाने वाली ऐसी महापंचायत सभा है जहाँ राजपूत समाज के लोगों का समागम होगा । और राजस्थान के क्षत्रिय समाज के लोगों की जायज मांग का मुदा उठाया जायेगा। सभी राजपूतों को एकजुट करने का संदेश दिया जायेगा।
जयपुर में केसरिया महापंचायत को लेकर तैयारियां
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर मेवाड़ की 2 अप्रैल को जयपुर में आयोजित होने जा रहीं भव्य क्षत्रिय केसरिया महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए पुर्व रूपरेखा ओर ज़िम्मेदारी निर्वहन और अधिक से अधिक संख्या में करणी सैनिक और क्षत्रिय समाज को जयपुर चलने के लिए बैठक का आयोजन जगह जगह किया जा रहा है।
केसरिया महापंचायत का प्रचार प्रसार पीले चावल ओर हर गांव स्तर पर बैठक सम्पन्न कर जयपुर चलने के लिए आहवान करने को कहा गया, ओर करणी सेना को मजबूती प्रदान करने का अनुरोध किया गया, ओर हर करणी सैनिक को 36 कोम कोई समस्या लेकर आएं तो उसका समाधान करने के लिए तैयार रहने को कहा गया, करणी सेना और क्षत्रिय समाज का धर्म है अन्याय के खिलाफ लड़ना और न्याय दिलाना,2 अप्रैल को सिर पर केसरिया साफा पहनकर विधाधर नगर मैदान जयपुर में सुबह 10 बजे सभी को पहुंचने का आहवान किया गया
यह भी पढ़े
RAJSSP Mobile App 2023 | राजस्थान पेंशन वेरफिकेशन मोबाइल से कैसे करे जाने
Rajasthan Diwas 2023 Shayari ,Wishes Whatapps Status | राजस्थान दिवस शुभकामना बधाई सन्देश
Rajasthan Marriage New Rule | शादी करने पर सरकार दे रही है 10 लाख रुपए जाने
Kesariya Mahapanchayat | केसरिया महापंचायत का आयोजन कहाँ होगा?
केसरिया महापंचायत का आयोजन जयपुर विधाधर नगर मैदान में 2 अप्रैल को आयोजित होगा।
केसरिया महापंचायत में रखी जाने वाली मांगे
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से क्षत्रिय बोर्ड का गठन : जिसमे क्षत्रिय समाज के आर्थिक रूप से कमजोर भाई और बहनों को मदद मिल सके।
- EWS की विसंगतियों को दूर करना
- EWS आरक्षण में 14 जातीय शामिल है जिसकी लिमिट 10 से बढ़ा कर 30 करने की मांग
- 21 सूत्रीय मांग पत्र बनाये है जिन्हें केसरिया महापंचायत जयपुर में समक्ष रखा जायेगा।
- गरीब लोगों के लिए अलग बोर्ड का गठन