जोधपुर रेल मंडल में निकली टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती , 10वी पास युवा करे अपने घर के पास जॉब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जोधपुर रेल मंडल भर्ती | Jodhpur Rail Mandal। Bharti | जोधपुर टिकट एजेंट भर्ती | Jodhpur Division Ticket Agent Recuirment | जोधपुर रेल डिविजन के 31 रेलवे स्टेशन पर अब टिकट काटने वाले बुकिंग क्लर्क की भर्ती | उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-West Railways) के जोधपुर (Jodhpur) मंडल | Jodhpur railway vacancy 2023 | Jodhpur Railway Station Recruitment 2023

जोधपुर रेल मंडल भर्ती टिकट बुकिंग एजेंट : हेलो राजास्थान के मेरे प्यारे भाइयो ओर बहनों आप सभी के लिए बहुत ही खुसि की बात है। जोधपुर मंडल के द्वारा 31 स्टेशन पर टिकट काटने वालो की भर्ती करने वाला है जहाँ आप अगर 10 वी पास है तो आपके नज़दीक स्टेशन पर टिकट काटने का काम मिल सकता है।

अगर आप भी Jodhpur Rail Mandal Ticket Agent बनाना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें जिस से आप सभी भाइयो को घर बैठे रोजगार मिल सके।

Jodhpur Railway Station Recruitment 2023

रेलवे ने 10वीं पास युवाओं को रोजगार (Employment) उपलब्ध कराने की पहल करने जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-West Railways) के जोधपुर (Jodhpur) मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 10वीं पास युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की रेलवे की पहल के तहत जोधपुर मंडल के 31 चयनित रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंटों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है. चयनित एजेंटों को रेलवे स्टेशनों पर कमीशन बेस पर अनारक्षित टिकट काटने का अधिकार दिया जाएगा जिससे न सिर्फ उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि यात्रियों को भीड़भाड़ से निजात मिलेगी.

अभ्यर्थियों का कार्यकाल तीन वर्ष

आप सभी की जानकारी के लिये बता दु कि ये भर्ती में शामिल होने अभ्यर्थियों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। अगर आप अच्छे अपना कार्य करते है तो आपका काम का समय और बढ़ा दिया जायेगा।

स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंटों का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें शर्तों के अनुसार समय से पहले हटाया भी जा सकता है और काम संतोषजनक रहने पर सभी वांछित प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए चयन किया जा सकता है.

यह भी पढ़े

Rajasthan Jodhpur Mega Job Fair 2023 | जोधपुर मेगा जॉब फेयर में बिना परीक्षा सीधी भर्ती,ऐसे करे आवेदन

Rajasthan Free Mobile Village Wise List 2023 | फ्री मोबाइल योजना की गाँव वाइज लिस्ट जारी, लिस्ट में अपना नाम देखे

Rajiv Gandhi Gramin Olympic Khel Registration 2023 | राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करे आवेदन

Rajasthan New Districts Border | राजस्थान नये जिलों की सीमा हुवी जारी, आपका गाव या तहसील किस जिले में होगा यहाँ देखे

North-West Railways Jodhpur के इन स्टेशन पर होगी भर्ती

बलवाड़ा,भीमपुरा,बिशनगढ़,बनाड़,बेसरोली, धुंधाड़ा,गुढा,जालसू,जेनाल, खाटू,मारवाड़ कोरी,किरोदा,खेड़ी सालवा, खारिया खंगार,लेदरमेर, मंडोर,मारवाड़ मूंडवा,नया खारड़िया,राखी,सालावास,तिंवरी, तालछापर, पलाना, सूरपुरा, गच्छीपुरा,जागनाथजी, खेडुली, मारवाड़ लोहावट,देशनोक,पोकरण और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन के लिए भर्तियां निकाली गई हैं.

जोधपुर रेल मंडल टिकट एजेंट में आवेदन करने का समय

इन पदों के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र 25 मई की दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी उसी दिन दे दी जाएगी. आवेदन-पत्र और अन्य जानकारी के लिए जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है या फिर भारतीय रेल की वेबसाइट पर लॉग ऑन किया जा सकता है.।

 

इन एजेंटों की नियुक्ति से स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टरों पर टिकट बिक्री का भार खासा कम होगा. इसके अलावा ट्रेनों के संचालन में उन्हें आसानी होगी. अभी इनको अधिकांश स्टेशनों पर दोनों काम संभालने होते हैं.

How To Apply Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Bharti 2023 | 

आप सभी भाई परेसान हो रहे है कि आवेदन कैसे करे । तो हम आपको सबसे पहले बता दे कि इसका फॉर्म offline भरा जायेगा। और आप गूगल पर फॉर्म ऑनलाइन भरने के चक्कर मे जॉब से छूट जावोगे।

इसलिए सभी भाई अपने सभी दस्तावेज लेकर जोधपुर स्टेशन पर पहुचे ओर वहा बैठे अधिकारी से बात करके क्या प्रोसेस से इसकी पूरी जानकारी लेकर फॉर्म भर दे। आप सभी को बता दु की 25 मई 2023 को अपराह्न 3:00 बजे तक स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट पदों के लिए निर्धारित आवेदन पत्र स्वीकार कर किसे चयनित किया गया है, इसकी जानकारी उसी दिन दे दी जाएगी। आवेदन पत्र से संबदित अधिक जानकारी के लिए जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्यिक विभाग की वेबसाइट पर जाए। Jodhpur Railway Station Ticket Booking Agent Bharti 2023

Jodhpur Railway Station Recruitment 2023 Importants links

Apply Online Click Here
Official Notification Download
Join WhatsApp Click Here
Join Telegram Click Here

 

धन्यवाद

Note: अन्य कोई इस भर्ती से रिलेटेड उपडेट आयेगी सबसे पहले आपको बता दिया जायेगा।

 

अन्य लोगों को शेयर करे

5 thoughts on “जोधपुर रेल मंडल में निकली टिकट बुकिंग एजेंट की भर्ती , 10वी पास युवा करे अपने घर के पास जॉब”

Leave a Comment